Mockup Image Kya Hai Aur Mockup Image Banane Ke Liye 5 Websites

आपने Mockup image के बारे में सुना होगा. हम इस post में आपको Mockup image बनाने के बारे में ही बता रहे हैं. यदि आप ये भी नही जानते हो की mockup image क्या होता है तो आप इस post को ध्यान से पढ़ें हम इसके बारे में भी बताएँगे. इसके साथ ही हम आपको कुछ websites के बारे में बताएँगे, जहाँ पर आप अपने ब्लॉग या किसी के लिए free mockup image बना सकते हो।

Mockup image kya hai aur mockup image banane ke liye 5 free websites
हमारे ब्लॉग को ज्यादा attractive बनाने में images का बहुत important role होते हैं. अगर आप अपने ब्लॉग को बहुत अच्छे से design किये हो लेकिन उसमे image use नही करते हो तो उसका design अधूरा ही रहेगा. सभी लोग अपने ब्लॉग या वेबसाइट में image को उपयोग करते है. इसका उपयोग करने से हमारे post का look different हो जाता है और post में image का use करना SEO के लिए बहुत अच्छा होता है और सबसे बड़ी बात तो जब हम post में image screenshot share करते हैं तो इससे हमारे visitors को जल्दी समझ में आ जाती है.

सभी कोई चाहता है की वो अपने ब्लॉग के लिए बढ़िया से बढ़िया इमेज तैयार करें और उसे अपने site में share करें. अगर आप भी अपने ब्लॉग के लिए अच्छे से अच्छे image बनाने की कोशिश करते हो तो यह post आपके लिए ही है. इस post में हम आपको mockup image बनाने के बारे में बता रहे हैं. जिससे आप अपने ब्लॉग की look को different devices में देख सकते हो. हम आपको निचे में इसके बारे में बता रहे हैं।

See also  My First Blogging Income Report : Get 100% Motivation from It

Mockup image क्या होती है?

Mockup image एक तरह का frame होता है यानि की यह mobile, computer, laptop, iPhone, iPad, Tablets का frame होता है. जिसमे हम अपने image या website URL के द्वारा उसका screenshot Add कर सकते हैं. जब हम किसी mockup website में visit करेंगे तो वहां पर हमें कोई device select करना होगा, जिसमे हम कोई photo या website को दिखा सकें। अगर आप अभी भी नही समझे तो निचे दिए गए mockup image को देखिये की हम अपने ब्लॉग को किसी Laptop में दिखाए हैं. इसी तरह आप भी अपने ब्लॉग को Mobile, tablet, computer, laptop etc. में दिखा सकते हो. इसे ही mockup image कहते हैं।

Mockup image Wallpaper बनाने के लिए 5 free Websites:

अब हम आपको निचे कुछ websites के बारे में बता रहे हैं, जहाँ पर अपने Website, App या किसी photo के लिए Mockup image बना सकते हो. निचे बताये गए किसी भी website में आप आसानी से अपना mockup image बना सकते हो. हम आपको mockup websites के बारे में details में बता रहे हैं।

MagicMockups:


Mockup image बनाने के लिए यह एक बहुत ही बढ़िया website है. इस website में आप free में digital mockup image बना सकते हो. इस website में mobile, iPhone, iPad, desktop, laptop, tablet और भी बहुत से categories के mockups मिलेंगे. अगर आपको अपने ब्लॉग के लिए mockup image बनाना है तो आसानी से बना सकते हो. इसमें बस आपको अपने website का URL एंटर करना होगा और उसके बाद अपने आप वहां आपके site का screenshot add हो जायेगा या अगर आपको अपने photo के लिए mockup image बनाना है तो आप custom photo upload करके भी mockup image बना सकते हो।

See also  Broken Link Kya Hai?? Broken Link Check karne ke Liye 5 Tools

PLACEIT – THOUSANDS OF FREE MOCKUPS & DEMO VIDEOS:


Placeit आपके design को mockup में बदलने के लिए allow करता है. यह एक free website है, जहाँ पर आप iPhone, iPad, desktop, laptop, tablet etc. का mockup बना सकते हो. इसमें भी दो options ये है की आप अपने custom image का mockup बना सकते हो और किसी website का URL से उस website screenshot का mockup बना सकते हो. यहाँ पर आप mockup image बनाने के बाद बहुत सारे sizes में download कर सकते हो. मेने भी इस website में अपने ब्लॉग के लिए mockup image बनाया है, आप ऊपर देख सकते हो. इसी तरह यहाँ पर बहुत से category और style के mockups को create कर सकते हो।

MOCKERIE:


Mockerie एक बहुत अच्छा website है, जहाँ पर आप free में mockup image बना सकते हो. यहाँ पर आप animation, gif mockup images बना सकते हो. इस website में बहुत सारे frames के collection हैं. इस website में अगर आप mockup image बनाना चाहते हो तो सबसे पहले इसकी site में visit करके Sign Up करके login कर लीजिए और आप यहाँ पर अपना mockup frame select करके उसमे अपना custom image का URL से mockup create करे.

Dunnnk:


फ्री में mockup image बनाने के लिए यह एक बहुत अच्छा website है. आप इस website के द्वारा अपने custom image से digital mockup create कर सकते हो. इस website में बहुत सारे mockup frames हैं. आप अपने हिसाब से search करके mockup बना सकते हो. यहाँ पर आपको Android, iPhone, iPad, desktop, laptop, t-shirt, tablet, Apple watch, Apple devices, wall computer, famous peoples के mockup frame मिल जायेगा. जिसको आप free में use करके बहुत अच्छा mockup image बना सकते हो।

See also  Business Ko Free Me Online Promote Karne Ke 10 Tarike

PicApp:


जिस तरह मेने ऊपर में आपको कुछ websites के बारे में बताया जहाँ पर बहुत सारे futures हैं, mockup image बनाने के लिए. अगर हम Picapp की बात करें तो यह भी बहुत अच्छा website है और इसमें आप free में अपने custom image से mockup बना सकते हो. बाकि सारे websites के मुकाबले में इसमें थोड़ा कम futures हैं लेकिन free में यहाँ पर आपको इतने अच्छे futures मिल रहे हैं तो बहुत ही अच्छा है. यहाँ पर भी digital mockup frames का बहुत बड़ा collection हैं. अगर आपको अपने website के लिए mockup बनाना है तो सबसे पहले अपने website में visit करके screenshot capture कर लीजिए और इस website में visit करके frame select करें और अपने site का screenshot upload करें. आप अपने mockup को download भी कर सकते हो।


उम्मीद करता हूँ की ऊपर बताये गए websites आपको पसंद आये होंगे और अपने इन websites में अपने site या photo का mockup create कर लिए होंगे. अगर आपको इस post से सम्बन्धित कोई भी सवाल पूछना है तो comment करें. इस post को social media में ज्यादा से ज्यादा share करें।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×