अगर में आप सभी से ये सवाल पूछूँ की क्या आप social media use करते हो? तो शायद कोई भी ऐसा नही होगा, जिसका उत्तर “नहीं” हो. I sure की का आप सभी facebook, google plus जैसे social network को use करते हो. क्या आपको पता है कि social media क्या है? इसको use करने के फायदे और नुकसान क्या क्या हैं? ये साथ हम इस post में details से जानने वाले हैं।
ऐसे बहुत कम Internet user मिलेंगे जो कि social media का उपयोग नही करते हैं. आज दुनिया भर में एक दूसरे से जुड़ने का एक बहुत अच्छा तरीका बन चुका है. इसके माध्यम से लोग एक दूसरे से संचार करते हैं. अभी के समय मे सिर्फ युवा ही नही बल्कि बूढ़े, बच्चे, लड़कियाँ और औरतें हर कोई इसके दीवाने हैं।
आप सभी को पता होगा कि social media internet से जुड़ा है और internet के मद्धयम से इसे use कर पाते है. इसमे बहुत सारे ऐसे features होते हैं, जिससे time pass कर सकते हैं. इससे लोग सिर्फ time pass के लिए ही उपयोग नही करते हैं बल्कि इसके द्वारा अपने business को promote भी कर पाते हैं.
social media एक platform होता है, जिससे पूरे दुनियाँ के लोग जुड़े होते हैं. यहाँ पूरे दुनिया के लोग एक ही जगह होते है. ऐसे में अगर कोई अपने business को promote करना चाहे तो उनके लिए यह सबसे अच्छा तरीका है. इसमे advertising करके भी अपने business को promote कर सकते हो।
Social media के आने से communicate और business promote करने का तरीका ही बदल दिया है. इसके साथ साथ इसमे नए नए news प्राप्त करने के साथ बहुत कुछ कर पाते हैं. यानी अगर हम simple में कहें तो social media का प्रभाव हमारे life में बहुत ज्यादा पड़ा है, पहले जो सम्भव नही था वो कुछ हद तक संभव भी हो गया है।
आपको एक बार फिर बता दुँ की social media एक platform होता है, जहाँ पर हर कोई अपना विचार, फ़ोटो, etc. share करते हैं. इसके द्वारा आप अपने friends, relatives और किसी दूसरे लोगों से बात चीत कर सकते हो. आप बात चीत के साथ साथ बहुत कुछ कर सकते. Internet पर बहुत सारे social networking sites हैं जिसमे अलग अलग features है।
आज कल लोग Social media का use कुछ ज्यादा ही करने लगे हैं. social media से हमें फायदा तो मिलता ही है लेकिन इसका दुष्ट प्रभाव भी पड़ता है. आज हम उसी के बारे में जानने वाले हैं. ज्यादा समय नही लेते हुए चाहिए जानते हैं।
Social Networking के फायदे और नुकसान। (Pros and Cons)
The Pros (Advantages) of Social Networking:―
- Staying Connected: सोशल मीडिया का मुख्य उद्देश्य यही है कि आज की तेज गति से बदलती हुई दुनिया मे अपने दोस्तों, परिवारों और पूरे दुनियाँ के लोगों से connected या उसके पास रह पाना. आप अपने family से बहुत दूर हो लेकिन फिर भी social media के through एक दूसरे के touch में रह सकते हो. आप अपनी पुरानी दोस्ती, रिश्तेदारों के आस पास और उससे connect रहने में सक्षम रहेंगे।
- Finding People With Common Interests: Social Networking पूरी तरह नए लोगों से मिलने के लिए एक बहुत अच्छा तरीका है. आप इसमे नए नए लोगों से मिल सकते हो और यही नही उससे बात चीत करके दोस्ती भी कर सकते हो. आप अपने interest के हिसाब से किसी विशेष category लोगों को भी आसानी से ढूंढ सकते हो। आप अपने local peoples से भी connected भी राह सकते हो।
- Invaluable Promotional Tool: बड़े बड़े companies, artists, और musicians सोशल मीडिया के माध्यम से अपने popularity को increase कर पाते हैं. इसमे वे लोग कुछ पैसे भी invest करते हैं ताकि उनकी Fan Following संख्या बढ़ सके. ऐसे में आप भी social media के द्वारा अपने business को promote कर सकते हो।
- Information Spreads Incredibly Fast: Breaking news और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ social media पर जंगल की आग की तरह फैलते हैं. अगर आप breaking news की updates लेते रहना चाहते हो तो आपके लिए social media perfect place है. लेकिन आपको social media का सही use करने के लिए आना चाहिए।
- Commonality of Interest: जब आप किसी social media site में participate करेंगे तो वहाँ पहले आपके like, dislike के हिसाब से अपना networking कर सकते हो. आपको पता होगा कि social media में हर तरह के लोग पाए जाते हैं तो आपको जो अच्छा लगे उसे friend बना सकते हो या like, follow भी कर सकते हो। इसी तरह यदि आपको कोई अच्छा नही लगे तो उसे block भी कर सकते हो. इसकव भी आप अपने society की तरह बना सकते हो।
