Site Me Adsense Ads Ko Fast Loading Kaise Kare [101% Working Trick]

Adsense Ads Load Faster: अगर आप अपने site में adsense का ads use करते हो तो यह post आपके लिए useful होगी. आपको तो पता ही होगा की जब हमारे site में ads show होता है तो वो बहुत slow load होता है. हमारे site में ads loading speed बहुत slow होती है, जिसके कारण हमारा site slow load होता है. इस post में हम आपको एक ऐसी trick बताने वाले हैं, जिससे आप अपने site में ads को fast loading बना सकते हो।

Apne blog ya website me AdSense ads ko fast loading kaise kare
हमारे site की loading speed हमारे users पर क्या impact करता है, ये तो आपको पता होगा ही. अभी के समय में हर कोई चाहता है की वो किसी भी काम को कम से कम समय में करे. इसी तरह सभी visitor यही चाहता है की आपका site fast loading हो. अगर आपके site की loading speed fast होगी तो इसका impact सिर्फ visitors में ही नही बल्कि SEO में भी परेगा. इसीलिए अपने site की loading speed को optimize करके उसे fast बनाइये।

इसमें कोई doubt नही है की adsense सबसे बढ़िया तरीका है, site से income करने का और adsense के द्वारा लगभग सभी professional bloggers income करता है. यह एक बहुत popular advertising company है जो banner, text, link etc. types के ads को offer करती है. पहले तो site में ads दिखाने की limit था लेकिन कुछ दिन पहले adsense team ने इस condition को remove कर दिया है. अब आप अपने site या webpage में unlimited ads show करा सकते हो।

जब से adsense team ads limit policy को remove किया है तभी से लोग अपने site में unlimited ads दिखा रहा है. जो लोग अपने site में ज्यादा ads use करता है, उससे में एक बात कहना चाहता हूँ की ज्यादा ads use करने से आपको ही हानि होगी. किसी site में ads load होने के लिए time लगता है. जब हम अपने site में ads code को insert करते हैं तो सबसे पहले उसमे javascript load होती है और javascript load होने के बाद banner, link या text ads show होता है।

See also  Adsense Auto Ads Kyu Aur Kaise Use Kare

जब हम adsense में ads create करते हैं तो उसके बाद जो ads code generate होता है उसमे एक javascript file का script होता है. इसी javascript के द्वारा ads load होता है. हम जितने बार ads create करते है तो उनते ही बार उस javascript file का script दिया होता है. ऐसे में अगर हम अपने site में 4 जगह ads code को insert करते हैं तो 4 बार वो javascript file load होगी. जब javascript चार बार load होगी, जिससे ads बहुत slow load होती है. आप अगर एक ही बार javascript file को load करोगे तो भी ads show होंगे. इससे ads fast load होगी, क्योकि बार बार javascript load नही होगा। अगर आप नही समझे तो आप निचे ध्यान से पढ़ना में अच्छे से बताने की कोशिश करूँगा।

How to fast Load Adsense Ads on Website/Blog.

जिस तरह मेने आपको ads slow load होने का सबसे बड़ा reason बता दिया है. जब हम adsense में ads create करते हैं तो जब उसका code generate होता है तो उसमे एक javascript file load होने का link होता है, जब वो javascript file load होता है तो ही ads show होता है. आपको तो पता होगा की javascript सबसे slow load होता है. जब कोई अपने site में 4 ads code को add करता है तो उसमे 4 बार उस javascript file को load होने का request होता है, जिससे वो script 4 time load होता है, जिससे 4 ads load होने में बहुत समय लग जाता है. अगर हम चाहे तो उस javascript file को एक बार loading request करके भी unlimited ads दिखा सकते हैं. इससे javascript एक बार load होगा, जिससे ads fast loading होगी। आपको में निचे में निचे में इसी के बारे में बता रहा हूँ। चलिए step by step जानते हैं की आपको fast ads loading के लिए आपको क्या करना होगा।

See also  Adsense Me Bank Account Kaise Add Kare

में आपको निचे में ads code example बता रहा हूँ, जिसका size 300px × 250px है। इसे ध्यान से देखिये.

