Search Engine me Blog Title se Pahle Post Title show Kaise Karwaye

जब हम Post blog में publish करते है तो वो धीरे धीरे search engine में Index होने लगता है. कभी कभी अपने Google में search करते time देखा होगा की किसी किसी Blog Title   Post title से पहले index होता है. अगर आपके Blog में भी ये issue है तो ये post आपके लिए useful होगी। आज इस Post में हम आपको बताने वाले है की ‘Search engine में Blog title से पहले Post title कैसे show कराये’

Blog Title se pahle Post Title search engine me show kaise karwaye Blogspot

अगर आप Successful blogger बनना चाहते हो या फिर अपने Blog से ज्यादा Earning करना चाहते हो ये सब संभव हो सकता है जब आपके Blog में Maximum traffic Search engine से आता हो. आपके Blog में search engine से traffic तभी आएंगे जब visitors search engine से Click करके आपके Blog में आएंगे. अगर search engine Post title से पहले Blog title Show होंगे तो Traffic आपके site में बहुत ही कम आएंगे।

“वो कैसे?”


दोस्तो Google title में किसी भी site के first 65 words ही search result title में show करवाते हैं. अब आप सोचो की आपके Blog के title तो लगभग 30 words के होंगे ही और आपके Post के title में लगभग 40 words होंगे इसीलिए Search engine में आपके post की पूरी title show नहीं होगी जिसके कारण visitors उस पर click नहीं करेंगे और अगर आप Post title Blog title से पहले show करवाते हो तो visitors को post title पूरी तरह से पढ़ लेंगे उसके बाद वो Click करेंगे।

Search engine में Blog title से पहले Post title show कैसे कराएं

अब में आपको step by step बता रहा हूँ की search engine में Post title Blog title से पहले Show कैसे करवाये। आप हमारे साथ इस Steps को पूरा करें।
Step 1: सबसे पहले निचे दिए गए codes को copy करके Notepad में save कर लीजिए।

<b:if cond='data:blog.pageType == "item"'>
<title><data:blog.pageName/> | <data:blog.title/></title>
 <b:else/>
<title><data:blog.pageTitle/></title>
</b:if>


Step 2: सबसे पहले आप Blogger में login करें उसके बाद अपने Blog के Dashboad में जाइये।Image options:

  1. यहाँ Template पर Click करें
  2. अब Edit HTML पर Click कीजिए।
    See also  Blogspot Blog me Search Box Kaise Add kare

    Step 3: अब keyboad में CTRL+F  दबाइये  और निचे दिए गए code को find कीजिए।

    <data:blog.pageTitle/>
    
    
    
    
    
    

    Step 4:अब Notepad में save किया हुआ code को  <data:blog.pageTitle/> के जगह पर Past कर दीजिए और template को Save कर दीजिए।

    I hope ये post आपके लिए काफी helpful होगी और हमें उम्मीद है की आप post को पढ़ के easily अपने blog title से पहले Search engine में Post title show करवा सकते हो. अगर आपको इसमें कही भी परेशानी हो तो हमें comment में जरूर बताये और में आप सब से ये आशा करता हूँ की आप इस Post को अपने friends के साथ Social Media में share करेंगे।

    Like the post?

    Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

    Sharing Is Caring...

    3 thoughts on “Search Engine me Blog Title se Pahle Post Title show Kaise Karwaye”

    Leave a Comment

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    ×