Robot.txt kya hai aur Ise Blog me kaise Add kare

हमारे ब्लॉग के अंदर बहुत से चीजें होती है।लेकिन Blog में बहुत से चीजें ऐसे जिसे हमें Search Engine में Index करने से रोकना होता है।तो इस पोस्ट में आपको ये बताऊंगा की Blog में Robot.txt का Use कैसे करें इसकी पूरी जानकारी शेयर करने की कोशिश करूँगा।

image

Internet पर बहुत से ब्लॉग ऐसे है जो की Private है यानि उसमे लोग अपनी Personal बाते रखते है।में जब ब्लॉग में नया था तो मुझे इसके बारे मज्यादा कुछ नहीं पता था।लेकिन जब मेने Research किया तो मुझे पता चला की ये किसी के लिए बहुत बेहतर है और किसी के बेकार ।

Robot.txt क्या है?

Robot.txt एक Code file है। कोई ब्लॉग में अगर आप Private चीज Share करते हो तो आपके लिए कम आ सकता है। अगर ब्लॉग के कोई चीज को Search Engines से Hide (छिपाना) और Show करना है तो इसकी मदद से कर सकते है।

Robot.txt कैसे काम करता है?

Actually Robot.txt file आपके Site के लिए Bodyguard की तरह कम करता है। जब कोई आदमी हमारी Site से Related Search Engine में Search करता है तो हमारा ब्लॉग भी show होता है और वो हमारे Blog Title पर Click करता है तो Robot.txt ये बताता है की Site पर क्या  क्या दिखाना Allow है।

Robot.txt file कैसे बनाये ब्लॉग के लिए।

वैसे तो इंटरनेट पर बहुत से Sites है Robot.txt लेकिन इनका कोई Limit नहीं।इसीलिए में आपको Robot.txt file बनाने के बारे में बता रहा हूँ।जिससे आप अपने से और आसानी से बना सकते हो।

1.Allow
हमें अपने site पर क्या क्या Show करना है इसके लिए Allow का use किया जाता है।

2.Disallow
इसका हमारे Site में कोई कम नहीं है। ये code सिर्फ Private Users के लिए है। Site में किसी चीज को Hide यानि छिपाने के लिए Disallow का Use करते है।

3.User Agent :Media Partners Google
ये Adsense के लिए है।अगर आप अपने Site में Ads को Search Engine से छिपाना चाहते हो तो इस Code का use होता है।

4.User-Agent:
यापक Site के Visitor के लिए है उन्हें आपके Site में क्या क्या देखना चाहिए और क्या क्या नहीं। इसे आप Disallow रहने दीजिए।

5. Sitemap
ये हमारे जैसे Site के लिए Important है।इससे हम Site में जो post लिखते है उसे ये Search Engine में जल्द Index करने की कोशिश करता है। Sitemap हमें ये Allow करता है की हमारे ब्लॉग में कौन से पोस्ट को कम दिखाना है,कौन से पोस्ट में कितने Url keywords है,कौन से url ज्यादा Popular है।अगर आप Sitemap Robot.txt अपने site में add करना चाहते हो तो इससे पहले आप अपना Sitemap बना लीजिए इसे बनाने के लिए ये पोस्ट पढ़ें Blog ke Liye Sitemap kaise banaye.

उसके बाद ये code को Copy कर लीजिए।

User-agent: Mediapartners-Google
Disallow:
User-agent:
Disallow: /search
Allow: /
Sitemap: https://blogginghindi.com/sitemap.xml

Note:आप Blogginghindi.com/sitemap.XML की जगह अपने Sitemap का Url डालिए।

Robot.txt file ko blog me kaise add kare.

अब code को Copy करने के बाद आपको उसे अपने ब्लॉग में add करना है इसके लिए निचे Step follow कीजिए।

Step 1:-सबसे पहले आप Blogger.com में जाकर Login कर लीजिए।

Step 2:-अब आप ब्लॉग के Dashboard में जाइये।

image

Image Options:-
1.Sitting में जाइये।
2.Search Preferences पर Click कीजिए।
3.अब Costom Robot.txt के सामने Edit पर Click कीजिए।

Step 3:-अब एक Page खुलेगा इसमें आप box में Code को Past कर दीजिए और Enable Costom Robot.txt के सामने Yes Select कीजिए और लास्ट में Save Changes पर Click कीजिए।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×