BloggingHindi - Blogging Aur Internet Ki Sabhi Jankari

  • About Us
  • Contact Us
  • Blogging
  • WordPress
  • SEO

Google Ke Top 10 Real-Time Result Future – Jo Apke Liye Useful Hogi

Last Updated on April 20, 2021 by Md Arshad Noor Leave a Comment

Content Summary

  • Google Searching के top 10 Real time result Future:
        • Search Exact Time of anyplace in the world:
        • Get real time Weather update:
        • Easy Conversion of Currencies with Real-Time Exchange Rates:
        • Get Real-Time Flight Updates and Schedules:
        • Know Real Time Movie on Your City Theater:
        • Know Sunrise & Sunset Time of your City:
        • Know The Actors & Actresses Of Any Movie:
        • Know Distance Between One to Another city:
        • Know your City Train Time:
        • Know Your IP Address:

दुनिया में बहुत कम ही लोग ऐसे हैं जो Google के बारे में नही जानते हैं. आज internet को use करना इतना आसान हो गया है, जिसका सबसे बड़ा credit Google को ही जाता है. यदि आप एक internet user को तो आप Google में definitely Search किये ही होंगे. इसीलिए हम इस post में आपको Google के Real time result ले बारे में बता रहे हैं और 6 real time result के बारे में भी बताएँगे. जिन्हें जान कर आप अपने समय को भी काफी save कर सकते हो।

Google ke top 10 real time result jo online kaam ko easy bana dega.
हम सभी को पता है की internet पर बहुत सारे search engines हैं लेकिन Google सबसे ज्यादा popular search engine है. यह most popular search engine इसलिए है, क्योकि इन्होंने बहुत ही कम समय में लोगो के दिल में जगह बना लिया और most trusted search engine बन गया. Google सिर्फ search engine ही नहीं बल्कि इसके बहुत सारे services भी हैं जो आप free में use कर सकते हो. अभी के समय में बच्चे से बूढ़े तक अपने problem का solution गूगल से पता करते हैं और शायद ही कोई ऐसा internet user होगा जो Google से अनजान है.

Google दिन प्रतिदिन और भी ज्यादा better और useful बनते जा रहा है. Google team regular work करते रहता है. जिसके कारण धीरे धीरे यह और ज्यादा better और trusted Network बनते जा रहा है. इसके सभी services regular update होते रहते हैं और सबसे हैरानी की बात तो ये है की यह day by day नए नए futures and services को launch करते रहता है. अभी के time में Google हम Indian के लिए बहुत कुछ कर रहा है और हिंदी भाषा को अपने search engine में डालकर Hindi searching को बढ़ावा दे रहा है. अब यह भी समय आने वाला है की जब आप India से Google में English में search करोगे तो search results में 60% से अधिक result हिंदी भाषा का ही होगा. Google आपके location को ट्रेस करेगा और फिर उस location का official language जो होगा, उसका result ज्यादा दिखायेगा.

Google बहुत smart है और यदि आप यह सोच रहे हैं की आप अपने phone में internet use करते हो और आप Google से छुप कर हो तो यह आपकी बेवकूफी है. क्योकि जब भी आप अपने phone में internet enable करके कुछ changes करते हो तो इसका record भी Google के पास चला जाता है. गूगल आपकी history को बता सकता है, इसके लिए www.google.com/history में visit करें.

आपको तो यह पता होगा ही की Google के सिर्फ search engine ही नही हैं बल्कि बहुत सारे services हैं. आपको यह जान कर हैरानी होगी की Google की 70% से अधिक कमाई Adsense से होती है. बाकि 30% से कम ही कमाई other सारे services से होते है. आप Google Adsense के बारे में नही जानते हैं तो में आपको बता देता हूँ की Google Adsense एक advertising company है. आप इसके ads को अपने ब्लॉग या Youtube video में दिखाकर पैसे कमा सकते हो।

In this post, हम आज इस post में Google के एक most important future के बारे में बात करने वाले हैं. जिसका नाम है Real time Results future. बहुत से लोग इसके बारे में नही जानते हैं तो में आपको बता देना चाहता हूँ की Real Time Result एक Online Tool की तरह work करती है. जब आप Google में Real time result देखोगे तो वहां पर direct सही answer टॉप पर दिखाया जायेगा. इसे ही Real time results future कहते हैं. Actually, गूगल ने इस future को Twitter से लिया है. अभी तो यह future Bing search engine मे भी add कर दिया गया हैं. But गूगल सबसे better है और आपमे से लगभग लोग Google ही use करते होंगे. So हम आपको निचे कुछ Real time search results future के बारे में बता रहे हैं।

