Blogspot Blog Ko Private Kaise Banate Hai

Friends, अगर आप internet पर अपना ब्लॉग या website बनाकर उसमें अपनी personal information और pictures share करना चाहते हो तो इसके लिए आप personal blog बना सकते हो. हम इस post में आपको बताने वाले हैं कि Blogspot में personal blog कैसे बनाते हैं? इसमे आप बिना पैसे खर्च किए personal blog बना सकते हो।

blogger me private blog kaise banaye

आज कल Internet का उपयोग लगभग पढ़े लिखे लोग करते हैं. अपने देश मे पिछले 1-2 साल में बहुत सारे लोग internet से जुड़े है. Normally, नए internet user सिर्फ popular social networks का इस्तेमाल ही करते हैं. धीरे धीरे उन्हें website के बारे में पता चलता है. जब कोई पहली बार इसके बारे में सुनता है तो इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक होता है और वो भी चाहता है कि उसका अपना ब्लॉग हो।

हर internet user चाहता होगा कि उसके पास भी अपना ब्लॉग या website को जिसमे वो लिखे या content upload करें. कुछ लोग बना कर उसमे जानकारी share करते हैं लेकिन आपको लिखना पसंद नही है या ब्लॉगिंग में interest नही है तो personal blog बना सकते हो. इसमे आप सिर्फ अपने बारे में जानकारी share कर सकते हो और अपने pictures upload कर सकते हो।

In this post, हम आपको बताने वाले हैं कि Blogspot ब्लॉग को private कैसे बनाये? इससे कोई दूसरे लोग आपके ब्लॉग में visit नही कर पाएंगे. आप जिन्हें allow करेंगे सिर्फ वही आपके ब्लॉग पर visit कर पाएंगे. इससे आप अपने ब्लॉग में private content भी upload कर सकते हो. आपका content safe रहेगा और आप इसे जिसको access करने के लिए allow करेंगे, वही इसे देख पायेगा।

See also  Blog Ko Aur Bhi Jyada SEO Friendly Banane Ke Liye 7 Tips

Blogspot ब्लॉग को Private कैसे बनाएँ?

चलिए दोस्तों जानते हैं कि ब्लॉग को private कैसे बनाते हैं. इससे पहले आपको बता दें कि अभी तक आपने Blogger पर ब्लॉग नही बनाया है तो इसकी website में बना लीजिए. उसके बाद आपको इसमे कुछ simple setting करने होंगे, जिससे आपका ब्लॉग private हो जाएगा. चलिए step by step जानते हैं।

Step 1: सबसे पहले Blogger में Sign in कर लीजिए, उसके बाद अपने ब्लॉग के Dashboard में जाएँ।

  1. Sittings पर click करके Basic पर click करें।
  2. अब नीचे Blog Readers के सामने Edit पर click करें।

Step 2: अब आपके सामने 3 options show होने लगेंगे. इसके बारे में हम आपको details में बता रहे हैं।

  1. Public : इसका मतलब आपके ब्लॉग में कोई भी visit कर सकता है. यदि आप ब्लॉग को publicly रखना चाहते हो तो यह option है।
  2. Private – Only blog authors : इसका मतलब की सिर्फ आपके ब्लॉग को authors ही access कर पाएंगे. ऊपर author add करने का option भी होगा. ब्लॉग को private बनाना चाहते हो तो यह option select कर सकते हो।
  3. Private – Only these readers : इस option को select करके आप सिर्फ कुछ चुनिंदा visitors को ब्लॉग को access करके के लिए allow कर सकते हो. एक बात ध्यान में रखिये इस option से आप only 100 लोगों को ही access करके के लिए allow कर सकते हो. Choose From Contacts पर click करके readers को add कर सकते हो। जिन readers को ब्लॉग में visit करने के लिए allow करेंगे तो उसे आपके ब्लॉग में आने के लिए अपने gmail account से login करना होगा.
  4. दूसरे या तीसरे option में किसी को select करने के बाद Save Changes पर click कीजिए।
See also  Blogger Me Godaddy Se Kharida Hua Domain Kaise Point (Setup) Kare

इस तरह से आप किसी Blogspot ब्लॉग को private बना सकते हो. ब्लॉग को private बनाकर आप unwanted लोगों को access करने से रोक सकते हो. ऐसे ब्लॉग बनाकर आप personal information या pictures share कर सकते हो. आप ब्लॉग में अच्छे template use करके उसे बेहतर design कर सकते हो. हम आने वाले समय मे आपको बताएंगे कि word press में private ब्लॉग कैसे बनाते हैं।


उम्मीद है कि आपको यह post पढ़कर अच्छा लगा होगा. इससे सम्बन्धित सवाल पूछने के लिए नीचे commemt करें. इस post को share जरूर करें।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×