Kisi Bhi Blogger ya WordPress Blog Ka Theme/Template Kaise Check Kare

जब भी हम किसी ऐसे blog या website पर जाते हैं जिसका design बहुत अच्छा हो तो हमारे दिमाग में ये ख्याल भी आता है की इस website में कौन सा Template या theme use किया जा रहा है. जिससे की उस template को search करके हम अपने blog को भी awesome look दे सकते हैं. इसीलिए इस post में हम आपको किसी भी wordpress या blogger blog की Theme/Template कैसे check करें.

Kisi bhi blog ka template ya theme kaise check karte hai with multi methods.

अभी लाखों लोग internet पर अपना Blog बना रहे है और हर blog owner ये सोचता है की उसके blog की design अच्छा हो. इसके लिए वह तरह तरह के Searching करते रहते हैं. बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो template को अपने से design करते है. Mostly developer लोग template को simply design करते है जिससे उसका blog fast loading होता है।

मेने internet पर बहुत से ऐसे blogs को देखे है जो blogger platform में है और आप ये नहीं कह पाओगे की वह blog blogger. उसका design WordPress से मिलता जुलता है.
Actually, अगर आपको coding की knowledge है तो आप भी easily अपने Blog को अच्छे से design कर सकते हो।

मेरा blog अभी wordpress पर है. जब मेने wordpress पर new blog बनाया था तो में हर दिन Theme change करते रहता था. मेने लगभग 50 themes को इस blog पर install करके Try किया था लेकिन मुझे बाद में इसका बहुत नुकसान हुआ। इसीलिए मेने genesis theme Buy किया और अभी में अपने blog में Genesis Theme को ही use कर रहा हूँ. Genesis theme बहुत अच्छा है और इसमें बहुत से Futures दिए गए है. यह एक fast loading theme होने के साथ साथ Totally SEO friendly Optimized है. आप भी चाहो तो इस theme को अपने blog पर Use कर सकते हो।

See also  Bloggers Ke 5 Time Wasters Aur Unke Solutions

In this post, में आपको किसी भी blog की Theme या template check करने के बारे में बताने जा रहा हूँ. यहाँ में आपको कई methods से Blog की Template और सभी Method बहुत सरल हैं जिन्हें आप आसानी से follow कर सकते हो।

Blogger Blog की Template कैसे Check करें

अगर कोई Blog blogger में है और वो जो Template use कर रहे हैं अगर आप उसका नाम जानना चाहते हो तो यहाँ simple steps दिए गए है।

Step 1: जिस Blog की template check करना चाहते हो उसको Browser में open करें।

Step 2: अब Source page check करने के लिए CTRL+U का बटन दबाइये।

Note: आप North Cuttकी website में जाकर Blog URL enter करके भी Source Page check कर sakte हो।

Step 3: अब CTRL+F बटन दबा कर ” Blogger Template Style ” को search कीजिए।

  1. अब Blogger Template Style के निचे में आप देख सकते हो की Name: के सामने में template का नाम होगा।।

    WordPress Blog की Theme कैसे check करें

    जिस तरह मेने ऊपर में Blogger Blog की template check करने के बारे में बताया हैं और अब में यहाँ पर WordPress Blog की Theme check करने के बारे में बता रहा हूँ. यहाँ भी में 2 Steps बता रहा हूँ जो आपको सरल लगे उसको follow करें।

    Method 1:

    Step 1: www.wpthemedetector.com की site में जाइये।

    1. जिस blog का theme check करना चाहते हो उसका URL लिखिए।
    2. अब Experience the magic of WPTD! की बटन पर click करें।

      Step 2: अब यहाँ पर देख सकते हो की Blog theme के बारे में लिखा हुआ हैं। में Genesis theme use करता हूँ तो Genesis लिखा हुआ है।

      See also  Keyword Density, Prominence, Proximity Kya Hai? [SEO Guide]

      Method 2:

      Step 1: जिस blog की theme check करना चाहते हो उसको browser में open करें.

      Step 2: अब Source Code के लिए CTRL+U की बटन दबाइये।

      Note: अगर आप चाहो तो northcutt की website में जाकर भी Blog page source check कर सकते हो।

      Step 3: अब CTRL+F का बटन दबा कर wp-content/themes/ को search कीजिए।

      Step 4: अब wp-content/themes/ के बाद जो भी लिखा हुआ होगा वो Theme का ही नाम होगा।

      में उम्मीद करता हूँ की आपको इस post में दी गयी जनकारी आपको समझ में आ गयी होगी. अगर आपको समझ में नहीं आएगी तो comment जरूर करें। अगर ये post अच्छा लगे तो इसको share जरूर करें।

      Like the post?

      Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

      Sharing Is Caring...

      2 thoughts on “Kisi Bhi Blogger ya WordPress Blog Ka Theme/Template Kaise Check Kare”

      Leave a Comment

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      ×