BloggingHindi - Blogging Aur Internet Ki Sabhi Jankari

  • About Us
  • Contact Us
  • Blogging
  • WordPress
  • SEO

Google search console Me Preferred domain (www or non www) Kaise Setup Kare

Last Updated on March 23, 2021 by Md Arshad Noor 3 Comments

Content Summary

  • Preferred domain क्या है?
  • Blog domain www से अच्छा होगा या बिना www के अच्छा होगा.
  • Example:
  • Google search console में preferred domain कैसे set करें.

आप भी किसी के बारे में जानकारी लेने के लिए Google में search करते होंगे. search result में बहुत से sites का list होता है तो कोई site का URL www. से होता है और कोई बिना www. से होता है. इसीतरह अगर आप भी अपने blog को search engine में www या बिना www के दिखाना चाहते हो तो इसके लिए इस post पढ़िए. में यहाँ आपको Google search console में site preferred domain setup करने के बारे में बताऊंगा.

Google search console Me Preferred domain (www or non www) Kaise Setup Kare  how to setup preferred domain in Google search console.

अगर आप अपने blog को search engine में एक अच्छे position में दिखाना चाहते हो तो इसके लिए आपको google search console में कुछ setups करने होंगे. इससे आपका blog search result में perfectly show होगा और कोई error भी नहीं होगा. Some time हमारे blog के error 404 not found pages भी index हो जाते है तो आपको रोकने के लिए भी आपको saech console में कुछ simple sittings करने होंगे.

बहुत बार हम अपने blog को google search console में submit तो कर देते हैं पर उसमे जरुरी sittings को नहीं करते हैं जिनकी वजह से हमें बाद में बहुत पछताना पड़ता है. क्योकि इससे SEO की position बहुत बिगड़ जाती है जिसके कारण हमारा blog search engine में बहुत slow index होता है और हमारे blog में search engine से बहुत कम traffic मिलता है. इसीलिए में तो आपसे यही कहूँगा की SEO के किसी भी sitting में अनदेखा नहीं करें वर्ना बाद में बहुत पछताना पड़ सकता है.
में आज आपको Google search console के एक बहुत important sitting के बारे में बता रहा हूँ जिसको setup करना बहुत जरुरी होता है. में यहाँ पर search console में preferred domain setup करने के लिए बताऊंगा. इस sitting को complete करने पर google को ये अच्छे से पता चल जायेगा की आपका site www open होता है या बिना www के। जिससे आपके blog URL search engine में एक preferred में show होगा.

Preferred domain क्या है?

जिस तरह में ऊपर भी आपको बता चूका हूँ तो अगर आप अभी तक नही समझें तो में आपको बता देता हूँ की google ने search console में एक function दिया है जिसमे हमें ये choose करना होता है की हमारा site www से open होता है या बिना www से open होता है. इसको setup करने के बाद google की confusing दूर हो जाती है की site को www से index करना है या बिना www से और इससे google ये आसानी से जान लेता है की एक site URLs की है. जब इस sitting को नहीं करते है तो इसे google में हमारे site की कई URLs बिना www के होता है और कई URLs www के साथ होता है. जब www और बिना www दोनों तरह के URLs index होते है तो इससे Google confuse हो जाती है.

Blog domain www से अच्छा होगा या बिना www के अच्छा होगा.

यह dissension सभी blog owner के लिए बहुत important होता है. इसको लेकर new blogger बहुत परेशान रहते है. मुझसे बहुत से लोगों ने इसके बारे में पूछा भी है तो चलिए हम यह dissuasion start करते है.

Example:

domain.com (without www)
www.domain.com (with www)

  1. बहुत से popular websites जैसे की twitter.com, Mashable.com, Digg.com ये सभी अपने domain में बिना www के use कर रहे हैं. बिना www के site की Ranking अच्छी होती है. इससे domain बहुत short हो जाता है. इससे visitor को बहुत आसानी होती है. अगर आपका domain name 8 अंक से बड़ा है तो without www ही आपके लिए better होगा.
  2. बहुत सारे websites अपने domain में www use कर रहे हैं. जैसे की www.google.com, www.facebook.com, www.wikipedia.com ये सभी के domain को जब आप अपने browser में open करोगे तो www से open होगा. इसको use करने से आपके blog की ranking और SEO दोनों better होगा. हालांकि इससे आपके blog की domain www से open होगी और जब कोई without www के open करेगा तो automatic ही www से open होगा. इसीलिए अगर आप ये सोच रहे हो की जब preferred domain में with www होगा तो जब कोई मेरे site को open करेगा तो open नहीं होगा तो ये सोच आप अपने memory से हटा दीजिए.

Conclusion:
में उम्मीद करता हूँ की ऊपर पढ़ने के बाद आपको थोड़ा बहुत तो समझ में आ ही गया होगा. अगर फिर भी नहीं समझे तो में आपको यहाँ final बता देता हूँ. In my case, में कुछ दिनों से मेरे blog domain preferred में www use कर रहा हूँ और में पहले without www use भी किया था तो इसीलिए मुझे दोनों का अंदाजा है. So में आपको यह बता देता हूँ की अगर आपका domain बड़ा है यानि 8 अंक से ज्यादा का domain है तो www को use नहीं करे और अगर आपका domain 8 अंक से कम है तो www use करें. में यही कहूँगा की with www SEO के better होता है और मेने बहुत से popular sites को देखा है जो की domain में www use करते हैं.

Google search console में preferred domain कैसे set करें.