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>
<!-- ads unit -->
<ins class="adsbygoogle"
 style="display:inline-block;width:300px;height:250px"
 data-ad-client="ca-pub-xxxxxxxxxxxxxx"
 data-ad-slot="xxxxxxxxxx"></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>

ऊपर दिए गए ads code example में blue color में एक link है. इसी link के द्वारा javascript file load होता है. ये link हर ads code में होगा, लेकिन हमें इसे एक बार loading करना है. इसीलिए इसे copy करके हमें अपने site के <head> में add करना है. उसके बाद जितने भी ads code है, उससे javascript file link को remove करके site में ads code को add करना होगा चलिए जानते हैं।

Step 1: सबसे पहले निचे में दिए गए javascript loading code को copy कीजिए।

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

Step 2: अब इस code को आपको अपने site की <head> के निचे add करना होगा। इसके लिए हम आपको निचे बता रहे हैं, आपको ब्लॉग जिसमे है उसे follow करके code add करें।

For Blogger: अपने Blogger के Dashboard ->Themes -> Edit HTML में जाएँ और <head> को search करके <head> के निचे copy किये हुए code को paste करें, फिर save कर दीजिए।

For WordPress: अपने Blog Dashboard ->Appearance ->Editor ->Header.php में जाएँ और <head> के निचे copy किये हुए code को paste करें और save changes कर दीजिए।

Step 3: अब आपने अपने site में ads javascript file को loading request दे दी और अब आपको सिर्फ ads के code को site में add करना है. मेरे कहने का मतलब ये है की जब आप new ads code बनाओगे तो उसमे एक link होगा, आपको उस link को remove करके अपने site में add करना होगा। आप जब new code create करोगे तो इस तरह का होगा।

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>
<!-- ads unit -->
<ins class="adsbygoogle"
 style="display:inline-block;width:300px;height:250px"
 data-ad-client="ca-pub-xxxxxxxxxxxxxx"
 data-ad-slot="xxxxxxxxxx"></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>

इस code में blue color में जो link है इसे आपको remove करके बाकि जो script बचेगा, उसको अपने site में add करना है. इसको remove करने के बाद कुछ इस तरह हो जायेगा।

<!-- ads unit -->
<ins class="adsbygoogle"
 style="display:inline-block;width:300px;height:250px"
 data-ad-client="ca-pub-xxxxxxxxxxxxxx"
 data-ad-slot="xxxxxxxxxx"></ins>
<script>
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
</script>


इस तरह से आप अपने site में ads को fast loading करा सकते हो. यह तरीका 100% सही और working है, जिससे आप अपने site में ads को fast loading कर सकते हो. में भी इसी तरीके का उपयोग करता हूँ और उम्मीद करता हूँ की आप भी इसी तरीके का उपयोग करके अपने site में ads को fast load कर सकते हो.

See also  Adsense High CPC Wale Countries Ki List [Updated July 2018]

में उम्मीद करता हूँ की आपको यह post पसंद आया होगा और आपने इस post की मदद से site में ads code optimize करके fast loading बना दिया होगा। ब्लॉगिंग या इंटरनेट से सम्बंधित सवाल के लिए comment करें. इस post को social media में अपने friends के साथ share करें।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

6 thoughts on “Site Me Adsense Ads Ko Fast Loading Kaise Kare [101% Working Trick]”

  1. This is too nice article sir.thanks for sharing this article with us.Aisi information hamesa share karte rahiye taki hamlog bhi technology ke bare me kuch achhi-achhi bate jan sake

    Reply
  2. isse adsense ko koe problem to nhi hogi na kyonki,kyonki ads code ke sath chhedkhani nhi karni chahiye yah adsense ne kahaa hai

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×