Blogger Me Godaddy Se Kharida Hua Domain Kaise Point (Setup) Kare

Blogger Blog में Domain लगाना बहुत जरुरी होता है. किसी भी blogger blog के url address से .blogspot.com को हटाने के लिए हमें domain खरीद कर blog में add करना होता है. Domain खरीदना और Blog में setup करना बहुत आसान है लेकिन नए bloggers के लिए अत्यंत कठिन होता है. अगर अपने blog पर अभी भी domain add नहीं किया है तो इस post को पढ़िए हम आपको इस post में इसी के बारे में guide करने जा रहे हैं.

Blogger me custom domain kaise setup kare How to point Godaddy domain in Blogspot
हम सबको पता है की Blogger बिल्कुल free blogging platform है. इसमें सभी Future आपको Free में मिलेगे. इन सभी अच्छाइयों के साथ इसमें एक कमी यह है की इसमें blogspot का subdomain (जैसे example.blogspot.com) दिया जाता है. subdomain होने के कारण Blog बिल्कुल अधूरा सा लगता है और इससे बहुत से नुकसान भी होता है. इसीलिए हमें custom Domain खरीद कर Blogspot Blog में setup करना होता है.

Domain खरीदने में आपको जयादा रुपया नहीं लगेगा. इसमें Maximum 700₹ एक साल के लिए लगेगा. पहले domain का बहुत कम price था लेकिन इसका Price भी हर साल change होते रहता है. Domain खरीदने के लिए Godaddy और Bigrock बहुत अच्छा है. इसमें आपको offer भी मिलेंगे और बहुत कम कीमत में आपको यहाँ Domain मिल जायेगा. Godaddy से domain खरीदना चाहते हो तो निचे दिए गए post को पढ़ें।

Blogspot में custom Domain क्यों Add करना चाहिए.

बहुत से लोगों को तो पहले से इसके बारे में पता होता है और वह शौक से भी blog में custom domain add करते है. इसके पीछे बहुत से reasons हैं. में आपको निचे में इसके कुछ reasons के बारे में बता रहा हूँ।

  1. Custom domain use करने से Blog को Uniqueness और Professional look मिलता है.
  2. Blog में पहले से जो subdomain होता है उससे easily पता चल जाता है की Blog free platform पर है. अगर custom domain करते हैं तो इससे पता बहुत जल्दी पता नहीं चलता है।
  3. आपके Blog की Popularity और Authority भी बढ़ती है.
  4. यह SEO और SERP Poison को और भी ज्यादा बढ़ा देता है.
  5. इससे आपके blog की URL address भी छोटा हो जाता है. जिससे visitors को आसानी होगी।
See also  Kisi Bhi Blogger ya Wordpress Blog Ka Theme/Template Kaise Check Kare

Blog में Godaddy से ख़रीदा हुआ Custom Domain कैसे Add करते हैं

अब में आपको Step by Step बता रहा हूँ की Blog में Godaddy से ख़रीदा हुआ custom domain कैसे add करते हैं. बहुत ही simple तरीके से निचे में आपको बता रहा हूँ. आप मेरे साथ इन steps को follow कीजिए।

Step 1: सबसे पहले Blogger में Login करे और Blog Dashboard में जाइये।

  1. Sittings पर click करे.
  2. Basic पर click करें.
  3. अब +Setup a 3rd party URL for your Blog पर Click कीजिए.

    Step 2:

    1. इस field में अपना custom domain का नाम लिखे. domain के पहले www होना जरुरी है. जैसे (www.example.com)
    2. अब Save पर Click कीजिए।

      Step 3: Save बटन पर Click करने के बाद error 32 आएगा और इसमें 2 CNAMEs होंगे इनको Domain में Add करना है। 

      अब इन दोनों CNAMEs और 4 IPs को Domain के DNS में Add करना होगा इसके लिए निचे दिए गए steps को follow करें।

      Step 4: Godaddy की site में Login करें.

      1. Domain के सामने Manage बटन पर Click करें।

        Step 5:

        1. अब यहाँ Domain name से सामने Dropdown icon पर Click करें।
        2. अब Manage DNS पर Click करें।

          Step 6:

          1. अब Add Record पर Click करे।

            Step 7:

            1. यहाँ CNAME (Alias) को select कीजिए.
            2. Host में www लिखें.
            3. Points to में ghs.google.com लिखें.
            4. TTL में 1 Hour select कीजिए.
            5. अब Add Another पर Click कीजिए.

              Step 8:

              1. यहाँ CNAME (Alias) को select करें.
              2. Host में g2xhvhokdd3f    को लिखें.
              3. Points to में gv-n52ijdumh7mund.dv.googlehosted.com    लखें.
              4. TTL में 1 Hour को select कीजिए.
              5. अब Finish बटन पर Click कीजिए.
              See also  Blog Me Live Cricket Score Widget Kaise Add Kare

                Step 9: अब दोनों CNAME को Save करने के बाद फिर से Add Record पर Click कीजिए।

                1. यहाँ A (Host) को select कीजिए.
                2. Host में @ को रहने दीजिए.
                3. Points to में 216.239.32.21 को लिखें.
                4. अब TTL में 1 Hour को select कीजिए.
                5. अब Add Another button पर Click कीजिए.

                Step 10: हमें 4 IPs को DNS में Add करना था. ऊपर एक IPs को Add कर दिया है. अब इसी तरह निचे दिए गए 3 IPs को A record में Add कर दीजिए।

                • 216.239.34.21
                • 216.239.36.21
                • 216.239.38.21
                • अब यहाँ 4 IPs Add होंगे।


                  Step 11:अब फिर से Blog Dashboard->Sittings->Basic->Third Party Domain Sitting में जाइये।

                  1. अगर आप Blog URL को www में Open करना चाहते हो तो इस पर tick कीजिए.
                  2. अब Save Button पर Click कीजिए.

                    आपके Blog में Godaddy custom domain point हो गया है. अब 5 मिनट के बाद Domain को किसी browser में open करें. अगर 5 मिनट के बाद भी Blog Open हो तो 24 घंटे Wait करें. क्योकि कभी कभी DNS Change होने में 24 घंटे का समय भी लग जाता है. अगर आपको इस post से सम्बंधित कोई सवाल पूछना हो तो निचे टिप्पणी कीजिए।

                    Like the post?

                    Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

                    Sharing Is Caring...

                    Leave a Comment

                    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

                    ×