WordPress Par 20 Types Ke Websites Bana Sakte Hai

Hello Friends, आज हम बात करने वाले हैं कि WordPress में किस किस types के websites बना सकते हैं? अगर आप एक wordpress user हो तो यह post आपके लिए बहुत important होगी. इसको शुरू से आखिर तक ध्यान से पढ़िए और जानिए की हम wordpress के द्वारा किस किस तरह के websites बना सकते हैं?

website types can build with WordPress

WordPress एक open source web software है, जो बिल्कुल free service provide करती है. इसमें बहुत सारे अच्छे features हैं, जिससे users इसे आसानी से use कर पाता है और अपने ब्लॉग को manage कर पाता है. इसको use करने के लिए हमें hosting और domain पैसे देकर खरीदना पड़ता है।

ज्यादातर serious blogger अपना ब्लॉग wordpress पर ही बनाते हैं. क्योंकि wordpress में हमें full control मिल जाती है. जिससे कि हम अपने site को अलग अलग method से design कर सकते हैं. इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप बिना coding किये भी site को customize और design कर सकते हो।

अगर आप भी अपना website या ब्लॉग बनाना चाहते हो तो wordpress आपके लिए सबसे अच्छा option है. इसमें आप बहुत तरह के websites बना सकते हो. In fact, हम इस post में आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं. चलिए हम आपको नीचे इसके बारे में details में बताएंगे।

WordPress के द्वारा किस किस तरह के website बना सकते हैं?

1. Blog or Personal Website:

कुछ लोग जानते भी होंगे कि wordpress को एक simple blogging platform के रूप में start किया गया था और फिर बाद में यह एक powerful CMS में involve हो गया. यानी wordpress के शुरुआती दिनों में इसमे बहुत कम features और options थे और इसे ज्यादातर लोग blog बनाने के लिए ही use किया करते थे।

यदि आप personal website या ब्लॉग बनाना चाहते हो तो wordpress आपके लिए perfect solution है. इसमें लगभग हर वो feature है, जिससे आप अपने ब्लॉग को आसानी से manage कर सकते हो. अगर आपको extra function चाहिए तो plugin का use भी कर सकते हो।

2. Business Websites:

Professional looking business website बनाने के लिए wordpress सबसे अच्छा तरीका है. अगर आपका कोई offline business है और आप इसे online करके पूरे world wide में spread करना चाहते हो तो आप business website बना सकते हो. इससे आप अपने business को online आसानी से manage कर पाओगे।

कुछ famous brands जैसे CNN, Forbes, Reuters, Sony, Samsung और भी कई brands अपने business website के लिए wordpress ही use करता है. ऐसे में आप चाहो तो आसानी से wordpress के द्वारा अपना business website बना सकते हो।

3. Social Networking Websites Like Facebook:

Social networking के बारे में आप सभी जानते ही होंगे. अभी कुछ popular social , websites जैसे facebook, twitter, Google plus आदि सभी को करोड़ों लोग use करते हैं. ऐसे में आप भी social networking website बनाना चाहते होंगे?

अगर आप एक बहुत बड़ा social networking site बनाना चाहते हो तो इसके लिए आपको knowledge और resources की जरूरत पड़ेगी. यदि आप एक small social networking site बनाना चाहते हो तो wordpress इसमे आपकी help कर सकता है. इसमे बहुत सारे tools और features है, जिसके द्वारा आप आसानी से social site बना सकेंगे।

See also  Hosting cPanel Password Ko Change/Reset Kaise Kare

BuddyPress एक बहुत popular plugin है जो आपके site को social network बना सकता है. इसमें बहुत सारे options available है जो आपके site को एक बहुत अच्छा social networking website बना सकता है. इसके अलावा भी बहुत सारे plugins और themes है जो आपके site को social network बना सकता है।

4. Online Discussion Forums:

Online Discussion Forums कोई नई चीज नही है बल्कि पहले से बहुत सारे CMS available है,जिससे आप अपना forum बना सकते हो. उनमे से कुछ free और कुछ paid tools है. अगर आप forum के लिए paid CMS use करते हो तो उसमें आपको प्रयाप्त features मिल जाएंगे लेकिन यदि आप इसके लिए free tool use करते हो तो limited features ही मिलेंगे।

अगर आप एक wordpress lover हो तो आप इसके through भी forum site बना सकते हो. इसके लिए simply आपको bbPress plugin use कर सकते हो. ये आपकी wordpress ब्लॉग या website को discussion forum में बदल देगा. इसके अलावा भी बहुत सारे themes और plugins available है, जिससे आप एक professional looking forum बना सकते हो।

5. E-Commerce Website:

WordPress अपने journey को simple blogging platform के रूप में किया था लेकिन अभी इसे e-commerce website बनाने के लिए robust solution के रूप में use किया जाता है. अब आप सोच सकते हो कि wordpress कितना विशालकाय बन चुका है.

