Kisi Bhi Adsense Ads Wali Site Ko Fastly Loading Kaise Kare [No 1 Tarika]

अगर आप Adsense को काफी समय use करते हो तो आपको इस बात का अच्छा exprience होगा कि adsense ads बहुत slow speed से load होता है. 5 में से 4 Adsense users को यही सवाल होता है कि ads load होने में इतना time क्यों लेता है. हम इस पोस्ट में आपको एक बहुत ही कमाल का trick बताने वाले हैं. इससे आप अपने ads की loading speed 80% तक increase कर सकते हो।

How to deal with Adsense ads slow loading in blog. Blog me Ads ko jaldi fast kaise show load kare. Adsense ads wali blog ko 1 second se kam time me load kare

इसमे कोई doubt नही है कि Adsense सबसे बढ़िया Display and Text Advertising Network है. ज्यादा टार ब्लॉगर अपने ब्लॉग में adsense ads ही use करते हैं. क्योकि यह other ads networks से ज्यादा pay करता है. अभी यह बहुत सारे languages भी support करने लगे हैं और आसानी से aporoval भी मिल जाती है।

जब हम adsense use नही करते हैं तो यही सोचते हैं कि कब Adsense approve हो जाये. लेकिन जब approve हो जाती है तो हमारे पास बहुत सी शिकायतें भी आ जाती है. यह शिकायत हर Adsense user के पास होती है कि adsense ads बहुत slow load होती है. जिससे site की loading time increase हो जाती है. इससे हमारे visitors को बहुत सारी परेशानीयाँ उठानी पड़ती है।

अगर आपको यकीन नही है तो अपने site से adsense ads remove करके speed check करें और ads लगाने के बात speed test करें। आपको पता चल जाएगा कि दोनों में कितना difference है. जितने भी site या webpage में 2-3 adsense ads होते हैं उसकी loading time 2 second से अधिक ही होती है. में जनता हूँ कि इससे आप भी बहुत परेशान होंगे लेकिन इसका solution बताने के लिए ही post लिख रहे हैं तो last तक अच्छे से पढ़ें।

Actually, जितने भी बड़े ब्लॉगर है वो Adsense ads को इसी कारण से अपने site से हटा देते हैं कि यह उसके site की loading time increase कर देता है. In my case, में भी इससे परेशान हो गया था और इसे हटाने की planning कर रहा था. अगर आप भी एक Adsense user हो तो आप भी यही decision लेने वाले होंगे।

क्योकि जब ads slow load होता है तो हमारे site के visitors को बहुत परेशानियां झेलनी पड़ी है. हालांकि Adsense ads बिल्कुल responsive होता है और हम इसे customize भी कर पाते हैं. मेने एक बार अपने site से Adsense ads को remove किया था, इसकी speed test करने के लिए तो बिना Ads के मेरा site 900ms में load हुई थी लेकिन Adsense ads लगाने के बाद 2.30 second हो गए थे. आप सोच सकते हो कि ads load होने से हमारे site की loading speed कितनी खराब हो जाती है।

See also  [Manually] Blog Ki CSS Ko Compress Karke Loading Speed Fast Kare

Actually, जब हम New Ad Unit create करते हैं तो उसमें एक .js का एक link होता है. इससे through ही हमारा ads load होता है. हम जितने ads create करते हैं, तो सभी ads में ये .js file की link होती है. इस ads को fast load करने का तरीका यही है कि सभी ads code से js file link remove कर दें और इस js file को head या footer area में add कर दें। इससे एक ही बार js file load होगा और ads fast loading होगी। इसकी full guide के लिए इस post को पढ़ें। Adsense Ads Ko Site Me Fast Load Kaise Kare [101% Working]

