Teachers Day Speech in Hindi – शिक्षक दिवस पर हिंदी भाषण

Teachers Day Speech in Hindi: हर साल 5 सितम्बर को हम शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं. यह दिन शिक्षकों एवं व्द्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन होता है. इसी अवसर पर आज हम आपको शिक्षक दिवस पर हिंदी स्पीच बताने जा रहे हैं. जिसे आप अपने स्कूल, कॉलेज, या फिर कोचिंग में शिक्षक दिवस पर भाषण दे सकते हो.

teachers day hindi speech

कहा जाता है की शिक्षक हमारे समाज की रीढ़ की हड्डी होती है. हमारे माता-पिता हमे जन्म देते हैं लकिन शिक्षक हमें भले और बुरे का अंतर बता कर हमारे भविष्य को उज्जवल बनाते हैं. हमारे जीवन में शिक्षक का महत्व बहुत बड़ा होता है. शिक्षा हर इंसान के लिए जरुरी है. इसके बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नही कर सकते है.

Education के बिना हमारा जीवन एक पशु के समान है. इसका उदाहरण आपको आये दिन देखने को मिलते ही रहता होगा. सिक्षा से ही हमें सही और गलत की पहचान होती है, जिससे हम अपने जीवन में आगे बढ़ पाते हैं और कुछ अच्छा करके दिखाते हैं.

अलग-अलग देशों में शिक्षक दिवस अलग अलग दिन में मनाया जाता है. भारत में हर वर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. वास्तव में, यह दिन डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है. उनका जन्म 5 सितम्बर 1888 को हुआ था. वे एक महान विद्वान और शिक्षक थे, सिक्षा के क्षेत्र में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है. उन्होंने अपने जीवन में 40 वर्ष एक शिक्षक के रूप में बिताया. इसलिए उनके जन्म दिवस को टीचर्स डे के रूप में मानते हैं.

जब भी शिक्षक दिवस की बात आती है तो विद्ध्यार्थियों और शिक्षकों के दिलों में एक न्य उमंग भर जाता है. स्कूल, कॉलेजों, और कोचिंग में शिक्षक दिवस बड़े धूम धाम से मनाया जाता है. यह दिन हमारे जीवन का एक यादगार दिन बन कर रह जाता है.

इस दिन विधार्थी अपने प्रिय शिक्षकों को उपहार देते हैं और इसे बड़े ही हर्षो-उल्लास से मानते हैं. इस दिन स्टूडेंट भाषण भी कहते हैं. आज में आपको डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर भाषण बताने जा रहा हूँ. जिसे सुना कर आप अपने कक्षा में चमक सकते हो.

Teachers Day Speech in Hindi 2019

Teachers day speech, speech on teachers day, teachers day speech in Hindi, independence day speech for teachers, speech on teachers day in Hindi, speech for teachers day in Hindi, speech on teachers day by a student in English

अगर आपको शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने क्लास में भाषण देना है. इसके लिए में आपको निचे बता रहा हूँ. आप इस भाषण के द्वारा लोगों को बता सकते हो की शिक्षक दिवस क्यों बनाते हैं? डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन कौन हैं? और भी कई बाते जानने को मिलेगा.

See also  Independence day shayari in hindi | Independence day quotes in Hindi स्वतंत्रता दिवस की शायरी, कोट्स, स्टेटस, कविता (हिंदी में)

Teachers Day Speech (शिक्षक दिवस पर भाषण) 1:

यहाँ पर उपस्थित सभी शिक्षकगण और मेरे प्यारे मित्रों को सुप्रभात | आज यहाँ हम सब शिक्षक दिवस मानाने के लिए एवं हमारे राष्ट और भविष के निर्माण के लिए शिक्षकों के कठिन प्रयासों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एकत्रित हुए हैं. आज 5 सितम्बर है और हम हर साल इस दिन बड़े उत्साह, ख़ुशी और उल्लास के साथ शिक्षक दिवस के रूप में मानते हैं. सबसे पहले में अपने कक्षा के अध्यापक को इस महान अवसर पर मुझे भाषण देने का अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद कहना चाहता हूँ. मेरे प्यारे मित्रों आज में इस महान अवसर पर दो शब्द कहना चाहता/चाहती हूँ.

