Privacy and policy page kaise banaye blog ke liye

​बहुत से new blogger को ये पता नहीं होता है की blog में कौन कौन से page को Add करना जरुरी होता है.  इस post में हम आपको privacy and policy page के बारे में बताएँगे.

Privacy and policy page kyo aur kaise banaye How to create Privacy and policy page in Hindi blogginghindi

Privacy and policy page हमारे blog में बहुत important होता हैं.  इसके फायदे भी बहुत सारे है. हम आपको निचे बता रहे हैं की privacy and policy page होता क्या है।

Privacy and policy page क्या है और हम blog में इसे क्यों add करते है

यह page blog के visitors को ये बताता है की उसके blog को पढ़ने वाले लोगो की जानकारी और वो कौन कौन से Advertisement किस प्रकार से use करते हैं.

इसके द्वारा पता चलता है की website अपने visitors की कौन कौन सी जानकारियां पता कर सकती है और कैसे.
अगर आप Adsense के लिए Apply करने वाले हो तो इससे पहले आपके blog में Privacy and policy page होना चाहिए.  जिससे Adsense आपके blog limit के बारे में जान सकता है।

Parivacy and policy page कैसे बनाते हैं

अब हम अपको privacy policy page बनाने के बारे में बता रहे हैं. तो आप हमारे साथ कुछ steps को follow कीजिए।

Step 1:-सबसे पहले आप   www.privacypolicyonline.com/  में जाइये।

Step 2:-
अब आप इस form को भरिये।

Privacy and policy page kyo kisliye aur kaise banaye


Image options:-

1.यहाँ पर अपने blog का title लिखिए.

2.Blog का url address लिखिए.

3.यहाँ पर contact link add कीजिए.

4.अपना email लिखिए.

5.Email encryption आप कोई भी चुनिए.

6.अगर आपकी site cookies use करता है तो Yes,my site uses cookies चुनिए.

7.आप अपने blog में कौन कौन से Advertising use करते हो. जो भी use करते हो वो सब में tick कीजिए.

8.अब last में Generate html बटन पर click कीजिए.

Step 3:-अब आपके सामने एक page open होगा और उसमे html codes होंगे वो copy कर लीजिए।

Step 4:-अब आप blogger में जाकर login कर लीजिए और blog Dashboard में जाइये।

Image options:-

1.अब Pages पर click कीजिए.

2.अब आप new page पर click कीजिए.

Step 5:-अब एक popup window open होंगे.

Image options:-

1.यहाँ आप page का title में Privacy and policy लिखें.

2.यहाँ copy किये हुआ code को past कर दीजिए.

3.अब finaly Publish बटन पर Click कर दीजिए।

आपका privacy and policy page बन चूका है. इस post को पढ़ने के लिए आप सभी को में धन्वाद कहता हूँ. अगर इसमें कही problem हुई तो मुझे comment में बताइये. और दोस्तों इस post को social media पर share कीजिए।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

4 thoughts on “Privacy and policy page kaise banaye blog ke liye”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×