Google Searching के top 10 Real time result Future:

Search Exact Time of anyplace in the world:

Google search engine का यह future वास्तव में मजेदार है. आपको तो पता ही होगा की पुरे world में सिर्फ एक ही time नही चलता है. बल्कि दुनिया के अलग अलग देशों की timezone भी अलग अलग होती है. अभी India में यह time है तो America में कुछ और ही time होगा. यदि आपको किसी भी देश का real time पता करना है तो इसमें आप Google से help ले सकते हो. गूगल आपको किसी भी देश का perfect time अपने real time result में दिखाएगी.
इसके लिए सबसे पहले आप Google search engine में visit करें और search box में Time: Place (यहाँ place के स्थान पर आपको जिस जगह का सही time जानना है वो लिखें) को type कीजिए और Search कीजिए। अब निचे screenshot में आप देख सकते हो की मेने China का real time search किया तो उसका result भी दिखाया जा रहा है।

Get real time Weather update:

पुरे दुनिया में एक जैसा temperature नही होता है. अलग अलग शहरों का वातावरण अलग ही होता है. अगर आपको अपने शहर का weather report रखना है तो वो भी आप direct search engine में देख सकते हो. यह हमें अपने town का real Weather report बताता है. आप एक बार check कीजिए।
यदि आप अपने city का real weather report जानना चाहते हो तो Google में visit कीजिए और search box में आपको Weather: Place (आप place के स्थान पर अपने city का नाम replace करें) को type करना है और आप real time result आप देख सकते हो. निचे screenshot में देख सकते हो की Araria का weather report check किया और इसका सही result दिखा रहा है।

Easy Conversion of Currencies with Real-Time Exchange Rates:

Other countries currencies की exchange rate India में घटते और बढ़ते रहता है. बहुत बार हमें other country currency के exchange rate पता करना होता है. यह काम आप Google के द्वारा भी कर सकते हो. Google हमें किसी भी country का real exchange rate बताता है.
इसके लिए सबसे पहले आप Google में visit कीजिए और search box में इस तरह type करें।

Convert: US$450 to Rupees

हमें 450 डॉलर को Indian currency (Rupee) में convert करना था. अगर आपको कोई और currency को किसी दूसरे currency में convert करना है तो इसके हिसाब से पहले Convert: लिखें, फिर जिसको जिसमे convert करना है वो लिखें।

Get Real-Time Flight Updates and Schedules:

अगर आप एक business man हो और आपको दूसरे countries में regular जाना पड़ता है तो गूगल का यह Future आपके लिए बहुत उपयोगी है. आप Google Real-Time result में यह भी पता कर सकते हो की आपका flight कब कहाँ से कहाँ जयेगा. इसके लिए बहुत ही simple है. अगर आप regular flight में यात्रा करते हो तो आपको आसानी से समझ में आ जयेगा।
इसके लिए आप सबसे पहले Google में visit कीजिए और फिर अपने Flight Number को टाइप करे. (जैसे: XY 123)
जिस तरह आप निचे screenshot में देख पा रहे हो की मेने BA 142 (For British Airways flight 142 from Delhi to London) को type किया है और यहाँ पर उसका exact time दिखा रहा है।

Know Real Time Movie on Your City Theater:

अब आपके city के Theater में कौन सा movie चल रहा है, यह पता करने के लिए आपको वहां जाना होगा. लेकिन यदि आप कोई popular city से हो तो आप घर बैठे बैठे Google से ये जान सकते हो की आपके city के hall में कौन सा movie चल रहा है.
यदि आप जानना चाहते हो की आपके city के theater में कौन सी movie चल रही है तो इसके लिए Google में visit करें और search bar में Movie: City (City के स्थान पर अपने शहर का नाम डाले) और search कीजिए. उसके बाद आप यहाँ पर देख रहे हो की 3 movies का नाम बता रहा है. इसका मतलब की पटना के आस पास Theaters में यही तीन फिल्म्स चल रही है।

Know Sunrise & Sunset Time of your City:

Google का यह एक बहुत ही अच्छा और important future है. क्या आपको पता है की आपके city में सूरज कब उगता है और कब डूबता है? या फिर आप किसी दूसरे city के बारे में जानना चाहते हो की वहां पर कितने समय में sunrise और sunset होता है. तो इसके लिए भी Google Help कर सकता है. आप Google की real-time result में यह जान सकते हो की किस city में कितने बजे sunrise and sunset होता है.
इसके लिए आप सबसे पहले Google में visit कीजिए और फिर search box में यदि आपको sunrise देखना है तो Sunrise in City (City के स्थान पर अपने शहर का नाम add करें) और यदि आपको किसी city का Sunset time देखना है तो search box में Sunset in City (city के स्थान पर अपने city का नाम लिखें) को type करें और search करें. हमने अपने city Araria के बारे में search किया है तो यहाँ पर आप screenshot में देख ही रहे हो।