अब में आपको search console में preferred domain को select करके sitting करने के बारे में बता रहा हूँ. इसको set करने के बाद आपका domain एक ही (यानि www या www के बिना) search engine में दिखेगा. इसको set करना बहुत आसान है. आप हमारे साथ इन steps को follow करें. इससे पहले में आपको preferred domain setup करने के बारे में बताऊँ में आपको एक जरुरी सुचना देना चाहूँगा की आपका blog google search console में www और बिना www की verified होना चाहिए।

Step 1: सबसे पहले Google Console में Login करें.

  1. अब अपने blog link पर click करें.

    Step 2:

    1. Sitting icon पर click कीजिए.
    2. Site sittings पर click कीजिए.

      Step 3:

      1. अब यहाँ आप www या www के बिना जो भी आप domain में use करना चाहते हो उसे select कीजिए.
      2. अब Save पर click कीजिए.

        अब आपका preferred domain setup हो गया होगा. इससे अब search engine को आपके blog को इंडेक्स करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. अगर आपको कोई सवाल करना है तो comment कीजिए और इस post को अपने दोस्तों के साथ social media में share करें

        You May Also Like

        • Blog Ko Yandex Webmaster Me Verify Kaise Kare [Beginners Guide]

          Blog Ko Yandex Webmaster Me Verify Kaise Kare [Beginners Guide]

        • 8 Mistakes Jo Apke Blog ki Traffic Aur SEO ko Low Kar Dega

          8 Mistakes Jo Apke Blog ki Traffic Aur SEO ko Low Kar Dega

        • Google Me Blog Ke Niche Search Box Sitelink Kaise Show Kare

          Google Me Blog Ke Niche Search Box Sitelink Kaise Show Kare

        • Offer: SEO Full Guide in Hindi PDF eBook – Download Free

          Offer: SEO Full Guide in Hindi PDF eBook – Download Free

        About Md Arshad Noor

        हेलो दोस्तों, मेरा नाम मोहम्मद अरशद नूर है. में इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ. यहाँ पर हम ज्यादातर Blogging, Make Money, SEO, WordPress आदि से सम्बंधित Article मिलेगी. आपको हमारी लेख पसंद आती है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।

        COMMENTs ( 3 )

        1. Suresh bukeliya says

          Maine aapke bataye step ko follow kiya par bbahi ho raha

          Site setting par click karne ke baad jab me www wala select karta hu to wo verify karne ko bol raha he

          Jabki meri site Google me verify hai asa kyu bhai koi ideas dijiye

          Reply
          • Md Arshad Noor says

            Aap fir se verify kar lijiye.

            Reply
        2. Niraj Yadav says

          bhai change nahi hua bol raha hai verify karwaaye but kaise verfy hoga ye bhi bata do

          Reply

        Leave a Reply Cancel reply

        Your email address will not be published. Required fields are marked *

        Please do not spam! otherwise your comment will be removed.

        This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

        Useful Articles

        Mahatma Gandhi Ji Ke 200+ Quotes And Thoughts (Anmol Vichar)

        Successful Hone Liye 15 Chize Karna Chhodo

        Site Me Adsense Ads Ko Fast Loading Kaise Kare [101% Working Trick]

        WordPress Me Gravatar Cache Enable Karke Fast Loading Banaye

        10+ Karan Jisse Visitor Apke Blog Jana Pasand Nahi karte

        WordPress Site Slow Hone Ki 10 Biggest Karan (Reasons)

        Security Ke Liye WordPress Login URL Me Key Aur Value Kaise Add Kare

        Backlinks Pane ke liye 20 Best Ways.

        Quora Se Blog Ki Traffic Kaise Badhaye? 5 Tips

        Old Blog Post Update Q Kare? Old Post Update Karne Ki 8 Tips

        JetPack Social Sharing Buttons Ko Stylish Aur Colorful Kaise Banaye

        Windows 10 Me Screen Password Lock Setup Ya Change Kaise Kare

        Strong & Secure Password Kaise Banaye With Password Generator Tool

        About Us

        mdarshadnoorहेल्लो दोस्तों, मेरा नाम मोहम्मद अरशद नूर है. में अररिया, बिहार का रहने वाला हूँ. मुझे नयी चीजें सीखना-सिखाना बहुत पसंद है. में पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग के फील्ड में हूँ. इस ब्लॉग में आपको ब्लॉगिंग और इन्टरनेट से सम्बन्धित जानकारी मिलेगी.

        SUBSCRIBE OUR NEWSLATTER

        हमारे ब्लॉग के रेगुलर विजिटर हो तो अभी Subscribe कर लीजिए ताकि आप हमारे नए पोस्ट को सबसे पहले पढ़ पाएँ!

        Posts for WP Users:

        WordPress Theme Select Karne Se Pahle 8 Chize Consider Kare

        WordPress Blog Me Font Awesome Add Karne Ke 5 Easy Methods

        Cornerstone Content Kya Hai? Cornerstone Content Kaise Likhte Hai?

        Security Ke Liye WordPress Login URL Me Key Aur Value Kaise Add Kare

        Kisi Hosting Provider Se Hosting Kharidne Se Pahle 10 Sawal Puchhe

        More Posts from this Category

        Recommended For You

        Blog Ki HeatMap Banane Ke Liye 5 Free Plugins

        Google AMP Use Karne Ke Pros And Cons (Fayde Aur Nuksan)

        Viral Blog Post Likhne Ke Liye 6 Secrets

        Godaddy Domain Ko Hoatgator Hosting Par Point Kaise Kare

        Blogger Me Multiple Authors Ko Kaise Add Kare

        WordPress Me Email Se Login Karna Disable Kaise Kare [2 Mthods]

        Blogspot Blog me Search Box Kaise Add kare

        Virtual Reality क्या है? और कैसे काम करता है?

        Facebook Profile Me Custom URL Kaise Setup Kare – [Beginner Guide]

        Copyright © 2021 - All rights reserved.AboutContactSitemapDisclaimer