Adsense Account Ko Approve Kaise Kare? यह ऐसा सवाल है, जिसका जवाब हर new blogger जानना चाहता है. अगर आप भी अपने ब्लॉग में monetization enable करके पैसे कमाना चाहते हो तो यह post आपके लिए ही है. हम इस post में कुछ best tips and tricks बताएँगे, जिससे आप अपने AdSense account को easily approve कर पाएंगे।
आप सभी को पता होगा कि Blogging से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं. जिनमे से Advertising और Affiliate Marketing दोनों सबसे best तरीके हैं. अभी बहुत सारे Advertising companies हैं जो अलग अलग तरह की services offer करती है. परंतु Adsense सबसे best और users के द्वारा सबसे ज्यादा like और recommend किया हुआ है।
Adsense एक Advertising Network है और ये PPC (Pay Per Click) offer करती है. आपको में ये भी बता देता हूँ ये Google search engine का ही एक service है. यह other ad network से ज्यादा pay करती है और यह most trusted company में से एक है. कभी भी इसके बारे में कोई गलत news सुनने को नही मिला है।
Mostly, ब्लॉगर अपने ब्लॉग में Adsense को ही use करते हैं. In my case, में इसे लगभग 2 years से use कर रहा हूँ. इसमे मुझे कभी शिकायत का मौका भी नही मिला है. Adsense के द्वारा आप सिर्फ Blogging से पैसे नही कमा सकते हो. बल्कि आप अपने YouTube video में भी AdSense ads दिखा सकते हो और साथ ही AdMob भी Adsense का ही part है. AdMob के द्वारा आप Android App में भी Ad दिखा कर पैसे कमा सकते हो।
However, आप सभी को पता है कि Adsense एक बहुत बड़ी company है लेकिन आपको ये भी पता होना चाहिए कि इसके rules बहुत ज्यादा खतरनाक हैं. कोई भी अपने ब्लॉग में Adsense Ads नही दिखा सकता है बल्कि बहुत sites को adsense approval मिल पाती है. इसकी approval पाने के लिए आपको Adsense के rules को follow करना होगा।
कुछ लोग इसके rules को ठीक से समझते भी नही और adsense के लिए apply कर देते हैं और जब उसकी application reject हो जाती है, उसके बाद उसे पता चलता है कि Adsense Privacy and Policy क्या है? यहाँ पर हम आपको कुछ tips and tricks बताने वाले हैं, जिन्हें follow करने के बाद आप अपने adsense account को आसानी से approve कर सकते हो।
Adsense Approve Kaise Kare? – 13 Tips & Tricks
- Get a Domain: कुछ लोग Blogger में अपना free ब्लॉग बना लेते हैं, कुछ post लिखने के बाद Adsense के लिए apply कर देते हैं. यह बहुत बड़ी कारण होती है उनकी account disapprove होने का। इसलिए हम आपको यही कहेंगे कि adsense account के लिए apply करने के पहले domain खरीद कर अपने ब्लॉग में add कर लीजिए।
- Minimum Age: अगर आपके Google account आपकी age 18 साल से कम है तो आपका Adsense account disapprove हो जाएगा. इसलिए जिस अककॉउंट से adsense apply करने वाले हैं तो उसमे अपनी age 18+ कर लीजिए।
- If Your Site is Too New: अगर आपका website या ब्लॉग बिल्कुल new है तो आपको adsense account approval नही मिल पाएगी. इसलिए better होगा कि आप 6 month wait कर लीजिए और फिर अप्लाई करना।
- Insufficient Content: किसी भी site का content सबसे महत्वपूर्ण होती है. अगर आप adsense के लिए apply करने वाले हैं तो कम से कम 10-15 high quality content add कर लीजिए।
- Unsuitable Content: यदि आपके site में traffic बहुत है लेकिन उसमे कुछ गलत type के post हैं तो उन्हें Adsense के लिए approve नही मिल पायेगा. Adsense कुछ types के content को allow नही करती है. जैसे आपके site में Pornography, Hate Speech, Hacking, Violent Things,Business of Beer,Drugs,