Know The Actors & Actresses Of Any Movie:

जब हम कोई नयी movie देखते हैं और हमें अच्छा लगता है तो हमें उस movie के Actors और Actresses के बारे में जानने को दिल करता है. यह सभी के साथ होता है, इसीलिए जब आप भी कोई नयी और बढ़िया movie देखते हो और आप उस movie के Actors and Actresses से अनजान हैं तो आपको उसके बारे में जानने का दिल करेगा. यदि आपने कोई ऐसी movie देखी हो, जो आपको बहुत अच्छा लगा और जिसके casts के बारे में आप नही जानते हो तो i sure की आप उनके बारे में जानना चाहोगे. तो इसमें भी Google आपकी help कर सकता है.
अगर आप किसी movie के सभी cast stars के बारे में जानना चाहते हो तो इसके लिए Google में visit करें और search box में Cast: movie name (movie name में उस movie का नाम दीजिए,जिसके actors and actresses के बारे में आपको जानना है) को type करके search करें.
जिस तरह आप निचे screenshot में देख सकते हो की मेने Bahubali 2 के Actors and Actresses को जानने के लिए Cast: Bahubali 2 को लिखकर search किया और result आपके सामने हैं।

Know Distance Between One to Another city:

Google का यह future मेरा favorite है, जिसमे आप किसी भी शहर से दूसरे शहर की दुरी हो जान सकते हो. बहुत बार ऐसा होता है की हम जब कही यात्रा कर रहे होते हैं तो यह पता नही कर पाते हैं की कम से कम कितनी देर में पहुँच पाएंगे तो जब आप Google real time future में difference देखते हो तो वहां map के साथ यह भी बताया जायेगा की कितनी दुरी है, Train से जाने में कितना समय लगेगा, Car से जाने में कितना समय लगेगा और पैदल कितना समय लग सकता है. यह future उनकें लिए बहुत अच्छा है जो की regular journey करते रहते हैं. तो चलिए जानते हैं की इसके लिए क्या करना होगा.
यदि आप एक शहर से दूसरे शहर की दुरी जानना चाहते हैं तो Google में visit करें और search box में Distance: 1st city to 2nd City (1st city स्थान पर पहले वाले city का नाम लिखें और 2nd city में दूसरे city का नाम लिखें) को type करें, फिर search करें।
जिस तरह example के तौर पर आप निचे screenshot में देख सकते हो की मुझे Araria से Mumbai के बिच Distance को जानना है तो हमने Distance: Araria to mumbai एंटर किया है।

Know your City Train Time:

कभी कभी हमारे साथ ऐसा भी होता है की हमें train time के बारे में भी पता नही होता है. अगर आप किसी नए शहर में चले गए हो और आपको यह पता नही है की वहाँ पर किस time में कौन सा train मिलेगा तो इसके लिए भी Google आपकी help कर सकता है. यह उसके लिए बहुत important future है जो ज्यादा तर journey ट्रेन में ही करता है. हम आपको बता रहे हैं की train का समय कैसे पता करें- Google real-time search result के द्वारा।

यदि आप अपने city में train की time date जानना चष्टे हो तो इसके लिए सबसे पहले Google में visit कीजिए और फिर search box में Train: 1st city to 2nd city (यहां 1st city में जहाँ से आपको निकलना है उस शहर का नाम दीजिए और 2nd city में जहाँ आपको जाना है उस city का नाम enter करे) को type करें और search करें.

For example: आप निचे screenshot में देख सकते हो की हमने Train: Araria to Patna टाइप किया है. क्योकि हमें ये पता करना है की किस समय में Train Araria से Patna जायेगी।

Know Your IP Address:

आपको तो IP Address के बारे में पता होगा ही. जब हम Internet use करते हैं तो हमारा एक IP Address होता है. यह बहुत ही important होता है. आप अपने IP address को जान कर उसका उपयोग बहुत से online works में कर सकते हो. Normally, आपको यह पता होगा की हमें अपने IP Address पता करने के लिए Online tool का use कारणअ होता है लेकिन क्या आपको यह पता है की आप Google के द्वारा भी अपने IP Address को पता कर सकते हो. चलिए जानते हैं।
अपने IP Address का पता करने के लिए सबसे पहले Google में visit करें और search box में My IP Address को type करें और सबसे top पर आपका IP Address दिखायेगा।



