Submit a Guest Post

Blogging Hindi के इस page में आपका स्वागत है. क्या आप Blogging Hindi पर अपना एक Guest Post Publish करना चाहते हो तो आप इस page में अपना Guest Post को Submit कीजिए।

Blogging Hindi को May 2016 में बनाया गया है. इस Blog का संस्थापक Md Arshad Noor है. अगर आप अपना Post इस Blog पर Publish करना चाहते हो तो इससे पहले निचे दिए गए सारी नियम और जानकारी को अच्छे से समझिये और फिर आप इस Blog पर Guest post कीजिए।

इस Blog में Guest क्यों करें??
इसके लिए मेने एक Post भी लिखा था. अभी भी short में आपको बता दे रहा हूँ की अगर आप एक New Blogger हो और अपने Blog की Traffic बहुत कम समय में बढ़ाना चाहते हो तो इसके लिए में आपको suggest करूँगा की Guest Post कर सकते हो।
Guest Post करने से आपके Blog को Dofollow Backlink मिलेगा. जो Off page SEO Ranking का Important Factor है।

    1. आपका Blog Internet पर बहुत Popular हो जायेगा।
    1. ये Quickly Blog की Traffic बढ़ाने का No 1 तरीका है।
    1. इस Blog में जितने भी visitors daily आ रहे है वो आपके Blog का भी Daily Visitor बन जायेगा।

?

Guest Post कैसा होना चाहिए।

यह सबसे बड़ी Point है की इस Blog पर Guest post करने के लिए Post कैसा होना चाहिए। इसीलिए हम आपको निचे में कुछ हमारे शर्ते और नीतिया बता रहे है. अगर आपका हमारे नीतियों के खिलाफ होगा तो आपका Post हमारे Blog पर Publish नहीं किया जायेगा।

      1. Post सिर्फ हमारे Blog के Topic से Related होना चाहिए। हमारे Blog में Blogging, SEO, Make Money, Technology, Tips and Tricks से Related Post ही Publish किया जाता है।
      1. Post बिलकुल हिंदी फ्रंट में होना चाहिए. Hinglish में नहीं।
      1. Post में कम से कम 1000 words का इस्तेमाल होना जरुरी है।
      1. Post ऐसा होना चाहिए जो clear हो और आसानी से पढ़ा जा सके।
      1. Post में इससे related कम से कम 1-2 भी upload कीजिए।
      1. आपका Post blog में Publish होने से पहले Check किया जायेगा. अगर आपका post में थोड़ा भी copyright words निकला तो ये हमारे नियम के खिलाफ होगा।
      1. Post कही कही पर English word का भी use करे.
      1. अगर आपको English नहीं आती है तो कोई बात नहीं.

 

      1. Post में पहले या Last में अपना नाम और अपने Blog का Link add कीजिए।

आप अपने post और image को admin@blogginghindi.com पर भेज दीजिए।

×