Disclaimer page kaise banaye aur kyo banayeआज हम इस पोस्ट में जिस topic पर चर्चा करने वाले है वो हमारे blog के लिए बहुत important होता है. इस post में हम आपको Disclaimer page क्या है उसके बारे में बताएँगे की ये हमारे blog के लिए क्यों जरुरी होता है.जब कोई भी blog बनाता है तो वो यही चाहता है की visitors उनके blog को ज्यादा से ज्यादा read करे,उनके बताये गए बात को visitors follow करे. तो इसके लिए आपको Disclaimer page बनाना होगा.Disclaimer page क्या है और यह क्यों जरुरी है. आपके site पर जो visitors आते है तो कभी अपने ये सोचा है की visitors आपसे क्या चाहते हैं. यानि वो इस site के बारे में ये जानना चाहते है की आपके site को क्यों बनाई गयी है और आप किस किस चीज की information इस site में share करते हो, कौन सा Advertising use करते हो,आप जो जानकारी शेयर करते हो वो कहाँ से लेट हो.. इसी तरह visitors के दिमाग में बहुत सारे questions आते होंगे. तो इस सबसे लिपटने का एक अच्छा तरीका यही है की आप एक Disclaimer page बना लीजिए। Disclaimer page से क्या क्या फायदे है.अपने इस page को बहुत से popular blogs में देखा होगा. इसके बहुत सारे benefits है में निचे आपको इसके कुछ benefits बता रहा हूँ. जब आप Adsense जैसे Advertising company के लिए Apply करने जा रहे है तो पहले इस page को बना लीजिए।आपके readers को आपके blog के बारे में अच्छी तरह से मालूम होगा।आपके blog के daily visitors को आपके बारे में थोडा बहुत मालूम तो होता ही है , लेकिन आपके site में जो new visitor आते है तो उन्हें डर भी लगेगा क्योकि आजकल internet में fraud बहुत है. तो इस page आपके site के बारे में होगा तो वो डरेंगे नहीं. Disclaimer page आपके site का एक Proof होता है. ये कोई मजाक नहीं होता है।Disclaimer page कैसे बनाये. अब में आपको step by step Disclaimer page बनाने के बारे में बताऊंगा. आप इसको follow करके आसानी से Disclaimer page बना सकते हो।Step 1:-सबसे पहले आप www.privacypolicyonline.com/disclaimer-generator/ में जाइये। Step 2:-अब इस form को ध्यान से भरिये।Image options:-1.अपने Blog का Title लिखिए।2.यहाँ अपने blog का url address लिखिए।3.यहाँ contact page का link लिखे।4.अपना Email लिखें।5.Email encryption select कीजिए।6.अब Generate disclaimer पर click कीजिए।Step 3:-अब एक page खुलेगा. इसमें कुछ codes होंगे आप ईन्हें copy कर लीजिए। Step 4:-अब blogger.com में login करने के बाद Daisboard में जाइये। Step 6:-अब इस page में आप जो code copy किये थे उसको past कर दीजिए और इसका Title में Disclaimer लिख के इसको publish कर दीजिए। मुझे उम्मीद है की अपको ये post अच्छा लगा होगा. अगर कही दिक्कत हो तो हमे comment में बताये और इस Post को Social media में share करें।.Adsense Revenue increase kaise kareblog ki traffic badhane ke liye tips and tricksGoogle Analytics me Account kaise banaye aur verify kaise kareRobot.txt kya hai aur Blog me ise kaise aur kyo add kare12 SEO terms jinhe apkp follow karna chahiyeSHARE ON SOCIAL MEDIA: Share Tweet +1 Share Pin itRead More Similar of this:―Blog me Text Selection Disable Karke Content Copy Hone Se BachayeAdsense Ko Analytics se Connect kaise kareBlogspot Ke Ye Limits Jo Blogger Users Ko Janna Jaruri HaiGoogle Adwords Keyword Planner ka use Karke Keywords ka Rank Check kaise KareWordPress Database Prefix Change Kaise Kare – Security Ke LiyeAdsense Earning Increase Kaise Kare – 15 Tips and Tricks [Ultimate Guide]Adsense Ads optimization ke liye 10 Important TipsBlogger Blog Me Schema.org Data Kaise Add kare. Google Rich Snippet ke LiyeWordPress Comment Subscription Option Enable Karne Ke 2 Tarike [Methods]Commenting Blog ke liye Kyo jaruri hota hai