The Cons (Disadvantages) of Social Networking:―
- Perpetuates False And Unreliable Information: जैसा कि आप सभी को पता है कि social media media आप कुछ ही घंटों या दिनों के अंदर लाखों लोगों से जुड़ सकते हो. ऐसा नही है कि social media पर सभी लोग अच्छे ही होते है. इसके बुरे लोग ही ज्यादा मिलेंगे. दुर्भाग्य से, ऐसी भी चीजें शामिल है जो गलत है. यह जानकारी समाज मे आतंक और गलत सूचनाएँ पैदा कर सकती है।
- Causing Major Relationship Problems: Social netwoking के माध्यम से सिर्फ नए नए लोगों से interactive करके relation ही नही बनाते हैं बल्कि यह relationship में खटास लाने का कार्य भी करती है. Social media में दूसरे लोगों के साथ picture और plans share करना बहुत सरल है. परंतु इससे कभी कभी offline relationship में problems आ जाती है।
- Cyberbullying and Crimes Against Children: सोशल मीडिया का use बच्चे भी कर रहे हैं. आपको पता होगा कि कुछ जानकारियाँ बच्चों को उसके age के हिसाब से जानना अच्छा होता है. लोग पैसे कमाने के चक्कर में social media का उपयोग बहुत गलत तरीके से करते हैं. खास कर pornography, जिसके बारे में social media पर बहुत ज्यादा post की जाती है. इससे लोग पैसे तो कमा लेते हैं लेकिन ये नही देखते हैं कि उनके आने वाले युवा पीढ़ी का क्या होगा. जब बच्चा पोर्नोग्राफी की दुनिया मे कदम रखता है तो यह उनका पहला कदम होता है cyber crime की दुनिया मे कदम रखने के लिए. GuardChild के accourding से 29% “internet sex crime relationships” social media से ही start होते हैं।
- Risks of Fraud or Identity Theft: चाहे आप इसे मानो या नही मानो लेकिन आप social media पर जो information share करते हो वो सभी के लिए available होती है. I mean कोई भी आपके post, picture को read या देख सकता है. Crimnals आपकी information को चुरा कर आसानी से आपकी life को खतरे में डाल सकता है. यह बहुत से लोगों के साथ हो भी चुका है. क्योंकि कोई भी crimnal उतना बेवकूफ नही होता है की वो real information सांझा करेगा, वो आपका भी कर सकता है. इसलिए social media पर कोई भी अपना personal information share नही करें।
- Time Waster: Internet पर लोग सबसे ज्यादा social media पर ही time बिताते हैं. यानी Internet का use लोग ज्यादा तर social networking के लिए ही करते हैं. Social media पर 60% traffic mobile devices से ही आता है और GlobalWebIndex के मुताबिक कोई एक internet user 28% से अधिक समय social media पर ही बिताते हैं. में समझता हूँ कि social media पर पूरे दिन वही लोग लगे रहते हैं, जिनके पास कोई काम नही होता है. में जनता हूँ कि social media का लत लग जाता है और में खुद इस लत से प्रभावित हूँ. किसी समय मे सोचता हूँ 1 मिनट से के facebook open करके देखे तो वहाँ सिर्फ Massage, Notification और Friend request check करने में 10 मिनट से अधिक समय लग जाते हैं. इसलिए अब से facebook पर online ज्यादा नही रहने की कोशिश करता हूँ. अगर आप भी एक ब्लॉगर हो तो आपको social media पर ज्यादा समय नही बिताना चाहिए. इससे ब्लॉग को ठीक से manage नही कर पाएंगे तो इसलिए time to time जी social networking करें।
Final Thought,
दोस्तों social netwoking का उपयोग करना हमारे लिए जरूरी होता है लेकिन इसका use भी सवधसनी से करना चाहिए. अगर हमसे थोड़ी भी mistake होती है तो शायद बहुत पछताना पर सकता है. आपको में एक और बात कहना चाहता हूँ कि social media का regular use करने से एक लत सा लग जाता है. जिसके कारण हम अपना सारा काम छोड़ कर comments, like, share यही सब करते रहते हैं. इसका time to time use कीजिए, जिससे आपको कोई परेशानी नही होगी।
उम्मीद करते हैं कि आपको ये post पसंद आया होगा. इससे सम्बंधित सवाल पूछना चाहते हो तो comment करें. इस post को social media में share कीजिए।
Vandna Namdeo says
Nice article sir
Kya aap apne social Share Plugin ka name bta skte hai
Md Arshad Noor says
Hi Vadna,
Me social media share button ke liye koi plugin use nahi karta hu. Ye customized hai