Social Media Amazing Statistics – 2018

हम सभी social networking का उपयोग करते है और आप भी अपना कुछ समय social media पर spend करते होंगे. कभी आपने सोचा है कि facebook, twitter, whatsapp, google plus, जैसे social networks को कितने लोग use करते हैं. यदि आप इसके बारे में जानना चाहते हो तो यहाँ last तक हमारे साथ बने रहिये और इस post को ध्यान से पढ़िए।

social media Statistics 2018

Social media हमारे life का एक बहुत अहम हिस्सा बन चुका है. इसके बिना हमारी ज़िंदगी अधूरा से लगता है. लगभग सभी internet user social networking का use करते हैं. हमने बहुत ऐसे लोगों को देखा है जो internet का use सिर्फ social networking के लिए ही करता है।

अगर आप अपने आस पास नज़र डालेंगे तो ऐसे बहुत से लोग मिलेंगे जो अपना ज्यादा time social media पर ही spend करता है. वो लोग हर समय social media में active रहते हैं. आज के समय मे Entertaining के लिए social media सबसे top तरीका माना जाता है. इसके पीछे reason ये है कि हम इनके through अपने family, friends, relatives और दूसरे से chat करके दिल बहलाते हैं।

In my case, मेने अपनी Internet life की शुरुआत facebook से ही करी थी. उस समय मुझे फेसबुक के बारे में भी कुछ भी knowledge नही था. मेरे एक friend ने मेरा facebook account बनाया था. और उन्ही के ज़रिए से में Internet पर कदम रखा था. जब मुझे facebook, twitter, google plus, whatsapp जैसे social networks के बारे में पता चला तो धीरे धीरे मेरे thinking में changes आने लगे. एक दिन अचानक एक idea आया कि facebook, twitter जैसे website को कैसे बनाया?

जब मुझे इसके बारे में पता चला तो मेरा भी website बनाने को दिल करने लगा. लेकिन उस समय जब google में इसके बारे में search करता था तो results सिर्फ english language में ही आते थे. लेकिन बहुत समय बीतने के बाद एक दिन मुझे free ब्लॉग बनाने के बारे में पता चल ही गया और मैने blogspot में अपना ब्लॉग बना लिया।

इस तरह से मेरी internet की journey social media से शुरू हुई और धीरे धीरे Blogging तक पहुंच गया. आज भी में social media पर काफी समय देता हूँ. क्योंकि मेरे लिए social media बहुत मायने रखता है. आपको पता होगा कि social media का use भी आप कई तरह से कर सकते हो. यदि आपको knowledge प्राप्त करना है तो उसके लिए सोशल मीडिया।

Social media का उपयोग आप बहुत तरह से कर सकते हो. यह जानकारी प्राप्त करने के लिए बहुत अच्छा तरीका है. जब हम work करते करते थोड़ा boring feel करते हैं तो social media का use करके हम entertain होते हैं।

आप भी Facebook, Twitter, LinkedIn, Reddit, Instagram, Pinterest, Skype, YouTube, WhatsApp, VK.com, Odnoklassniki, जैसे social networks का use करते होंगे. कभी आपके mind में यह सवाल आ सकता है की इन social media के पास कितने users हैं? इसलिए हम इस post में आपको social media Statistics के बारे में बताएंगे।

Social Media Amazing Statistics (2018)

Facebook Statistics:

फेसबुक के बारे में आप सभी को पता होगा और आप इसे use भी करते होंगे. इसके संस्थापक Mark Zuckerberg हैं और उन्होंने इसे 2004 में launch किया था.जबइसे बनाया गया था तो उस समय केवल students ही अपना account बना पाते थे लेकिन बाद में 13 साल से ज्यादा लोगों को भी account बनाने के लिए allow किया जाने लगा।

See also  WordPress Me Bina Plugin Ke Social Media Sharing Button Kaise Add Kare

अब Facebook के लगभग 14 साल हो गए हैं और इसमे पहले से काफी changes भी आ गए. अभी पहले से ज्यादा user friendly है. यह पूरे world में सबसे बड़ा social network माना जाता है. इसलिए हम आपको इसके कुछ amazing statistics report बताने जा रहे हैं।

Statistics:

  • January 2018, के reports के मुताबिक लगभग 2,13,00,00,000 monthly active facebook users हैं।
  • फेसबुक के 1,40,00,00,000 daily active users हैं।
  • हर दिन 30,00,00,000 से भी ज्यादा photos facebook पर upload किये जाते हैं।
  • On average, हर second में 5 facebook accounts बनाये जाते हैं।
  • फेसबुक पर 30% users की age 25 से 34 साल तक है।
  • Facebook video में हर दिन 8,00,00,00,000 views आते हैं।

YouTube Statistics:

