Blogspot Ke Ye Limits Jo Blogger Users Ko Janna Jaruri Hai

Blogger (Blogspot) के बारे में आप सभी को पता होगा कि यह WordPress के बाद दूसरा सबसे ज्यादा popular blogging platform है. यह Google का एक service और बिल्कुल free हैं. However, ये सब आपको बताने की जरूरत नही है. यदि आप Blogger में अपना ब्लॉग बनाना चाहते हो या बना लिए हो तो यह post आपके लिए बहुत helpful होगी। हम इस post में Blogger Limitations के बारे में बताने वाले हैं।

Blogger Limits that every blogger user should know
मेने Blogging की शुरुआत Blogspot से ही कि थी. इसलिए यह मेरे लिए बहुत special है और में इसे कभी भूल भी नही सकता है. जब मैने Blogger में ब्लॉग बनाया था तो अपने से post लिख कर publish भी किया था. परंतु उससे पहले जब other platform में ब्लॉग बनाया था तो only passion के लिए था और उसमे सिर्फ pictures upload करते थे।

यही कुछ year पहले की बात है, लगभग सभी hindi/hinglish blogs इसी platform में था लेकिन ज्यादा features के लिए लोग अभी wordpress को select करते हैं. मेरी नज़र में Blogspot, wordpress से कई ज्यादा बेहतर है. क्योंकि wordpress पैसे बहुत invest करने पड़ते हैं और लगातार issues का सामना भी करना पड़ता है. Blogger free में हर कुछ देती है. हमें सिर्फ domain और designing के लिए थोड़ा बहुत invest करने पड़ते हैं. सबसे बड़ी बात इसमे errors का सामना नही करना पड़ता है।

अगर आप Blogging start करना चाहते हैं तो मेरे suggestion से आपको blogger से start करना चाहिए और बाद में हो सके तो migration कर लेना. आज आपको ये भी बता देता हूँ कि मैने इस ब्लॉग को direct hosting लेकर wordpress पर बनाया था. इससे मुझे 1 year का hosting charge अपने pocket से देना पड़ा और उसके बाद income हो पाई. अगर में blogger से शुरुआत करके कुछ post लिख लेता तो income करने के बाद wordpress पर transfer कर लेता।

See also  New WordPress User Se Puchhe Gaye 10 Popular Question [FAQ]

Blogger एक free platform है, ये सभी को पता है. इसलिए इसके कुछ Limits बनाये गए हैं. अगर आपको हर चीज unlimited चाहते हैं यानी no limit तो कोई other platform (जैसे WordPress) देख सकते हो. However, आपको Blogger के limitation पसंद आये तो आपके लिए blogger बढ़िया platform है।

अगर आप Blogger या Blogspot पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके Limits को जान लेना चाहिए. ताकि आप अच्छे से decide करके अच्छे platform को choose कर सकते हो. आपको जो जो चाहिए, यदि वो blogger में आपको नही मिल पाए तो ब्लॉग बनाने का क्या फायदा! इसीलिए सबसे पहले इसके Limitation जान लीजिए।

What are the Limits of Google Blogger?

1. Limit of Blogger Account ―

  1. Blogger Account के owner की age कम से कम 13 year होनी चाहिए।
  2. आप एक Blogger या Google Account से ज्यादा से ज्यादा 100 Blogs ही बना सकते हो।
  3. एक Blogspot में maximum 100 Authors ही add कर सकते हो।
  4. एक Account से maximum 300 blogs को follow कर सकते हो।
  5. Blogger 100 custom domain use करने के लिए प्रत्येक account में allow करता है।

2. Limit about Blogger Information ―

  1. Blogspot ब्लॉग के Title में maximum 90 characters use कर सकते हो।
  2. ब्लॉग के Description की max length 500 character है।
  3. Blogspot subdomain (example.blogspot.com) का maximum length 37 character है।
  4. “About Me” Page का maximum length 1200 characters का है।
  5. ‛Interests & Favorite’ page की max length 2000 characters है।

3. Limit of Blogger Contents ―

  1. Blogspot में Blog posts की संख्या unlimited है।
  2. Blog static pages की maximum संख्या 10/ 1 blog है।
  3. Blogspot में maximum Labels की संख्या 5000 है।
  4. Labels में max 200 character ही use कर सकते हो।
  5. Bloggers में Blog post Title की max length 39 characters है।
  6. Comments की संख्या unlimited है।
    Image की maximum चौड़ाई (width) 1600px होनी चाहिये।
  7.  Blogspot में आपको max strorage 15GB मिलेंगे।
  8. Blogspot ब्लॉग में Unlimited Pageviews, Unlimited Bandwidth मिलेंगे। 
  9. अपने ब्लॉग में Daily 1000 posts ही publish कर सकते हो.
    एक दिन में 50 post update होने के बाद आगे से post publish करने के लिए captcha verify करना होगा।
  10. ब्लॉग Homepage या Single post की size maximum 1 MB होनी चाहिए. इससे ज्यादा होगा तो Error 006 आएगा।
See also  Kisi Bhi Blogger ya Wordpress Blog Ka Theme/Template Kaise Check Kare

ये सभी Limits हैं जो blogger में ब्लॉग बनाने से पहले जानना बहुत जरूरी है. ये Google द्वारा बनाया गया limits है. इसलिए इन्हें bypass करने का कोई सवाल ही नही होता है. अगर आपको इन सभी limits से कोई दिक्कत नही है तो आपके लिए Blogger perfect है।


उम्मीद करता हूँ आपको यह post पसंद आया होगा और अपने इस post को पढ़ कर enjoy भी किया होगा. अगर कोई सवाल आपके मन मे आया हो तो तुरंत नीचे comment कीजिए. इस post social media में share जरूर करें।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×