WordPress Header Se Unnecessary Tags Kaise Remove Kare [Better Speed & Security Ke Liye]

WordPress हमारे site के header में बहुत सारे tags/element को add कर देता है. जिससे हमारा site बहुत slow loading होता है. आज में आपको इसी के बारे में बताने वाला हूँ कि wordpress site से unnecessary tags/elements को remove कैसे करें? जिससे आप अपने site को fast loading बना सकते हो।

remove tags elements from  wordpress tags

ब्लॉग बनाने के लिए WordPress सबसे best CMS है. इसमे सबसे ज्यादा PHP + MySQL का use किया गया है. इसके अलावा इसमें javascript और CSS का भी use किया गया है. WordPress में बहुत सारे useful features दिए गए हैं, जिससे कोई भी easily इसमे ब्लॉग को manage कर सकता है.

WordPress भी बहुत fast load होने वाली CMS है. लेकिन में यह नही कह सकता हूँ कि ये सबसे ज्यादा fast है. चूँकि आप जाने होने की php, javascript, css जैसे coding बहुत slow होती है और इसमें अधिकतर इन्ही का use हुआ है. लेकिन wordpress को loading speed के लिए बहुत हद तक optimize किया गया है. बहुत सारे wordpress developer इसमे काम भी कर रहे हैं।

अगर आपके पास wordpress ब्लॉग है तो कभी आपने source code check करते time देखा होगा कि header area में बहुत सारे useless code होते हैं. हो सकता है, ये code developers के लिए फायदेमंद हो लेकिन हम लोगों के लिए useless है. ये tags/elements हमारे लिए कोई important role play नही करते है. अगर आप अपने ब्लॉग की source code check करना नही जानते हो तो Browser में अपने ब्लॉग को open करें और CTRL+U बटन को दबाएँ।

यदि हमारे में बहुत सारे unnecessary tags/elements load होने से site की loading speed पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है. Blogspot ब्लॉग की header में इस तरह के कोई tags नही होते हैं. इसलिए यदि आप अपने site को fast loading बनाना चाहते हो तो इन सभी tags को remove करना होगा।

See also  Google Me Blog Ke Niche Search Box Sitelink Kaise Show Kare

In this post, हम बात करने वाले हैं कि WordPress ब्लॉग की header से unnecessary tags को remove कैसे करें? जिससे आप अपने ब्लॉग को ज्यादा fast बना सकते हो. इसके लिए आपको अपने Theme की functions.php में कुछ codes add करने होंगे।

WordPress ब्लॉग की Header में कौन कौन से unnecessary tags होते हैं?

जिस तरह मेने आपको ऊपर बताया कि wordpress ब्लॉग के header में बहुत सारे unnecessary tags generate हो जाते हैं. यह हमारे site की security को weak कर देता है. इसके साथ साथ site की loading speed पर भी impact पड़ता है. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कौन कौन tags हो सकते है? जिससे आप भी अपने site की source code में देख सकते हो. में आपको नीचे इन tags की list दिखा रहा हूँ।

<link rel="profile" href="http://gmpg.org/xfn/11"> <link rel="pingback" href="#"> <link rel="alternate" type="application/rss+xml" title="Comments Feed" href="#" /> <link rel="EditURI" type="application/rsd+xml" title="RSD" href="xmlrpc.php?rsd" /> <link rel="wlwmanifest" type="application/wlwmanifest+xml" href="wlwmanifest.xml" /> <link rel='prev' title='#' href='#' /> <link rel='next' title='#' href='#' /> <meta name="generator" content="WordPress 4.1.1" /> <link rel='shortlink' href='#' />
<link rel='index' title='#' />
<link rel='start' title='#' />

WordPress ब्लॉग की Header से Unnecessary Tags को Remove कैसे करें?

ऊपर हमने बताया कि हमारे site के head में कौन कौन से फालतू tags होते हैं. और हमने इसके नुकसान भी बताया. अब हम आपको इसको remove करने के बारे में बताने वाले हैं. हम आपको tag और उसे remove करने की code नीचे बता रहे हैं।

See also  Schema Markup Kya Hai? WordPress Me Schema Markup Kaise Add Kare [2 Methods]

1. Remove EditURI/RSD (Really Simple Discovery) link:

आपके ब्लॉग की head में कुछ इस तरह के code show होंगे.