कोई भी internet user ऐसा नही होगा जो इसके बारे में नही जानते होंगे. इसको लोग video देखने के लिए ही use करते हैं. आपको पता होगा कि youtube भी google का ही एक service है. इसे Steve Chen, Chad Hurley और Jawed Karim (former PayPal employees) दोनों ने 2005 में बनाया था. आपको बता दें कि youtube पुर दुनियाँ में 3rd सबसे popular website माना जाता है।
13 साल के बाद अब आप इसके कुछ amazing statistics देख लीजिए. इससे आपको पता चल जाएगा कि यूट्यूब कितना आगे निकल गया है।

  • Currently, हर महीना youtube में 1,50,00,00,000 से अधिक logged in users है।
  • Average, के हिसाब से youtube user हर दिन अपना 1 hour यूट्यूब पर video देखने के लिए spend करता है।
  • On average, हर मिनट में youtube पर 300 hours के video upload किये जाते हैं।
  • यूट्यूब पर हर दिन 5 अरब (5 billion) से ज्यादा video views किये जाते हैं।
  • यूट्यूब पर 300,000,000 daily active users हैं।

Instagram Statistics:

यह एक photo sharing social network हैं. इसे 2010 में Mike Krieger और Kevin Systrom के द्वारा बनाया गया था. यहाँ लोग pictures और videos privately या publicly share करते हैं. इसको बनाये हुए लगभग 8 साल बीत गए तो चलिए जानते हैं की इन्होंने कितना grow किया है।

  • Instagram में 80 करोड़ monthly active users है।
  • इसमे अब तक 40 अरब से भी ज्यादा photos share किये जा चुके हैं।
  • इंस्टाग्राम में 50 करोड़ daily active users है।
  • On average, इसमे daily 9.5 करोड़ से अधिक photos upload किये जाते हैं।
  • Approximately 4.2 अरब likes हर दिन किये जाते हैं।
  • इंस्टाग्राम में 32% लोग की उम्र 18 से 29 साल तक है।

WhatsApp Statistics:

Whtsapp एक instant messaging application है जो mobile के लिए ही बनाया गया था लेकिन बाद में इसे computer जैसे devices के लिए available किया गया। इसमे आप अपने friends, relatives और दूसरों को private massage कर सकते हो।

इसे 2009 में Jan Koum और Brian Acton द्वारा संस्थापित किया गया था और इसके बाद 2014 में इसे facebook ने खरीद लिया था. इन बीते 11 साल में इन्होंने कितना grow किया, इसके कुछ amazing आंकड़े हम आपको नीचे बता रहे हैं।

  • अभी whatsapp के 70 करोड़ monthly active users हैं।
  • इसमे अरब से ज्यादा registred users है।
  • व्हाटसअप 109 देशों में use किया जाता है।
  • WhatsApp के 32 करोड़ daily active users हैं।
  • On average, हर दिन 10 लाख लोग whatsapp पर register करते हैं।
  • Approximately 42 अरब texts और 1.6 अरब photos हर दिन whatsapp के द्वारा भेजे जाते हैं।
See also  Facebook Reaction Buttons Ko WordPress Me Add Kaise Kare

Google+ Statistics:

Google plus भी एक most popular social networking site हैं जिसे google द्वारा स्थापित गया था. इसे 2011 में launch किया था और इसमे बाकी सभी social site से different options और features दिए गए हैं. अगर आप एक google user हो तो इसको भी जरूर किये होंगे. इसलिए हम आपको इसके बारे में details में नही बताएंगे. चलिए इसके कुछ amazing facts और statistics के बारे में जानते हैं।

  • Google plus के पास 39.5 करोड़ monthly active users हैं।
  • पूरे world wide में 2 अरब से भी अधिक Google plus registred users है।
  • Google plus में 28% लोगों की age 15 से 32 साल हैं।
  • 55% google plus user America के रहने वाले हैं।
  • इसमे 73.7% users male हैं जबकि 26.3% users female हैं।
  • Average के हिसाब से एक user Google plus में 3 minutes and 46 seconds का समय देता है।

Twitter Statistics:

Twitter भी एक बहुत popular social site हैं और इसे march 2006 में Jack Dorsey, Biz Stone और Evan Williams के द्वारा बनाया गया था. पहले ज्यादातर celebraties इसे use किया करते थे लेकिन अभी इसे आम आदमी भी use कर रहे हैं. इसकी functions थोड़ा different है, जीसकेके कारण बहुत से लोगों को समझ मे नही आता है।

  • Twitter में total registered users की संख्या लगभग 1.3 अरब है।
  • Twitter के पास 33 करोड़ से भी ज्यादा monthly active users है।
  • इन सभी monthly users में 7 करोड़ users USA का है।
  • Twitter में लगभग 10 करोड़ daily active users हैं।
  • हर दिन 460,000 new twitter account बनाये जाते हैं।
  • Twitter में हर दिन 14 करोड़ ट्वीट्स किये जाते हैं।
  • Average के हिसाब से हर twitter users के पास 208 followers हैं।

Snapchat Statistics:

