YouTube Ke Liye Creative Common Video Download Kaha Se Kare? Top 5 Websites

हेल्लो दोस्तों, इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं की YouTube के लिए common creative (CC0) videos कहाँ से Download करें, जिसे आप अपने video में बिना copyright claim के use कर सकते हो. अगर आप एक youtube हो तो इस पोस्ट को last तक पढ़िए और इसे share भी कीजिये.

youtube ke liye copyright free video kaha se download kare

अगर आप एक youtuber हो तो आपको बहुत अच्छे से पता होगा की हम youtube में किसी दुसरे के video को upload नही कर सकते हैं. अगर हम video को कही से download करके अपने video में use कर लेते हैं तो इससे हमारे video में copyright claim आ जाता है और हम उससे पैसे नहीं कमा पाते हैं.

अगर आप youtube videos को वाच करते रहते हो तो आपने कभी देखा होगा की बहुत से लोग अपने video में video को कही से download करके use करता है लेकिन फिर भी उसके video में copyright नहीं आता है. जो लोग इस फील्ड में नये हैं उनको इसके बारे में बहुत ज्यादा confusion होगा. इसलिए हम इसके बारे में आपको clear करके बताने की कोशिश करेंगे.

सबसे पहली बात तो यह है की आप 30 second से कम duration के video को कही से भी download करके youtube video में use कर सकते हो. इससे आपको कोई भी copyright claim नहीं आयेंगे. बहुत से लोग इसी का फायदा उठा रहे हैं और video क्लिप को nternet से download करके use कर रहे हैं.

दूसरी बात यह है की आप creative common (CC0) videos को youtube video में use कर सकते हो. चाहे creative common video की duration कितनी भी हो आप इसे use कर सकते हो. इससे आपके video में कोई भी copyright नहीं आएंगे.

See also  Blog me Google custom Search Engine Kaise Add Kare

अगर आप on camera video नहीं बनाते हो तो आप क्रएतिवे common videos का इस्तेमाल करके अपना video बना सकते हो. अब सवाल यह आता है की CC0 videos कहाँ से download करें?

अगर हम creative common photos की बात करें तो इसके लिए internet पर बहुत सारे websites हैं, जहाँ आपको free में cc0 pictures मिल जायेंगे, जिन्हें आप अपने ब्लॉग या youtube video में use कर सकते हो. लेकिन internet पर ऐसे बहुत कम ही website है, जहाँ से आप creative common videos download कर सकते हो. अगर है भी तो उनमे से ज्यादातर sites paid है.

आज में आपको कुछ ऐसे websites के बारे में बताने वाला हूँ, जहाँ से आप public domain videos को download कर सकते हो. इनमे से ज्यादातर sites को में personally बहुत समय से जानता हूँ और में इन्ही site से video download करता हूँ.

Top 5 Websites to Download Creative Common Videos

1. YouTube

जी हाँ, दोस्तों youtube दुनियां का सबसे बड़ा video platform और दूसरा सबसे popular search engine माना जाता है. यह आपके video के लिए creative common videos find करने में help कर सकता है. इसमें आप filter का इस्तेमाल करके बेहतरीन विडियो find कर सकते हो.

Youtube पर public domain video खोजने के लिए searchbar में अपना keyword लिखिए और search कीजिये. उसके बाद filter पर click करना है और Creative Common पर click करना है. अगर आपको high quality के videos चाहिए तो HD पर भी click कर सकते हो.

youtube me creative common video kaise find kare

यहाँ पर आपको हजारों video footage मिल जायेंगे, जिसका इस्तेमाल आप बिना किसी डर के कर सकते हो.

See also  Blog Me YouTube Subscribe Button Kaise Add Kare - Full Guide

2. Pexels Videos

यह मेरा सबसे favorite website है, जहाँ से में भी अपने video के लिए footage download करता हूँ. इस site की सबसे अच्छी बात यह है की इसके videos की quality बहुत अच्छी होती है, जिससे हमारे youtube video का quality बहुत अच्छा लगता है. आप searchbox का इस्तेमाल करके अपने लिए perfect video clip download कर सकते हो. में आपको recommend करूँगा की इस site पर एक बार जरुर जाये.

3. Coverr

यह site भी high quality video के लिए जाने जाते है. यह company कुछ ही समय में काफी grow कर गया है. यहाँ पर आप चाहो तो custom video का request भी कर सकते हो. यह बहुत बड़ा site हैं, जहाँ पर जाने के बाद आपको दुसरे site में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इसके video के ऊपर click करके आप preview कर सकते हो.

4. Pixabay Videos

बहुत से लोग इस site का नाम सुन कर पहचान गए होंगे. Actually, यह creative common images के लिए सबसे popular website में से एक माना जाता है. लेकिन अब इसने cc0 videos भी provide करना शरू कर दिया है. इसमें आपको हर तरह के video footage मिल जायेंगे, जिन्हें आप free में download कर सकते हो.

5. Videvo

बाकी सभी websites की तरह भी बहुत अच्छा website हैं. जहाँ पर आपको HD video footage free में download करने के मिल जाएँगी. इसका library बहुत बड़ा है और इसमें अनेक category भी है, जिससे आप अपने according videos find कर सकते हो.


  1. Micro Niche Website Banakar $1000 Monthly Kamaye [Complete Guide]
  2. Apko Blog Me Genesis Theme Kyu Use Karna Chahiye? [10 Reasons]
  3. 30 Amazing YouTube Facts and Statics (2019)
  4. WordPress Ke 12 Hidden Features – Apko Pata Nahi Hoga
  5. WordPress Site Se Version Info Hide Kaise Kare [Improve Security]
See also  YouTube Ke Top 10 Ranking Factors 2019

ऊपर बताये गये सभी websites बहुत अच्छे हैं और इन्हें में personally use भी करता हूँ. last में एक बात बताना चाहूँगा की किसी site से video download करते समय देख लीजिये की उसमे attribution required हैं या नहीं है. अगर attribution required होगा तो video के description में उसके author को credit देना होगा.

उम्मीद करते हैं आपको ये पोस्ट बहुत अच्छा लगा होगा. अगर अपक इससे सम्बन्धित कोई भी सवाल पूछना है तो निचे comment कीजिये. अगर आपको ये पोस्ट helpful लगे तो इए अपने दोस्तों के साथ social media में share जरुर करें.

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

12 thoughts on “YouTube Ke Liye Creative Common Video Download Kaha Se Kare? Top 5 Websites”

  1. Blog k liye agar hum kuch likhna cha te hay to uskw liye copyright free content kaha se copy kar sakte hay.

    Reply
  2. भाई मुझे फैक्ट चैनल के लिए वीडियो चाहिए 30 सेकंड से कम की भी चलेंगी तो क्या एक से ज्यादा वीडियोस जो कि 30 सेकंड से कम है मैं दूसरे भी यूट्यूब चैनल की वीडियो को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकता हूं कॉपीराइट तो नहीं आएगा या कहीं और से लेकर लगा सकते हैं और हां भाई अगर हो सके तो प्लीज बताना कि फैक्ट चैनल के लिए लोग वीडियोस कहां से लेते हैं और उसे कैसे अपने वीडियो में यूज करते हैं

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×