अगर आपको offline store है और आप उसे online sell करना चाहते हो तो आप e-commerce website बना कर fipkart और amazon की तरह पूरे world wide में अपनी service दे सकते हो. WordPress में बहुत सारी themes और plugins available है जो आपके simple blog या website को online store बना सकता है.

e-commerce site के लिए बहुत सारे paid plugins भी available है. आपके पास पैसे हैं तो इनका उपयोग करके एक बहुत बड़ा online store बना सकते हो।

6. News Websites:

WordPress के साथ News website बनाना बहुत आसान है. यहाँ पर आपको सैकड़ों free और premium themes मिलेंगे, जिसमे अलग अलग features होंगे. इसके साथ साथ बहुत सारे plugins भी हैं, जिनकी help से आप professional news website बना सकते हो. आप चाहो तो magazine style themes का भी use कर सकते हो।

Largo एक बहुत popular framwork है, जिससे द्वारा आप wordpress में news website बना सकते हो. यह एक fully mobile responsive framwork है. यह publishing tools भी offer करता है. और अगर आप एक developer हो तो आप इसको customize करके ज्यादा better बना सकते हो।

7. Questions And Answers Websites Like Quora:

DW Question and Answer, AnsPress – Question and answer, CM Answers और Sabai Discuss कुछ popular plugins हैं, जिससे आप question and answer website बना सकते हो. अगर आप quora और yahoo answers की तरह एक अच्छी question and answer site बनाना चाहते हो तो इसके लिए इन plugins use कर सकते हो। इसके अलावा इसमें कोई simple theme भी use कर सकते हो।

8. Wiki Sites Like WikiPedia:

अगर आप wiki sites बनाना चाहते हो तो इसके लिए wordpress आपके लिए सही option है. इसमे कई सारे plugins हैं. Wiki Lite, Pencil Wiki, Simple TOC, Encyclopedia Lite, Welcome WikiLite, WP Wiki User Profile, Wiki Embed, Knowledge Base और UserPress कुछ popular plugins हैं. इससे आप आसानी से wikipedia के जैसा site बना सकते हो।

See also  WordPress Database Prefix Change Kaise Kare - Security Ke Liye

9. Classified Ad Websites:

Another WordPress Classifieds एक बहुत अच्छा और free plugin है. इससे आप आसानी से अपने wordpress site में classifieds section बना सकते हो. इसके लिए ClassiPress एक popular और most selling theme है. इसमे आपको बहुत सारे options मिल जाएंगे. जिससे आप आसानी से अपने classified website बना पाएंगे।

10. Job Boards:

अपने India में job board websites की demand बहुत ज्यादा है. क्योंकि यहाँ पर बेरोजगारी अधिक है, जिसके कारण अच्छे पढ़े लिखे लोगो के पास भी जॉब नही होते हैं. अगर आप चाहो तो job portal site बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते हो.

अगर आप wordpress के द्वारा job board site बनाना चाहते हो तो WPJobBoard, WP Job Manager और Simple Job Board plugins का use कर सकते हो. यह plugin आपके wordpress site में job listings को manage करता है. इसके अलावा भी बहुत सारे plugins और themes है, जिससे आप professional job port website बना सकते हो।

11. Membership Websites:

अगर आप कोई ऐसी site को बनाने के बारे में planning कर रहे हो जो कि membership पर based होगा. अगर आपको किसी चीज की अच्छी knowledge है तो आप membership website बना कर course करा कर पैसे कमा सकते हो।

अगर आप अपने website में अलग अलग plan set करना चाहते हो तो ये plugin के द्वारा आसानी से सम्भव है. Memberful, Membership, WP-Members और S2Member कुछ membership plugin है, जिससे आप एक membership website बना सकेंगे।

12. Build Review Website With WordPress:

हाँ, आप WordPress पर आसानी से review website build कर सकते हो. अगर आप चाहो तो review website बनाकर products और services का review करके अच्छी खासी income कर सकते हो. इसमे आपको बहुत ज्यादा profit होगा।

ProReview, Swagger, InReview, The Reviewer, Smart Reviewer, WE Review, WordPress Review Site Builder, MyReviewPlugin और WP Reviews कुछ popular plugin है जो wordpress site को reviews website बनाने में मदद करेगा।