In this post, हम बात करने वाले हैं कि Adsense ads को 80% ज्यादा fast load कैसे करें. इससे आपके site की loading speed बढ़ेगी और loading time कम होगी। हम आपको एक script बताने वाले हैं. इससे site में ads थोड़ा late से show होगा लेकिन बहुत जल्दी load हो जाएगी। में अपने ब्लॉग में इसी technique को use करता हूँ. पहले मेरी site की loading time 2 second से अधिक थी लेकिन इसको use करने के बाद मेरी site की loading speed 1 second से कम हो गयी है. आप इस screenshot को देख सकते हो।

BloggingHindi.com site blog ki Loading time 1 second se kam screenshot

Adsense Ads की Slow Load होने वाली Problem से पीछा कैसे छूराएँ।

जिस तरह मेने ऊपर में बताया कि Javascript द्वारा Ads show होता है. आप सभी को ये पता भी होगा। हम आपको एक simple javascript अपने ब्लॉग के head या footer area में add करने के बाद बताएँगे. आइए जानते हैं कि यह javascript work कैसे करेगा।

Actually, किसी भी site में ads show होने के लिए only ad code की जरूरत नही होती है. इसमे एक javascript file की link होती है और इसी javascript file से ads show होते हैं। Site load होता है तो उसके साथ यह javascript file भी भी load होता है, जिसके कारण site बहुत slow load होता है।

See also  Genesis Theme Ko Manually Customize & Design Karne Ki Full Guide

हम आपको जो javascript बताएँगे, उसे अपने site में add करने के बाद, अगर कोई हमारे site में visit करेगा तो 5 second (या जितना आप चाहे set कर सकते हो) बाद ads load होगी. यानी हमारा site 5 second के अंदर ही load हो जाएगा और 5 second के बाद ads show होने लगेंगे. यह जरूरी नही है कि आप 5 second बाद ही ads load कराएँ. बल्कि आपके ब्लॉग के according ads दिखा सकते हो. जैसे आपका site बिना ads के 2 second में load होती है तो आप 3 second बाद ads दिखा सकते हो।

में उम्मीद करता हूँ कि आप समझ गए होंगे. यदि आप अब भी नही समझे तो में आपको simple में बता देता हूँ की में आपको जो process बताऊँगा उसे follow करने के बाद जब आपका site open करेगा तो बिना Adsense ads load हुआ site जल्दी से open हो जाएगी और site open होने के 1-2 second बाद ads अपने आप show होने लगेगा।


चलिये अब हम आपको इसका process step by step बता रहे हैं. इससे पहले एक और बात बता देता हूँ इसका use करने से कोई disadvantage नही होगा. बहुत से लोग सोच रहे होंगे कि इससे adsense account disable होने का खतरा बना रहता है तो में उनसे कहना चाहूँगा यह site की speed optimize करने के लिए और इससे Adsense को कोई problem नही है।

Step 1: सबसे पहले नीचे दिए गए javascript को copy करें।

<script type='text/javascript'> (function() { var done = false; var script = document.createElement('script'); script.async = true; script.type = 'text/javascript'; script.src = '//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js'; var createScript = setTimeout( function(){ document.getElementsByTagName('HEAD').item(0).appendChild(script); }, 5000 ); script.onreadystatechange = script.onload = function(e) { if (!done && (!this.readyState || this.readyState == 'loaded' || this.readyState == 'complete')) { (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); } }; })(); </script>

इस code में 5000 = 5 second, उसी तरह 1000 = 1 sec, 2000 = 2sec, 3000 = 3 sec, 4000 = 4 sec होता है. आपको जितने second बाद ब्लॉग में Ads दिखाना उसके हिसाब से रख सकते हो.