Sales of Weapons and Ammunition type के content होने पर आपको adsense के लिए approval नही मिलेगा। - Create Important Pages: Adsense के लिए अप्लाई करने से पहले आप About us, Contact us, Privacy and Policy की pages create कर लीजिए. यह page नही होने पर आपका account disapprove भी हो सकता है।
- Verify your Site in Search Engines: अगर आपने कुछ समय पहले ही ब्लॉग बनाया है और adsense आवेदन देने जा रहे हो तो में आपको कहूँगा की पहले अपने ब्लॉग को Google, Yahoo, Bing जैसे popular search engines में submit कर दीजिए. इसके बाद जब आपके ब्लॉग में अच्छी organic traffic आने लगेंगे तो adsense approve होने की 100% chance होगा।
- Use 100% Original Content: सिर्फ Adsense ही नही बल्कि Google भी duplicate content से नफरत करता है. Adsense की privacy and policy में ये साफ साफ होता है कि आपके ब्लॉग में original content होना चाहिए।
- Don’t Use Other Ad Network: अगर आप पहले से कोई दूसरी Advertising network use कर रहे हो और adsense के लिए apply कर देते हो तो आपका application reject हो जाएगा. इसलिए अपने ब्लॉग में multiple ad network use नही करें।
- Use Own Image: जैसे कि हम पहले ही mention कर चुके हैं कि adsense के लिए approval पाने के लिए आपके ब्लॉग में 100% original content होने चाहिए. इसलिए आप कही से image download करके ब्लॉग में use नही कर सकते हो।
- Poor Site Design: यह आपकी एडसेंस disapprove होने की बहुत बड़ी कारण हो सकती है. अगर आपके ब्लॉग की design ज्यादा ज्यादा colorful होगा तो Adsense उसे spammer समझेगा और reject कर देगा। इसलिए design जितना ही सके simple ही रहने दें।
- Your Content in Unsupported Language: आपको पता होगा कि Adsense सभी languages को support नही करती है. पहले तो Urdu और Bengali language को भी support नही करता था. कुछ समय पहले से इसे भी support कर रहे हैं. इसलिए आपके site content adsense supported language में होना चाहिए।
- You Have Earlier Been Banned From AdSense: अगर आप पहले भी Adsense के लिए apply कर चुके हैं जिसमे आपको disapproval मिला था तो आपके site में adsense reject होने की reason भी होंगे उसके हिसाब से optimize करेंगे तभी आपको Approval मिल सकता है।
Final Words,
किसी भी ब्लॉग के लिए adsense approve करना आसान हो गया है. अब Adsense पहले जितना सख्त नही रहा. इसी साल मेने अपने friend को 2 – 3 adsense account approve करके दिया है. परंतु फिर भी आपको इन सभी tips and tricks को follow करना होगा तभी आपको Approval मिल पायेगा. क्योकि Adsense का कोई guarantee नही रहा, वो अपने policy को कभी भी change कर सकता है. अगर आप इन सभी tips को follow करोगे तो 101% आपके adsense account में approval मिल जाएगी।
उम्मीद करते हैं आपको ये post पसंद आया होगा. अगर आपको इस post से सम्बंधित कोई भी सवाल पूछना है तो comment करें. अगर आपको post पसंद आया है तो इसे social media में share भी करें।
Rao Anwarul Haque says
bhai jaan aapke blog achha hai magar yahan comment ki kahin nazar nahi aata aapne itne post likhe kya visiter kam aate hein …..
Md Arshad Noor says
Thanks Anwarul,
Isme bahut jyada visitors to nahi but itna aa jata hai ki kaam chal jaye.
mehul says
useful information
thanks for sharing
Rakesh Verma says
thanks dear apne bahut acche se samjhaya hai. ummed hai isse new bloggers ko kafi help milegi.
Md Arshad Noor says
Welcome dear! Keep visit 🙂
ansari mabud says
nice information