यह एक multimedia mobile application है जो कि Bobby Murphy, Evan Spiegel and Reggie Brown के द्वारा 2011 में बनाया गया था. इसमे starting के समय मे private massage send करने के लिए बनाया गया था, जिसमे users को “snaps” create करने के लिए और massaging करने के लिए allow किया जाता था।

इसमे जब user किसी को massage करता था तो massage देखे जाने के बाद automatically delete हो जाता है. जिस तरंग दूसरे social media में आपको post को खुद से delete करना पड़ता है परंतु इसमे इसका उल्टा है। चलिए हम आपको इसके कुछ amazing statistics दिखा रहे हैं।

  • Spanchat के पास 30.1 करोड़ monthly active users हैं।
  • इन्होंने ये भी बताया कि लगभग 17.8 करोड़ daily active users है।
  • इसमे 7.7 करोड़ daily active users केवल united states से आते हैं।
  • 60% snapchat users की age लगभग 18 से 43 साल के बीच है।
  • Snapchat में भी 10 अरब video views daily आते हैं।
  • हर दिन 3 अरब snaps create किये जाते हैं।
    Estimate के हिसाब से हर दिन जितने snaps बनाये जाते हैं, इन्हें देखने के लिए आपको 950 साल लग जाएंगे।

Reddit Statistics

Reddit अलग तरह का social network है, जिसे 2005 में Alexis Ohanian और Steve Huffman के द्वारा बनाया गया था और इसे University of Virginia में बनाया गया था. इसके लगभग 13 साल हो गए हैं और इसके कुछ statistics नीचे बता रहे हैं।

  • Reddit के पास 27.4 करोड़ monthly active users हैं।
  • इसमे लगभग 33 करोड़ registred users हैं।
    इसमे 50,000 से ज्यादा active communities है.
  • On average, हर दिन reddit में 2.5 करोड़ votes होते हैं।
  • Reddit में 8 अरब से ज्यादा monthly pageviews आते हैं।
See also  Quora Se Blog Ki Traffic Kaise Badhaye? 5 Tips

LinkedIn Statistics

LinkedIn एक professional social networking site है, जिसे 2002 में बनाया गया था लेकिन बाद 2003 में इसे launch किया गया था. इस list में बताए गए social networks में से ये सबसे old social site है।

जिस तरह यह बहुत old social network है तो इससे पता चलता है कि आज इस place पर आने के लिए काफी struggle करना पड़ा होगा. Since, यह 15 साल पहले launch हुआ था. चलिए इसके statistics जानते हैं।

  • LinkedIn के पास 54.6 करोड़ registred users है, जिनमे से 13.3 million users USA के हैं।
  • LinkedIn की 20 करोड़ monthly active users हैं।
  • At least, LinkedIn में हर second में 5 new user account create करते हैं।
  • LinkedIn में 2 करोड़ से अधिक company pages create किये गए हैं।
  • इसके सभी users में 57% users male है और बाकी 43% female हैं।

Pinterest Statistics:

अगर आप एक ब्लॉगर हो तो आपको इसके बारे में जानते ही होंगे. इसके through आप अपने ब्लॉग में traffic drive कर सकते हो. इससे आप अपने ब्लॉग के लिए high quality dofollow backlink भी बना सकते हो, इसकेके लिए आपको अपने site को इसपर verify करना होगा। इसे 2010 में Evan Sharp, Ben Silbermann और Paul Sciarra के द्वारा बनाया गया था।

  • 20 करोड़ से अधिक monthly active pinterest users हैं।
  • सभी Pinterest users में से 7 करोड़ users USA के हैं।
  • Pinterest boards की कुल संख्या 1 अरब से भी अधिक है।
  • हर दिन pinterest पर 20 लाख से भी अधिक visitors daily visit करते हैं।

Tumblr Statistics:

यह एक micro-blogging और social networking site है. इसको 2007 में David Carp के द्वारा बनाया गया था. आप इसे social media statistics के list में नही देखते होंगे, क्योंकि बहुत से लोग सोचते हैं कि यह एक “Blogging” platform है. जहाँ तक मेरा मानना है कि इसके list भी हमें दिखना चाहिए.

इसको बनाये हुए लगभग 11 साल हो गए है. तो चलिए जानते हैं इसके facts and statistics के बारे में।

  • tumblr में 158 अरब से भी ज्यादा posts published है।
  • Tumblr में अभी तक लगभग 39.6 करोड़ blogs बनाये जा चुके हैं।
  • On average, 1.1 अरब post हर महीने posts publish किये जाते हैं।
  • हर महीने में टम्बलर पर 72 लाख blogs बनाये जाते हैं।
  • 46% tumblr users की age 18 और 34 साल के अंदर है।
  • सभी tumblr users में 52% male और 48% female हैं।

इन सभी statistics से आप पता लगा सकते हो कि social networking को कितने लोग use करते हैं? उम्मीद करते आपको इस post से अच्छी जानकारी मिली होगी. इस post को अपने दोस्तों के साथ facebook, twitter, google plus जैसे social networks में share करें।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×