आज 5 सितम्बर है और हम सब जानते हैं की आज शिक्षक दिवस है. वास्तव में, 5 सितम्बर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन है और इस दिन को हम शिक्षक दिवस के रूप में हर साल मनाते हैं. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक महान शिक्षक और साथ ही एक बड़े विद्वान भी थे. उन्होंने अपने जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा लोगों को शिक्षा देने में और उनके भविष को उज्जवल बनाने क लिए दिया. इसलिए उन्हें यादगार बनाने के लिए उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है.

हमारे देश में यह विद्यार्थियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन होता है. इस दिन को विधार्थी अपने शिक्षकों के योगदान को अर्पित करने के लिए मानते हैं. शिक्षक हमारे चरित्र के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान देता है और हेमन एक आदर्श भारतीय बनाने में मदद करता है.

अध्यापक अपने छात्रों को अपने ही बच्चे की तरह सावधानी और गंभीरता से शिक्षित करते हैं और उनके भविष्य को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं. किसी ने सही कहा है की शिक्षक हमारे माता-पिता से भी बड़ा होता है. अभिभावक सिर्फ अपने बच्चे को जन्म देकर कुछ सालों तक देखभाल करते हैं लेकिन शिक्षक उनके चरित्र को आकर देकर उज्जवल भविष्य का निर्माण करते हैं. इसलिए हमें उन्हें कभी भी भूलना और नजरंदाज नहीं करना चाहिए. हमें उनका सम्मान और उनसे पेम करना चाहिए. हमारे माता-पिता हमें प्यार और गुण देने के जिम्मेदार है बल्कि हमारे ज़िन्दगी की सफलता का डोर शिक्षक के हाथ में होता है. वे अपने निरंतर प्रयासों से हमें शिक्षा के महत्त्व से अवगत कराते हैं. वे हमारी प्रेरणा का सबसे अच्छा स्रोत होता है और हमें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है. वे हमें जीवन में आणि वाली बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार करते हैं. वे पूरी तरह से अपार ज्ञान और बुद्धि से भरे होते हैं, जिनका प्रयोग कर वे हमारे जीवन में ज्ञान का प्रकाश भरते हैं.

See also  Hinglish VS Hindi - Which one is Better with Advantages

चलो आओ मेरे सभी प्यारे मित्रों. अपने प्यारे शिक्षकों के सम्मान में कहें की, “हमारे आदरणीय शिक्षकों जो भी कुछ आपने हमारे लिए किया, उसके लिए हम हमेशा आपके आभारी रहेंगे.” मेरे प्यारे साथियों, हमें हमेशा अपने अध्यापकों का आदर करना चाहिए और उनके आदेशों का पालन करना चाहिए ताकि हम आने वाले समय में देश का योग्य नागरिक बन पाए और अपने देश के लिए कुछ अच्छा कर पायें.

इन्ही सब बातों से में अपनी वाणी को विराम देता हूँ.
धन्यवाद

Teachers Day Speech in Hindi 2:

यहाँ पधारे हुए आदरणीय प्रधानाचार्य, अध्यापक एवं अध्यापिकाओं, और सहपाठियों को मेरा प्रेम भरा नमस्कार. आज हम सब यहाँ पर सबसे सम्मानीय समारोह, शिक्षक दिवस को मानाने के लिए इकट्ठा हुए हैं. वास्तव, में यह पुरे भारत में, विद्यार्थियों के लिए एक गौरवपूर्ण दिन है, इस दिन स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों के द्वारा अपने अप्ध्यापक एंव अध्यापिकाओं को सम्मान देने के लिए उत्सव मनाया जाता है. में सबसे पहले अपने वर्ग शिक्षक/शिक्षिका को धन्यवाद कहना चाहता/चाहती हूँ. क्योकि उन्होंने मुझे इस महान अवसर पर दो शब्द कहने का अवसर प्रदान किया है. में आपको शिक्षक दिवस से सम्बन्धित कुछ शब्द कहना चाहता हूँ. अगर इसमें मेरी कोई त्रुटि हो तो क्षमा करने की कृपा करेंगे.

शिक्षक दिवस पुरे भारत में हर साल 5 सितम्बर को, शिक्षकों को हमारी शिक्षा के साथ ही समाज और देश के लिए बहुमूल्य योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. हमारे समाज और देश को आगे ले जाने के लिए शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है. किसी ने सच कहा है की शिक्षक हमारे समाज का रीढ़ की हड्डी होता है जो समाज को आगे बढ़ने में बहुमूल्य योगदान प्रदान करते हैं.