यह सभी real time result बहुत ही अच्छा है और यह हमें बहुत help कर सकती है. Google का यह सभी future एक tool की तरह ही work करती है. में उम्मीद करता हूँ की आपको यह post अच्छा लगा होगा और अपने काफी enjoy भी किया होगा. तो अगर आपको internet या Blogging से related कोई सवाल पूछना है तो comment कर सकते हो. इस post को social media में share करें।

You May Also Like

  • Image Ko Compress Karke Size Kam Kare – Offline Aur Online Dono Tarike

    Image Ko Compress Karke Size Kam Kare – Offline Aur Online Dono Tarike

  • Google AMP Use Karne Ke Pros And Cons (Fayde Aur Nuksan)

    Google AMP Use Karne Ke Pros And Cons (Fayde Aur Nuksan)

  • 100 Tips Search Engine Optimization Ke Liye – Search Engine Ka King Banne Ke Liye

  • Blogging Aur Internet Ke Bare Me 30 Interesting Facts

    Blogging Aur Internet Ke Bare Me 30 Interesting Facts

About Md Arshad Noor

हेलो दोस्तों, मेरा नाम मोहम्मद अरशद नूर है. में इस ब्लॉग में रेगुलर नई नई आर्टिकल्स लिखता हूँ. यहाँ पर हम ज्यादातर Blogging, Make Money, SEO, WordPress आदि से सम्बंधित Article मिलेगी. आपको हमारी लेख पसंद आती है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर करें। अगर आपको कोई सहायता चाहिए तो कमेंट कीजिए।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Please do not spam! otherwise your comment will be removed.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Useful Articles

Blog me Page navigation kaise add kare

Kisi Hosting Provider Se Hosting Kharidne Se Pahle 10 Sawal Puchhe

Backlinks Kya Hai? Puri Jankari Hindi Me

WordPress Se jQuaru Strings Ko Remove/Fix Kaise Kare

Blog Me Meta Tag with Advanced Future Kaise Add Kare

Adsense se jyada earning karne ke liye 52 Tips

Google Penalty Kya Hai? Google Se Site Ko Penalty Kyo Milti Hai?

Top Bloggers Se 10 Important Blogging Secrets

Blog Ke Categories Me Font Awesome Icon Kaise Kare

WordPress Blog Ke All External Links Ko New Tab Me Open Kaise Kare (Without Plugin)

SEM kya hai? iski puri jankari

Kisi Bhi Blogger Ko Link Exchange Kyu Nahi Karna Chahiye? [5 Reasons]

Blog Ke Owner Hone Ke Nate 5 Kaam Jarur Kare [Important Tips]

About Us

mdarshadnoorहेल्लो दोस्तों, मेरा नाम मोहम्मद अरशद नूर है. में अररिया, बिहार का रहने वाला हूँ. मुझे नयी चीजें सीखना-सिखाना बहुत पसंद है. में पिछले 5 सालों से ब्लॉगिंग के फील्ड में हूँ. इस ब्लॉग में आपको ब्लॉगिंग और इन्टरनेट से सम्बन्धित जानकारी मिलेगी.

SUBSCRIBE OUR NEWSLATTER

हमारे ब्लॉग के रेगुलर विजिटर हो तो अभी Subscribe कर लीजिए ताकि आप हमारे नए पोस्ट को सबसे पहले पढ़ पाएँ!

Posts for WP Users:

WordPress Blog Ke Database Ka Manually Backup Lene Ke 2 Tarike

WordPress.com Serious Blogger Ke Liye Bekar Kyu Hai? 8 Reasons

Contact Form 7 Ke CSS & JS Ko Only Contact Us Page Me Load Kaise Kare

WordPress Site Password Change Ya Reset Karne Ki 6 Methods

WordPress Me Bina Plugin Ke Social Media Sharing Button Kaise Add Kare

More Posts from this Category

Recommended For You

Blog me Google custom Search Engine Kaise Add Kare

Blogging Shuru Karne Se Pahle 5 Baate Jarur Jaan Lijiye

Blogging Ke 10 Important Myths ke Bare Me Apko Pata Hona Chahiye

Blogspot Ke Ye Limits Jo Blogger Users Ko Janna Jaruri Hai

WordPress Comments Se Auto URL Linking Ko Disable Kaise Kare

Guest Post Se Adhik Fayda Uthane Ke Liye 8 Tips

Website Ko User Friendly Banane Ke Liye 5 Secrets

Adsense Account Ko Ban Kyo Karti hai? Top 11 Karan

Adsense Ko Analytics se Connect kaise kare

Copyright © 2021 - All rights reserved.AboutContactSitemapDisclaimer