YouTube Par Video Upload Kaise Kare [Beginner Guide]

क्या आप भी YouTube पर video Upload कर पैसे कमाना चाहते हो?? अगर really आप YouTube में video upload करना चाहते हो तो यह post आपके लिए ही है. वैसे तो Youtube में video upload करना कोई कठिन नहीं है लेकिन बहुत से beginner को इसके बारे में जानकरी नहीं है तो इसीलिए में यह post ख़ास कर नए Online users के लिए ही लिखे हैं।

Youtube me video kaise upload kare How to upload Video in Youtube

अभी YouTube दुनिया भर में एक मशहूर website है और यह दुनिया भर के लोगो को entertain कर रहा है. इसमें लाखों लोग video देखते है. इसमें आप Serials, Movies, Songs, Video Tutorials देख सकते हो. अगर आप कुछ सीखना चाहते हो। जैसे की अगर आप HTML सीखना चाहते हो तो आप YouTube में इसके बारे में Tutorial video देख कर आसानी से सीख सकते हो। बहुत से लोग programming tutorial video को ही देख कर सीख लेते हैं।

अभी लोग YouTube से जुड़ रहे है और इसकी मदद से लोग लाखो रुपया हर दिन कमा रहे हैं. इसमें पैसे कमाना भी ज्यादा कठिन नहीं है. अगर आप एक अच्छा video बना कर YouTube में Upload करते हो तो आप एक दिन में 50$ से ज्यादा ही कमा सकते हो। YouTube पैसे कमाने के लिए guaranteed way है लेकिन आपका Video 100% original होना चाहिए.

आपको ये तो ही होगा की Blogging और YouTube दोनों Online पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है. Blogging करने के लिए आपको अपना Blog बनाना होगा और अगर आप एक professional blog बनाना चाहोगे तो इसमें आपको कुछ पैसे invest भी करने होंगे और आपको जम कर मेहनत करना होगा तभी आप Blogging में सफल हो पाओगे।
अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते हो तो आपको इसमें पैसे खर्च नहीं करने होंगे. इसमें आपको सिर्फ video अपने से बनाना होगा और उस video को YouTube पर Upload करना होगा. Video में Ads दिखाने के लिए आपको Monetization enable करना होगा और Adsense से connect करना होगा।

See also  YouTube Video Ko Blog Post Me Kaise Add (embed) Kare

In this post, में आपको YouTube में video upload करने के बारे में बताऊंगा. इसके बारे में New YouTuber को जानना बहुत जरुरी है. मेने इस Blog में YouTube से related बहुत से post लिखे हैं. आप चाहो तो YouTube की ज्यादा जानकारी के लिए हमारे YouTube से Related post पढ़ सकते हो। निचे में आपको YouTube में video Upload करने के बारे में बता रहा हूँ और में आपको एक जरुरी बात भी बताना चाहूँगा की YouTube में Login करने के लिए आपको Gmail Account से Login करना होगा।

YouTube में Video कैसे Upload करते हैं??

Step 1: सबसे पहले Youtube की website में जाकर Gmail Account से Login करें.

  1. अब right side के ऊपर में इस icon पर Click करें.

Step 2:

  1. अपने Computer या Mobile से Video Upload करना चाहते हो तो यहाँ Click करें.
  2. अगर आपका video Google photos में है तो आप इसमें Click करके direct Youtube में डाल सकते हो.
  3. अगर आप Video direct WebCam में record करना चाहते हो तो यहाँ Click करें.
  4. अगर आप images का video यानि slidshow बनाना चाहते हो तो इस पर Click करके बना सकते हो।
  5. इसमें Click करके आप पहले से upload किया हुआ video को Edit कर सकते हो।

Step 3: Computer या Google+ से video upload होने के बाद अब कुछ sittings करने होंगे।।

  1. Video का Title लिखें.
  2. यहाँ Description लिखना है यानि video के बारे में 150 word में लिखें.
  3. यहाँ पर Video tag यानि जिस topic में आपका video है उसको लिखें.
  4. जब video uploading complete हो जायेगा तो यहाँ पर 3 image show होंगे. ये thumbnail होंगे आप चाहो तो यहाँ से select कर सकते हो नहीं तो custom thumbnail पर click करके upload करें।
  5. यहाँ पर आपको ये select करना होगा की आपका video कौन देख सकता है. अगर आप पूरी दुनिया को video दिखने की अनुमति देना चाहते हो तो Public select करो.
  6. यहाँ से video को social media पर share कर सकते हो।
  7. यहाँ से आप Playlist बना कर video को playlist में add कर सकते हो।
  8. अब Uploading Complete होने के बाद Publish कर दें।
See also  Godaddy se Domain Kaise Kharide [Step by Step]

I hope आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी. अगर आपको इस post से सम्बंधित कोई प्रश्न पूछना है तो comment करें. अगर आपको post अच्छा लगे तो share जरूर करें.

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×