Hostgator India Se WordPress ke Liye Hosting kaise Kharide

दोस्तों क्या आप WordPress पर Blog बनाना चाहते हो ? अगर आपका उत्तर हाँ है तो WordPress पर Blog बनाने के लिए 1st Step में आपको Hosting और Domain लेनी होगी. हम आपको इस Post में आपको हम Hostgator India से Hosting खरीदने के बारे में बता रहे है।

Hostgator India Se WordPress Hosting Kaise Kharide Puri jankari Hindi me

अगर आप अभी एक Blogspot User हो तो अगर आप अपने Blog को Professional Look देना चाहते हो तो ये Blogspot में बहुत मुश्किल है. अगर आप WordPress पर Blog बनाना चाहते हो तो आपको Hosting लेना होगा. 

अगर आप सोच रहे होंगे की Hosting कहाँ से खरीदें तो इसके लिए में आपको Hostgator, Bluehost & Godaddy ही Recommend करूँगा। क्योकि ये company सिर्फ India में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में Hosting Provide करती है. मेरा Blog अभी Hostgator पर Hosted है. 
Hostgator एक Popular Hosting Company में से एक है. इसमें आपको  24/7  Support Offer करता है. मतलब आपको कही पर परेशानी हो तो आप HostGator के Toll free Number 1800 209 8833 पर कभी भी Call करके पूछ सकते हो. मुझे भी बहुत बार Problem हुई थी तो में इन्हें Call करके Problem का Solution निकाल लेता था।  और Hostgator की सबसे अच्छी Future ये है की इसमें आप 1 Month से 5 Year तक के लिए Hosting ले सकते हो. इसीलिए में आपको अभी Hostgator ही Recommend करूँगा।

HostGator के Hosting Plans की जानकारी

HostGator आपको तीन तरह के Plans को Offer करता है जिनके Futures के साथ साथ Price भी अलग अलग हैं। में आपको निचे इनके Plans और Future के बारे में बता रहा हूँ।

See also  Godaddy Domain Ko Hoatgator Hosting Par Point Kaise Kare

Hatchling Plan –  इस Plan में आपको सबसे कम रूपये Pay करने होंगे. इसमें आपको Unlimited Storage तो मिल जाता है लेकिन इसमें आप सिर्फ एक Domain ही Use कर सकते हो. अगर आप सिर्फ एक ही Blog बनाना चाहते हो तो ये Plan आपके लिए ठीक है।

Baby Plan – इस Plan में आपको Unlimited Storage तो मिल ही जाते है उसके अलावा आपको इस Plan में Unlimited Domain सुविधा भी Offer करता है. मतलब अगर आप इस Plan को खरीदोगे तो आप Unlimited Blog बना सकते हो. मेरे हिसाब से ये Plan सबसे Better है. में अपने Blog के लिए भी Bady Plan ही Use कर रहा हूँ. 

Bussiness Plan – इस Plan में भी आपको Unlimited Storage और Domain मिलता है. ये Plan ज्यादा तर Blogging के लिए  Use नहीं किया जाता है. इस Plan को ज्यादा तर E-commerce जैसे Site में Use किया जाता है क्योकि इसमें कुछ Advanced Futures होते हैं जैसे Free SLL Certificate, Free Dedicated IP 

आप इन तीनो में से किसी भी Plan को खरीद सकते हो. अगर आप ये सोच रहे हो की इनमे कम Price में सबसे Better Plan कौन सा है तो में आपको Baby Plan को ही Recommend करूँगा. Mostly Blogger Hostgator का Baby Plan ही Use करते है और में भी अपने Blog में इसी Plan को Use कर रहा हूँ।

Hostgator India से Hosting कैसे खरीदें

अब में आपको Step by Step Hostgator Hosting खरीदने के बारे में बता रहा हूँ. अगर आप Hosting खरीदना चाहते हो तो इन Simple Steps को Follow करके आप Hosting खरीद सकते हो. अगर Hosting खरीदने के दौड़ान कहीं पर परेशानी हो तो हमें Comment में बताये।

See also  Hostgator Hosting Par Addon Domain Kaise Add Kare - Step by step

Step 1: सबसे पहले HostGator की Website में जाएँ।

  • अब इनमें से जो Plan को खरीदना चाहते हो उस Plan के सामने Buy Now पर Click करें

Step 2: अब यहाँ आपसे पूछा जायेगा की आपके पास Domain पहले से है या नहीं

  1. अगर Domain पहले से नहीं ख़रीदे तो No पर Click करके खरीद लीजिए
  2. अगर पहले से Domain खरीद लिए हो तो Yes पर Click करें।

    • अगर पहले से Domain ख़रीदे हो तो यहां ख़रीदे हुए Domain का URL Address लिखे फिर Continue पर Click करें

        Step 3:

        1. यहाँ आप जितने Time के लिए Hosting लेना चाहते हो वो चुनें
        2. अगर आपके पास Discount Code है तो यहाँ भरे फिर Apply करें
        3. अब Continue पर Click करें।

          Step 4: 

          1. अगर आपके पास पहले से Hostgator Account नहीं है तो Create Account पर Click करके Account बना ले फिर Login करें
          2. अगर आप पहले से Account है तो Login करें

            Step 5: अब Payment Method चुन के Payment करें

            1. अगर आप Debit card, Credit Card या Online Banking के द्वारा Payment करना चाहते हो तो इसे चुने
            2. अब यहाँ पर Hostgator Privacy and Policy को Accept करने के लिए Tick करें।
            3. अब Finally Pay Now बटन पर Click करके Payment कर दीजिए।

            में उम्मीद करता हूँ की आपको ये Post अच्छी लगी होगी. अगर आपको Hosting खरीदने में कही दिक्कत हो तो हमे Comment करके बताएं और इस Post को Social Media में Share करें

            Like the post?

            Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

            Sharing Is Caring...

            4 thoughts on “Hostgator India Se WordPress ke Liye Hosting kaise Kharide”

            1. Hello Arshad Noor Ji
              mei apne blog ko wordpress par move karna chahta hu. kaise karna hai. hosting kaunsi use karni hai aur kaha se kharidni hai. aap kaunsi hosting use karte hain. mujhe wordpress ke bare abhi kuch bhi pata nahi hai. mei chahta hu ki mere blog ki search rank down na ho isliye sir aapki madad ki jarurat hai. mei kuch bhi nahi janta wordpress ko kaise handel karna hota hai. wordpress ke liye kaunsi theme best hogi. aap kaunsi theme use karte ho. worpress mei theme install karne ke bad child theme kaise install kare. wordpress ki theme free hoti hai ya paid. agar free mil jati hai to free use karni chahiye ya paid. paid thme mei kaha se kharid sakta hu. Bro mujh aapki help ki jarurat hai. aap mujhe wordpress ke bare me shuru se lekar end tak samjha dijiye ki mujhe blog ko move karne se lekar end tak kya karna hoga.

              Reply
              • 1. Google me search karo, waha blogger se wordpress par move karne ke bare me article mil jayegi.
                2. Agar aap cheap hosting lena chahte ho to Hostlelo Hosting use karo.
                3. WordPress ke liye free aur paid dono theme milenge. Agar apke pas paise nahi hai to free theme use kar sakte ho, koi problem nahi hoga.
                4. Aap pahle wordpress par apna blog bana lo,uske bad dhire dhire sab kuchh jan loge.

                Reply

            Leave a Comment

            This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

            ×