QR Code Kya Hai? QR Code Kaise Banaye aur Scan Kaise Kare

QR code के बारे में आपने सुना होगा. यह बहुत amazing trick है. अगर आप Internet पर Old user हो तो इसके बारे में कही पर तो देखा ही होगा या अगर आप नए user हो तो हम आपको इस Post में इसके बारे में पूर्ण जनकारी देने जा रहे है. यह एक बहुत अद्भुत तरीका है संचार करने का और अपने दोस्तों को सन्देश देने का तो चलिए इस post को पढ़िए और इसके बारे में जानिए।

QR Code Kya hai ise kaise banayr generator ke dwra aur isko scan kaise kare

QR code का uses अभी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. अभी बहुत से लोग इस trick से ही अपने मित्रों और सम्बधियों को सन्देश करते हैं. लोग इसको offline भी use कर रहे हैं. यहाँ तक की बहुत से shop में भी इसका use करते है. आपने बहुत से product में देखा होगा की QR code भी दिया हुआ होता है जिससे बहुत से लोग इस QR code को scan करके सही price और company details पता करते हैं.
अगर आप चाहो तो आप भी QR code बना सकते हो और अपने कही पर भी share कर सकते हो तो हम निचे में आपको QR code बनाने के बारे में भी बताएँगे और आपको हम QR Code scan करने के बारे में भी बताएँगे जिससे आपको इसके बारे में अच्छी तरह से पता चल सकेगा।

QR Code क्या होता है??

QR code का full name यानि fullform होता है Quick Response Code. इसको 1994 में Totya Group के Denso Wave ने बनाया था. इसको बहुत पहले ही बनाया गया है लेकिन अभी भी बहुत से लोगो को इसके बारे में पता नहीं है. जब इसको बहुत पहले बनाया था तो उस समय मुख्यतः इसको Vehicles के part को track करने के लिए बनाया था लेकिन अभी तो इसको बहुत से कामों के लिए उपयोग किया जाता है. में आपको एक common example बता देता हूँ की आपको तो आधार कार्ड होगा ही इसमें भी आप देखिएगा की एक side में QR code भी दिया हुआ होता है. कभी इसको scan करके देखना इसमें Basic Details दिया होता है. QR code में सिर्फ symbol होता है. इसको सिर्फ scan करने पर ही पढ़ सकते हैं. अगर आप अभी भी नहीं समझे तो में आपको निचे में एक QR code का Example बता रहा हूँ. इसको Scan करने पर मेरे blog की link होगी।

See also  Chrome Browser Me Dark Mode Enable Kaise Kare? [Without Extension]

QR code से हम क्या क्या कर सकते हैं??

अब तो आप QR code क्या है? इसके बारे में जान ही गए होंगे तो अब इसका इस्तेमाल से हम क्या क्या कर सकते है इसके बारे में बता देते है. अगर clearly आपको बताऊँ तो इससे सिर्फ किसी चीज की information दे सकते हैं, किसी को massage कर सकते हैं, और भी बहुत कुछ कर सकते है. इसके बारे में आपको निचे details में बता रहा हूँ।

Link – किसी भी Blog या Website Link की QR code generate कर सकते है. जिसको scan करने पर Link Show होगी।

Text – कोई Massage लिख कर उसका हम QR code Generate कर सकते है और हम QR code को friend के साथ भी share कर सकते हैं और जब friend qr code को scan करेंगे तो उसको massage दिखाई देगी।

SMS – इससे भी हम किसी को Massage Display कर सकते हैं.

Bookmark – किसी website या webpage को save करके उसे Bookmark कर सकते हैं.

Phone Number – हम इसमें Phone number Add कर सकते हैं. इसको scan करेगा तो Number scan होने के बाद Call लग जायेगी।

Contact Information – Contact Information को Add करके हम QR code Generate कर सकते है.

Email Address – अगर आप चाहो तो अपने Email का भी QR code बना सकते हो और किसी को share भी कर सकते हो।

Geographical Information – QR code में आप किसी चीज का Information add करके QR code बना सकते हो।

Wifi Network Config – आप इसमें Wifi के details Add करके QR code बना सकते हो और जब QR code को Scan करेगा तो Wifi से Connect हो जायेगा।

See also  Blog/Website Me Meta Tags Generator Tool Kaise Add Kare.

मुख्य रूप से सामान्य लोग अभी QR code का इस्तेमाल इन्ही सबके लिए करते हैं. अभी इनके अलावा भी बहुत सारे चीजों में इसका use होता है. अगर आप अपने PC में Whatsapp Web का use करते हो तो आपको QR code को scan करके contact add करना होगा। आप QR code का use PayTM use करने में कर सकते हो। आप अभी बहुत सारे Products and बहुत से जगहों में इसको देखते होंगे. क्योकि इसकी Using दिन प्रतिदिन इसलिए बढ़ती जा रही है क्योकि इससे हम पढ़ नहीं सकते हैं और बिना किसी झिझक की हम Massage या other कई काम कर सकते हैं. तो चलिए अब में आपको निचे QR code को Generate करने के बारे में बता रहा हूँ।

QR code कैसे बनाये (Generate) करें???

इस code को बनाना बहुत ही सरल है. इसको बनाने के लिए बहुत से Mobile Apps और Softwares भी हैं. लेकिन आप Online भी बहुत सरलता से बना सकते हो. में यहाँ पर आपको कुछ simple Step बता रहा हूँ. इन्हें follow करे और अपना QR code Generate करें।

Step 1: सबसे पहले आप QR code की WebPage पर जाइये।

Step 2:

  1. अब यहाँ Type select करे. मेने अभी Link Select किया है।
  2. अब image pixel select कीजिए. अगर Normal Image Pixel रखना चाहते हो तो 250px रहने दें।
  3. अब Link लिखें. या दूसरे Type select किये हो तो दूसरा Information भरना होगा।
  4. अब Get code की बटन पर Click करें।

    Step 3: अब आप यहाँ पर देख सकते हो आपका QR code तैयार है.
    इस image को अपने Computer में Save करने के लिए Right click करें और save कर लीजिए।

    See also  Top 20+ Online Tools By BloggingHindi

    ऊपर में मेने आपको जितने steps बताये वो सभी बहुत simple था. में उम्मीद करता हूँ की आपको समझ में आया होगा और आपने QR code बना भी लिया होगा। अब हमको ये जानना है की QR code को Scan किस तरह से करते हैं. तो इसको scan करना भी बहुत सरल है.

    QR code को Scan कैसे करते हैं??

    जिस तरह QR code बनाना simple है. उससे भी कई ज्यादा simple इसको scan करना है तो चलिए हम आपको इसको scan करने के बारे में बताते है।

    Step 1: सबसे पहले आप इस webpage पर जाए।

    Step 2: अब आपके Phone या PC के Camera के आगे QR Code दिखाए और Scan करें. उसके बाद आपको Result मिल जाएगा।

    आप ऊपर बताये गए step को follow करके QR code को बहुत आसानी से Scan कर पाओगे और अगर आप चाहो तो इसको scan करने के लिए Android phone App यहाँ से Download कर सकते हो। उससे आप अपने फ़ोन में ही QR code आसानी से scan कर पाओगे।

    में उम्मीद करता हूँ की आपको ये जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी और आप इसको अच्छे से समझ भी गए होंगे। अगर कोई दिक्कत होगी तो हमको comment में जरूर बताये और इस post को share जरूर करें।

    Like the post?

    Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

    Sharing Is Caring...

    Leave a Comment

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    ×