13. Build A Directory With WordPress:

क्या आपने कभी सोचा है कि Yelp, Linkedin, Biznik, और Foursquare जैसे website बनाने के लिए सोचा है. अगर नही, तो शायद इसीलिए आप इतने पीछे हो अभी तक। Business directory site एक great place है, जहाँ पर आपने business को promote करने के साथ अपने niche industry में community बनाने का एक great way है।

  • Business Directory
  • WP Directory Plugin
  • Directory by Templatic
  • Directory Portal
  • Directory Press
  • Sabai
  • Vantage
  • eoTheme

ये कुछ free और premium plugins और themes हैं, जो आपके wordpress site को directory बनाने में मदद करेगा।

14. Photo Gallery:

अगर आप अपने website में सबसे अधिक photo और images upload करना चाहते हो या photo gallery website बनाना चाहते हो तो wordpress पर आप आसानी से photo gallery website बना सकते हो. इसके लिए आपको बस एक अच्छा theme select करना है. वैसे आप इसमें magazine type के themes भी use कर सकते हो।

Gallery , Responsive Photo Gallery , Envira gallery और NextGEN ये कुछ free plugins हैं, जिससे आप easily photos upload और manage कर सकते हो।

See also  WordPress Blog Me Font Awesome Add Karne Ke 5 Easy Methods

15. Build Real Estate Websites With WordPress:

क्या आपको real estate के लिए एक website बनानी है? यहाँ पर बहुत सारे themes और plugins available है जो आपको wordpress के द्वारा एक real estate website बनाने में मदद करेगी। FlatRoom, Realty, Freehold ये कुछ premium themes है, जिससे आप एक professional looking theme बना सकते हो।

16. Sell Online Courses:

अभी बहुत सारे popular websites, individual developer और authors हैं, जो online course और ebook sell करते हैं. अगर आप भी चाहो तो wordpress के द्वारा online ebook sell कर सकते हो. LifterLMS एक powerful और free LMS plugin है जो आपको आसानी से create, sell, और protect engaging online courses के लिए allow करता है। इसके बाद CoursePress भी एक free और अच्छा plugin है जिससे आप आसानी से course ebook sell कर सकते हो।

17. Set Up An Online Box Office Website And Sell Tickets:

हाँ, आप stage show, drama या किसी दूसरे program की tickets को online website बना कर sell कर सकते हो. इसके लिए आप StageShow plugin का use करके wordpress में tickets sell website बना सकते हो. यह आपको Shows, Performances, और Prices की options को provide करता है।

18. Content Curation, Aggregation, Auto Blogging:

ब्लॉग के लिए new content create करना कोई आसान काम नही है. इसको लिखने में बहुत समय लेता है और मेहनत भी लगती है, जभी हम अच्छा post बना पाते हैं. अगर आपके पास पर्याप्त समय नही है तो आप content curation website बना सकते हो. यह आपको किसी other website के feed से content को आपके site पर automatic publish कर देगा. हम आपको नीचे कुछ plugin बता रहे हैं जो wordpress site से auto blogging में मदद करेगा।

19. Coupon Website:

अगर आप website बनाकर ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हो तो यह आपके लिए सबसे अच्छा option है. इससे पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको coupon website बना लो और उसके बाद e-commerce और branded compnies से affiliation ले लीजिए. अब आपको coupon code और link publish करना है.

WordPress एक बहुत अच्छा way है, जिससे आप coupon website बना सकते हो. इसके लिए आप Coupon creator plugin use कर सकते हो। इसके लिए Clipper theme एक best theme है परंतु यह paid है।

20. School or College Website:

WordPress सिर्फ blogging के लिए ही नही है. इसके द्वारा आप आसानी से school website बना सकते हो. पूरे world में बहुत सारे university, collages, और schools अपनी website को बनाने के लिए wordpress ही इस्तेमाल करते है. Example के तौर पर Harvard Law School , University of Virginia और University of Berlin ये सभी wordpress के द्वारा बनाये गए हैं।

Final Thoughts,
WordPress के द्वारा आप इन सभी types की वेबसाइट आसानी से बना सकते हो. इसके लिए आपको अच्छी theme और plugin का चुनाव करना होगा. इससे आप और भी कई तरह से websites बना सकते हो। आपको यह post कैसा लगा हमें जरूर बताएँ और अगर आपको यह post अच्छा लगे तो social media पर share करें।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

2 thoughts on “WordPress Par 20 Types Ke Websites Bana Sakte Hai”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×