<link rel="EditURI" type="application/rsd+xml" title="RSD" href="https://blogginghindi.com/xmlrpc.php?rsd">

इसे remove करने के लिए नीचे दिए code को अपने theme की functions.php में add कीजिए.

remove_action('wp_head', 'rsd_link');

2. Remove wlwmanifest (Windows Live Writer) link:

आपके ब्लॉग की source में कुसीझ इस तरह के code show होंगे।

<link rel="wlwmanifest" type="application/wlwmanifest+xml" href="https://blogginghindi.com/wp-includes/wlwmanifest.xml">

अगर आप windows live writer use नही करते हो तो यह आपके लिए बेकार है. So, इसको remove करने के लिए नीचे दिए code को अपने ब्लॉग की functions.php में add कीजिए।

remove_action('wp_head', 'wlwmanifest_link');

3. Remove meta name generator:

आपके ब्लॉग head में कुछ इस तरह के code होंगे।

<meta name="generator" content="WordPress 4.9.4">

इस code के show होने से हमें बहुत नुकसान है. मतलब इससे hacker हमारे wordpress version कर बारे में पता कर लेता है और हमारे site को hack करना ज्यादा easy हो जाता है. इसको remove करना बहुत important है. इसके लिए आप नीचे दिए code को functions.php में add कर दीजिए।

remove_action('wp_head', 'wp_generator');

4. Remove ShortLink

आपके ब्लॉग की head में कुछ इस तरह के URL होंगे।

<link rel='shortlink' href='#' />

यह short link होता है. अगर आप short link use नही करते हो. मतलब shortlink को social media में share नही करते हो तोये आपके लिए कोई काम का नही है. इसको हटाने के लिए functions.php में इस code को ऐड कर सकते हो।

remove_action('wp_head', 'wp_shortlink_wp_head');

5. Remove Feed Links:

आपके ब्लॉग की head मे इस तरह के feed link show होते होंगे।

<link rel="alternate" type="application/rss+xml" title="BloggingHindi » Feed" href="https://blogginghindi.com/feed/"/>

अगर आप इसे remove करना चाहते हो तो इस code को अपने ब्लॉग theme की functions.php में add कीजिए.

remove_action( 'wp_head', 'feed_links', 2 );

6. Remove Comment Feed:

यह code भी आपके ब्लॉग की header में add होगा।

<link rel="alternate" type="application/rss+xml" title="BloggingHindi » Comments Feed" href="https://blogginghindi.com/comments/feed/"/>

वैसे ये ज्यादा important नही होता है. इसे remove करने के लिए इस code का use कीजिए।

remove_action('wp_head', 'feed_links_extra', 3 );
See also  WordPress Me Gutenberg Editor Ko Disable Kaise Kare

7. Remove api.w.org relation link:

यह आपके ब्लॉग की header में कुछ इस तरह का होता है ―

<link rel="https://api.w.org/" href="https://blogginghindi.com/wp-json/">

इसे remove करने के लिए ब्लॉग theme की functions.php में ये code add करें।

remove_action('wp_head', 'rest_output_link_wp_head', 10);
remove_action('wp_head', 'wp_oembed_add_discovery_links', 10);
remove_action('template_redirect', 'rest_output_link_header', 11, 0);

8. All Functions.php Codes:

ऊपर बताये गए सभी tags को remove करना चाहते हो तो इसके लिए आप नीचे दिए code को copy करके एक ही बार मे सभी tags/elements को ब्लॉग की header से remove कर दीजिए।

/* Remove Extra Header Tags by BloggingHindi **/
remove_action('wp_head', 'rsd_link'); remove_action('wp_head', 'wlwmanifest_link'); remove_action('wp_head', 'wp_generator');
remove_action('wp_head', 'wp_shortlink_wp_head'); remove_action( 'wp_head', 'feed_links', 2 ); 
remove_action('wp_head', 'feed_links_extra', 3 );
remove_action('wp_head', 'rest_output_link_wp_head', 10);
remove_action('wp_head', 'wp_oembed_add_discovery_links', 10);
remove_action('template_redirect', 'rest_output_link_header', 11, 0);

Finally,
इन सभी elements को हटाना जरूरी है. इससे security weak होने के साथ साथ loading speed भी काफी धीमी हो जाती है. यदि आप अपने ब्लॉग को faster बनाना चाहते हो तो इन छोटे छोटे steps को आपको भूलना नही चाहिए. पहले में अपने ब्लॉग से इन्हें remove करने के लिए plugin करता था. लेकिन अभी में इन्ही codes का इस्तेमाल करता हूँ.


यदि आपको यह post पसंद आया हो तो इसे social media पर share कीजिए. अगर आपको इस post से सम्बंधित कोई सवाल पूछना है तो comment कीजिए।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

4 thoughts on “WordPress Header Se Unnecessary Tags Kaise Remove Kare [Better Speed & Security Ke Liye]”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×