वास्तव में, ये दिन एक महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के याद में मानते हैं. उनका जन्म 5 सितम्बर 1888 को हुआ था. वे एक महान शिक्षक थे, जो अपनी जिंदगी का ज्यादातर हिस्सा विद्यार्थियों को शिक्षित करने और उनके भविष्य के निर्माण में दिया है. वह एक विद्वान, राजनयिक, भारत के उप-राष्ट्रपति, भारत के राष्ट्रपति, और सबसे महत्वपूर्ण शिक्षक के रूप में, बहुत अच्छे से जाने जाते हैं. 1962 में चुनाव के बाद जब वे राष्ट्रपति के रूप में चुने गये तो विद्यार्थियों ने उनके जन्मदिन 5 सितम्बर को मानाने की प्रार्थना की. बहुत अधिक अनुरोध के बाद उन्होंने जवाब दिया की, 5 सितम्बर को मेरे व्यक्तिगत जन्मदिन के रूप में मानाने के स्थान पर यह अच्छा होगा की, इस दिन को पुरे शैक्षिक पेशे के लिए समर्पित किया जाये. और तब से भारत में 5 सितम्बर को पुरे शैक्षिक पेशे को सम्मान देने के लिए शिक्षक दिवस के रूप में मानते हैं.

See also  Google Input Tools Se Offline Hindi Me Typing Kaise Kare [Hindi Google Input Offline Download]

शिक्षक वास्तव में शिक्षा और विद्यार्थियों के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका को निभाते हैं। शिक्षक आमतौर पर उचित दृष्टि, ज्ञान और अनुभव वाले व्यक्ति बन जाते हैं। शिक्षकों का पेशा किसी भी अन्य पेशे से ज्यादा बड़ी जिम्मेदारियों वाला होता है। विद्यार्थियों और राष्ट्र की वृद्धि, विकास, और दोनों की भलाई पर शैक्षिक पेशा गहरा प्रभाव रखता है। मदन मोहन मालवीय के अनुसार (बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक), “एक बच्चा जो आदमी का पिता होता है, उसके मन को ढालना उसके शिक्षक पर बहुत अधिक निर्भर करता है। यदि वह देशभक्त है और देश के लिए समर्पित है और अपनी जिम्मेदारियों को समझता है, तो वह देशभक्त पुरुषों और महिलाओं की एक जाति को पैदा कर सकता है जो धार्मिकता से ऊपर देश को और सामुदायिक लाभ से ऊपर राष्ट्रीय लाभ को रखेंगे।”

एक आदर्श शिक्षक को निष्पक्ष और अपमान से प्रभावित हुए बिना हर समय विनम्र रहना चाहिए। विद्यालय में सभी विद्यार्थियों के लिए शिक्षक अभिभावकों की तरह होते हैं। वे छात्रों के स्वास्थ्य और एकाग्रता के स्तर को बनाए रखने के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हैं। वे अपने विद्यार्थियों के मानसिक स्तर में सुधार करने के लिए पढ़ाई से अलग अतिरिक्त पाठ्क्रम गतिविधियों में भाग लेने के लिए भी प्रोत्साहित करते हैं।

शिक्षक दिवस, सभी विद्यार्थियों के लिए अपने शिक्षकों के सम्मान और आदर में कुछ विशेष आयोजन करने का एक अद्भुत अवसर है। यह एक नये शिक्षक के लिए भविष्य में शिक्षा की ओर जिम्मेदार शिक्षक बनने के लिए प्रशंसा की तरह है। एक विद्यार्थी के रुप में, मैं अपने जीवन में हमेशा शिक्षकों का/की आभारी रहूँगा/रहूँगी।

धन्यवाद।

Last Words,
ये थे Teachers day के अवसर पर कुछ भाषण, जिन्हें आप अपने स्कूल या कॉलेज में भाषण दे सकते हो और इसके महत्व के बारे में लोगों को बता सकते हो. यह भाषण बहुत सरल्हाषा में लिखा गया है, किसी भी वर्ग या कक्षा के विद्यार्थी आसानी से भाषण दे सकते हैं. इनमे से जो आपको अच्छा लगे उसे याद कर सकते हो और अपने कक्षा मे भाषण देकर शिकशों और अपने दोस्तों का प्यार ले सकते हो.

उम्मीद है की यह लेख आपको असंद आया होगा. अगर आपको इसी तरह के अन्य भाषण चाहिए तो आप हमें निचे comment मे बता सकते हो. अगर आपको पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करें.

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

16 thoughts on “Teachers Day Speech in Hindi – शिक्षक दिवस पर हिंदी भाषण”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×