Apni Online Presence Build Karne Ke Liye 5 Bacis Tips

अगर आप इस post के title को पढ़कर इसे open किये हो तो I guess की आप भी अपनी online presence strong बनाना चाहते हो. इसके लिए कोई shortcut तरीका नही है. आपको हम इस post में कुछ tips बताने वाले हैं, जिससे आप अपनी online presence ज्यादा powerful बना सकते हो।

tips to build powerful strong online presence

“Content is king” ये तो आपने सुना ही होगा. इसी तरह आपकी online presence आपके business के सफल होने का दरवाजा है. कभी कभी यह आपके किस्मत को चमका सकता है. इसलिए आपको आपको अपनी online presence strong बनाना होगा।

बहुत सारे professional bloggers को आप देखते होंगे कि हर जगह internet पर छाए हुए रहता है. इसका reason यह कि उनकी online presence बहुत Strong बन जाता है. जिससे वह अपने online business को आसानी से सफल बना पाता है।

अगर आप एक सफल ब्लॉगर बनना चाहते हो तो इसके लिए आपको powerful Online presence बनाना जरूरी है. किसी भी online business को सफल बनाने के लिए यह सबसे बड़ा कुंजी होता है. यह आपके ब्लॉग की traffic और popularity को increase करने में help करेगा। In this post, हम आपको कुछ tips बताने वाले हैं, जिससे आप अपनी online presence को ज्यादा powerful बना सकते हो।

5 Important Tips to build Powerful Online Presence.

1. Guest Posting:

यह सबसे अच्छा और easy तरीका है, जिससे आप internet की world में लोगों के साथ अपना relationship बना सकते हो. में यह नही मानता कि आप post लिखते हो और उसे अपने ब्लॉग में publish करने की जगह दूसरे ब्लॉग में gust post कर देते हो तो इससे आपका मेहनत बर्बाद जाता है. आपको शायद पता नही की इसके बहुत सारे फायदे हैं।

See also  Blog Ke Liye Perfect Niche Select Karne Ke Liye 6 Steps

In short, यदि आप अपना या अपने ब्लॉग की promotion करना चाहते हो तो guest posting आपके लिए सबसे better तरीका है. इसके लिए आपको कोई अच्छा post लिखना है और उसे किसी popular ब्लॉग में publish करना है. इसी तरह आपको अलग-अलग ब्लॉग में guest post करते रहना हैं।

2. Get Featured:

एक बार आपके guest post को अच्छा response मिलने लगा और आपने लोगों का दिल जीत लिया तो इससे लोग आपके बारे में ज्यादा जानना चाहेंगे. इस तरह आपको और भी बहुत सारे unique articles लिखते रहना है. उसे आप दूसरे अच्छे ब्लॉग में publish कर सकते हो. इससे बहुत जल्द आपकी online presence high हो जाएगी।

3. Engage and Interact:

आप online discussions को join करके लोगों के साथ अच्छा relationship build कर सकते हो. जब आप किसी ब्लॉग पर comment करते हो तो comment कुछ ऐसा लिखें जिससे लोग पसंद करे. इसके लिए अलावा अगर आपके पास enough time है तो online forum को भी join कर सकते हो. यहाँ आप एक-दूसरे का help करके भी अपनी popularity बढ़ा सकते हो।

4. Be Active On Social Media:

Social media एक ऐसा जगह है, जहाँ बहुत से लोग रातोंरात जीरो से हीरो बन गए हैं. अगर आप इसे positively use करते हो तो online presence जरूर increase कर सकते हो. popular social network जैसे facebook, twitter, whatsapp etc. में active रहें ताकि लोगों से आपकी जान पहचान हो पाए।

social media के द्वारा हर तरह के business को आसानी से promote किया जा सकता है. आप इसमें अपना strong presence करके advertising भी कर सकते हो. यदि आप facebook, twitter etc. में advertise करते हो तो इसके लिए आपको ज्यादा पैसे नही खर्च करने होंगे.

See also  Web Push Notifications Use Karne Ke Pros and Cons

आपको सिर्फ social media में active ही नही रहना बल्कि साथ साथ आपको अच्छे अच्छे post भी share करना है. Groups को join करके discussion करते रहिए. एक बात याद रखिये की यदि आप social media का सही उपयोग नही करते हो तो ये आपके लिए सिर्फ time waster होगा।

5. Be Human:

I know, बहुत सारे ब्लॉगर ऐसे हैं, जिनके पास knowledge की कोई कमी नही है. लेकिन जब उन्हें थोड़ा बहुत अच्छा response मिलने लगता है वो इस तरह acting करेंगे जैसे एक इंसान नही robot हो और वो किसी से बात नही कर सकता है. यही उसकी असफलता का सबसे बड़ा कारण बन जाता है।

“Give respect to get respect” यह आपने जरूर सुना होगा. Online presence को बनाने के लिए आपको इसी को apply करना होगा. आपको अपने readers के साथ frankly रहना होगा, जिससे वो अपनी problems को आपके सामने खुल कर बता सके. साथ ही अगर कोई आपसे comment, email या social media कुछ पूछे तो उसका reply अवश्य करें।


Finally,
एक professional blogger बनने के लिए या अपनी online business को सफल बनाने के लिए आपका सबसे पहला step online presence build करना होगा. इसके लिए आप ऊपर बताये गए tips को follow कीजिए. इसके अलावे आप अपने काम को ईमानदारी से करते रहिए धीरे धीरे आपकी online presence automatic बढ़ते जाएगा।

I hope आपको यह post अच्छा लगा होगा. इससे सम्बन्धित सवाल पूछने के लिए conment कर सकते हो. इस post को social media में share जरूर करें।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

2 thoughts on “Apni Online Presence Build Karne Ke Liye 5 Bacis Tips”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×