WordPress Me Login Username Kaise Change Kare [3 Methods]

Hello friends, आज हम WordPress site की username change करने के बारे में बता रहे हैं. हमें बहुत बार अपने site में username change करना होता है लेकिन Dashboard में इसे change करने का कोई option नही होता है. इस लिए हम आपको इस post में इसके बारे में details में बताएँगे. यदि आप एक wordpress user हो तो यह post आपके लिए helpful हो सकती है।

WordPress Me username kaise change kare how to change WordPress username 3 methods plugin se myphpadmin se administration area me new user create karke
एक ब्लॉगर या किसी site के owner को सिर्फ post ही नही लिखता पड़ता है बल्कि इसके साथ साथ अपने ब्लॉग को manage करना पड़ता है. एक बात का टेंशन सभी ब्लॉगर को होता है कि अपने ब्लॉग की security को बेहतर कैसे बनाये? अगर आप एक ब्लॉगर हो तो आपको ये भी पता होगा कि आजकल hackers लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं।

WordPress में security के लिए बहुत सारे options हैं. परंतु new users security पर ध्यान नही देते हैं और बाद में इसे इसकी punishment भुगतनी पड़ती है. बहुत सारे लोग जब wordpress install करते हैं तो username default ही रहने देता है. WordPress की default username “Admin” ही होता है और यह सभी hackers को पता है।

हमारे लिए जितना ज्यादा importance password की होती है, उतना ही username का भी होता है. क्योंकि जब हम wordpress में login करते हैं तो उसमें Username और Password दोनों एंटर करना होता है. इसलिए जितना strong password रखते हो, उतना ही username भी रखो।

आज हम इस post में बताने वाले हैं कि wordpress ब्लॉग में Username कैसे change करते हैं. इसके लिए हम कई methods बताएँगे. आपको जो बेहत लगे, उसे follow कर सकते हो. इससे पहले हम आपके एक सबसे खास सवाल का जवाब बता देते हैं।

See also  Top 10 Common WordPress Mistakes - Jo Sabhi Beginners Karte Hai

WordPress में “Admin” username को change करना जरूरी क्यों है?

Hackers हमारे ब्लॉग में Automic bots के द्वारा बहुत सारे different तरह के password और usernane से login करने की कोशिश करते हैं. जब username weak होता है तो उसे login करने में ज्यादा आसानी होती है।

WordPress में Default username यानी “Admin” रखना हमारी बहुत बड़ी बेवकूफी हो सकती है. इसलिए बेहतर होगा कि इससे हम अभी secure हो जाये ताकि आने वाले समय मे हमें पछताना न पड़े।

जब WordPress install करते हैं तो उसी समय हमें अच्छा username choose करके रख लेना चाहिए. क्योंकि wordpress हमे normal तरीके से इसे change नही करने देता है. आप अपने Administrator Dashboard में login करके Display Name, Password, email को change कर सकते हो, परंतु username को change करने के लिए कोई option नही होता है।

WordPress Me username kaise change kare how to change WordPress username 3 methods

WordPress में Username कैसे change करें?

अगर आपने भूल से कोई उल्टा सीधा username रख दिया है और इसे आप change करना चाहते हैं तो इसके लिए कई तरीके हैं. नीचे हम आपको अलग अलग methods को बता रहे हैं. आपको जो simple लगे उसे follow कर सकते हो।

Mothod 1: Changing Username from Admin Area.

यह तरीका सबसे बढ़िया और आसान भी है. इसमे आपको WP Dashboard से new user create करना होगा और उसे permission में Administration role select करके old user को delete करना होगा।

New user create करने के लिए email required होती है और आपको कोई new email use करना होगा। यानी आप अपने current email address को new user में use नही कर सकते हो।

Step 1: सबसे अपने WordPress Dashboard में Login करें और Users » Add New पर जाएँ।

See also  WordPress Me Multi Author Blogging Ko Enable Karke Guest Post Accept Kaise Kare - Guest Blogging

WordPress Me username kaise change kare how to change WordPress username 3 methods
Step 2: अब यहाँ पर Username, Email, First and Last Name, Website, Password एंटर करें और Role में Administrator select करके Add New User बटन पर click करें।