 Tip: आपका ब्लॉग जितने second में पूरा load हो जाता है, उतना ही second रखें।

Step 2: अब आपका ब्लॉग जिस Platform है, उसके हिसाब से नीचे follow करें।

  • Blogger: अगर आपका ब्लॉग Blogger पर है तो Login करने के बाद Themes » Edit HTML में जाएँ और head को search करके head से पहले copy किये javascript को add कर दीजिए. उसके बाद Template Save कर दीजिए।
  • WordPress: अपने WordPress ब्लॉग में Login करने के बाद Appearance » Editor पर जाएँ और header.php को open करके सबसे नीचे ?> से पहले copy किये javascript को add करके save कर दीजिए।
  • For Genesis User: अगर आप चाहे तो Footer.php में भी इस code को add कर सकते हो. यदि आप Genesis theme use करते हो तो Genesis » Theme Sittings में जाएँ और सबसे नीचे Footer Script की box में copy किये गए code को add करके save कर सकते हो।
See also  DigitaOcean Review: DigitalOcean Kya Hai? Pros & Cons

Site me ads ko fastly load kaise kare 1 second se kam time samay me

    Step 3: अब आपको अपने ब्लॉग के सभी ads code से javascript का link remove कर देना है. अगर नही समझे तो में अच्छे से समझाने की कोशिश करता हूँ।

    जब हम Adsense में New Ad Unit create करते हैं तो उसका code कुछ इस तरह होता है।

    <script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>
    <!-- Ads Unit code -->
    <ins class="adsbygoogle"
     style="display:inline-block;width:300px;height:250px"
     data-ad-client="ca-pub-xxxxxxxxxxxxxx"
     data-ad-slot="xxxxxxxxxx"></ins>
    <script>
    (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
    </script>
    

    इसमे आप red color में एक link देख रहे होंगे. आपको अपने सभी ads unit code से इस red color वाले code को remove करके अपने ब्लॉग में add करना है. Ads code से इसे remove करने के बाद कुछ इस तरह हो जाएगा।

    <!-- Ads Unit code -->
    <ins class="adsbygoogle"
     style="display:inline-block;width:300px;height:250px"
     data-ad-client="ca-pub-xxxxxxxxxxxxxx"
     data-ad-slot="xxxxxxxxxx"></ins>
    <script>
    (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
    </script>
    

    इसी तरह आपको अपने ब्लॉग के सभी ads unit code से इस link को remove कर देना है. अगर इसे remove नही करेंगे तो कोई फायदा नही होगा. ऐसा करने के बाद अगर आप caching plugin use करते हो तो cache clear कर दीजिए और अपने ब्लॉग में visit करके देखिए।


    इस तरह से आप अपने ब्लॉग को Adsense ads रहते हुए fast loading कर सकते हो. यह technique सभी Adsense users के लिए helpful है. अगर आपको इसे use करने में कोई फायदा लगे तो अपने friends को इसके बारे में ज़रूर बताएँ. ताकि वो भी adsense ads की slowness से निपट पाएंगे. यदि आपको इस post से सम्बंधित कोई सवाल पूछना है तो comment करें. अगर आपको यह post helpful लगा तो इसे social networks में अपने friends के साथ share करें।

    Like the post?

    Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

    Sharing Is Caring...

    4 thoughts on “Kisi Bhi Adsense Ads Wali Site Ko Fastly Loading Kaise Kare [No 1 Tarika]”

    1. thanks, sir that was awesome, I was not having that information, the post contains lots of information which is very useful to all newbie like me, have Adsense but doesn’t know how to handle it the tips you gave make me load the web and ads both at the same time.

      Reply
    2. मैंने आपके बहुत सारे आर्टिकल पढ़े है, आप बहुत ही सटीक जानकारी देते है। ये बहुत ही अच्छी जानकारी है। इसको पढ़ कर मुझे इससे जुडी सारि चीज़े पता चल गयी। यहां बहुत अच्छी जानकारी मिली।

      Reply
    3. इस आर्टिकल में बहुत आसान तरीके से समझाया गया है। बहुत ही helpfull आर्टिकल है और बहुत अच्छी जानकारी मिली है।
      Good keep it up Thanks

      Reply

    Leave a Comment

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    ×