WordPress Me username kaise change kare how to change WordPress username 3 methods
Step 3: अब आप New User Account से अपने WordPress ब्लॉग में Login करें। Login करने के बाद Users » All Users में जाएँ। इसमे अपकल पहले वाले account की username होगा, उसके नीचे Delete बटन पर click करें।

WordPress Me username kaise change kare how to change WordPress username 3 methods
Step 4: अब इस page में Attribute all Content to में अपने new account username को select कीजिए और Confirm Deletion पर Click करें।

WordPress Me username kaise change kare how to change WordPress username 3 methods
अब आपके wordpress site से username change हो चुका है. अब आप चाहो तो email change करके old email भी use कर सकते हो. इसके लिए simply go to Dashboard » Users » Your Profile and Change Email.

Method 2: Change WP Username with Plugin.

यह method, first method से थोड़ा similar है. पहले वाले method में आपको ज्यादा परेशानी होगी लेकिन इसमें आपको एक plugin install करना होगा, जिसके बाद आप आसानी से अपने ब्लॉग Admin Username को change कर पाएंगे.

अगर आपको ज्यादा technical knowledge नही है तो में आपको यही method recommend करूँगा. क्योकि इसमे आपको ज्यादा कुछ नही करना होगा. चाहिए step by step जानते हैं।

Step 1: सबसे पहले अपने ब्लॉग में Login करके Username Changer plugin को install & activate करें।

WordPress Me username kaise change kare how to change WordPress username 3 methods
Step 2: अब Dashboard » Users » Your Profile में जाएँ. यहाँ अब Username box के आगे Change username का option होगा, इसपर click करें।

WordPress Me username kaise change kare how to change WordPress username 3 methods
Step 3: अब यहाँ username के आगे वाले box में अपना new username add करें और Save Username पर click करें।

WordPress Me username kaise change kare how to change WordPress username 3 methods Username changer WordPress plugin
इस तरह से आप plugin की सहायता से बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग में Username change कर सकते हो. अगर आपको plugin use करना अच्छा नही लगता है तो आप हमारे 3rd method follow कर सकते हो लेकिन इसके लिए technical knowledge required है।

See also  Yoast SEO Plugin Ko SetUp Kaise Karte Hai [Complete Guide]

Method 3: Using cPanel and myPhpAdmin.

यह method भी बहुत अच्छा है. कभी कभी ऐसी situation आ जाती है कि हम username भूल जाते हैं और अपने dashboard में login भी नही कर पाते हैं. ऐसे में आप इस method को follow करके cPanel और phpMyAdmin से username change कर सकते हो।

इस method को follow करने के लिए आपको अपने ब्लॉग Database का username पता होना चाहिए. अगर आप अपने ब्लॉग के DB Username जानना चाहते हैं तो wp-config.php में DB_USER के सामने जो होगा वही Database username होगा।

WordPress Me username kaise change kare how to change WordPress username 3 methods find WordPress Database username in wp-config.php
DB Username याद रखें।
Step 1: सबसे पहले अपने cPanel में login करें और PhpMyAdmin पर click करें।

WordPress Me username kaise change kare how to change WordPress username 3 methods
Step 2: अब redirect होकर myPhpAdmin में आ जाएंगे।

  1. अपने ब्लॉग के Database Username पर click करें।
  2. अब wp_users की option पर click करें।
  3. उसके बाद Edit पर click करें।

WordPress Me username kaise change kare how to change WordPress username 3 methods
Step 3: अब इस page में आपको user_login के सामने वाले box में new username एंटर करना है और अगर आप चाहे तो display_name option में display name change कर सकते हो. उसके बाद Go पर click करें।

WordPress Me username kaise change kare how to change WordPress username 3 methods
इस तरह से आप MyPhpAdmin के द्वारा अपने ब्लॉग की username change कर सकते हो. उम्मीद है आपको ये सभी methods अच्छे से समझ मे आ गए होंगे और आपने इसे आसानी से follow भी कर लिया होगा. अगर फिर भी कोई परेशानी हो तो आप हमें comment में जरूर बताएँ।


Don’t forget to Share this post on Social Media.

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×