Google Plus Profile Me Custom URL Setup Kaise Kare Hello Friends, आज के इस post में हम बात करने वाले हैं कि Google Plus profile के लिए custom URL setup कैसे करते हैं. हमारे google plus profile की url याद रखने में बहुत परेशानी होती है, इसलिए जब हम custom url set कर लेंगे तो याद रखने में आसानी होगी. इसलिए अगर आपके पास भी Google plus profile है तो इस post को last तक जरूर read करें।Google plus को गूगल कंपनी ने 28 June, 2011 में launch किया था. ये भी facebook, twitter की तरह एक बहुत popular social networking site है. इसमे भी twitter की तरह आप दूसरे लोगों को follow कर सकते हो. इसमे आप लोगों को category vise devide कर सकते हो। अगर आपके पास Google account है तो आप उसके through ही google plus को भी use कर सकते हो. जब आप google plus में first time gmail account से login करेंगे तो आपसे कुछ basic information माँगा जा सकता है।जब आप Google plus account बना लेंगे तो उस समय आपके profile link में बहुत सारे random numbers और letters होंगे. इससे profile url याद रखने में बहुत मुश्किल होगी. हमें बहुत से जगह अपने google plus profile link की जरूरत पड़ती है. ऐसे में यदि हमे profile link याद रहता है तो ज्यादा आसानी होगा।आज हम इस post में इसी के बारे में बताने वाले हैं. अभी कुछ days पहले ही मेने भी अपने google plus profile के लिए custom url setup किया है. बहुत लोगो को इसके बारे में जानकारी नही है तो इसलिए आज हम बात करने वाले हैं कि Google plus में custom profile link setup करने के लिए क्या क्या चाहिए? और setup कैसे करें?Google Plus Profile में Custom URL प्राप्त करने के लिए Rules.अगर आप अपने गूगल प्लस प्रोफाइल के लिए छोटा और याद रखने योग्य URL बनाना चाहते हो तो इसके लिए google team में कुछ rules बनाये हैं. अगर आपका profile इन rules को follow करता है तो आप custom URL प्राप्त कर सकते हो।आपके पास 10 या उससे ज्यादा followers होने चाहिए।आपका google plus profile कम से कम 30 दिन का होना चाहिए।आपका profile photo होना चाहिए।आपका account Good standing में होना चाहिए।अभी बस ये चार rules हैं. इसके अलावा आपका profile name भी unique होना चाहिए. अगर आप इन सभी का पालन करते हो तो आप custom url claim कर सकते हो. इसके लिए भी हम आपको नीचे step by step बता रहे हैं. चलिए जानते हैं।Google Plus Profile में Custom URL setup कैसे करें?Step 1: सबसे पहले Google plus में Login करें।अब यहाँ “We’ve preapproved some custom URLs for your profile, including:” लिखा होगा, उसके नीचे CLAIM URL पर click करें।Step 2:इसको select करके आप अपने profile name वाली URL claim कर सकते हो. जैसे plus.google.com/+YourNameइसे select कर आप URL में अपने name के आगे कोई दूसरा कुछ add कर सकते हो। जैसे plus.google.com/+YourName/YourWordदोनों में किसी एक को select करने के बाद इस box को tick करके privacy and policy को accept कीजिए।अब SAVE URL पर click करें।Step 3: अब एक popup open होगा. इसमे आपको CONFIRM URL पर click करना है।Congratulations! अब आपको अपने google plus profile के लिए custom url मिल गया होगा. अब आप इसे आसानी से याद रख सकते हो. आपको बहुत से जगहों पर इसे share करने की जरूरत पर सकती है। Social Media Use Karne Ke Fayde Aur NuksanJetPack Social Sharing Buttons Ko Stylish Aur Colorful Kaise BanayeWordPress Me HTTP Mixed Content Error Fix Kaise Kare [Step By Step]YouTube Channel Me Custom URL Kaise SetUp Kare [With Screenshots]Guys, I hope की आपको यह article अच्छा लगा होगा. अगर आपको यह helpful लगे तो इसे social media में share जरूर करें।Share thisTwitterFacebookGoogle+Email RELATED TO THIS TOPICSocial Media Use Karne Ke Fayde Aur NuksanSocial Media Me Log 8 Types Ke Blog Post Jyada Pasand Karte HaiFacebook Reaction Buttons Ko WordPress Me Add Kaise KareFacebook Account Block Hone Par Recover Kaise Kare [Full Guide]Social Media Amazing Statistics – 201812 Karan (Reasons) Jisse Facebook Account Block Ya Suppend Hota HaiTwitter Account Ko Secure Kaise RakheViral Blog Post Likhne Ke Liye 6 SecretsFacebook Instant Article Kya Hai? Iske Pros And ConsFacebook Profile Me Custom URL Kaise Setup Kare – [Beginner Guide]
Ravi Saw saysThankd bhai aapke likhne ka andaj hume pasand aaya. Bhai ky aap bata sakte ho ki aapne hone page par custom page sete karne ke liye kya kiya hai ?Reply
Md Arshad Noor saysBro mene php ki help se homepage ke liye alag template create kiya hai aur use css se design kiya hai.Reply
Ravi Sharma saysHello Sir Mai Bhi Ye Hi Theme Use Kar Rhaa hu. Aap Isko Customize krke Design Bhi Kar Sakte Hai.Reply
Gourab Das saysSir ap hamesha badhiya post likhte ho. Main hamesha daily apke readers me se ek hu. Ap age badhte rahna. Aur us tarah se information share karte rahna.Reply
Md Arshad Noor saysBahut bahut shukriya Gourab ji… Isi tarah hamare blog me visit karte rahiye. 🙂Reply
Muskan Rangrez saysबहुत अछि तरीके से समझाया है आपने सर. ओर आपके सभी आर्टिकल बहुत अच्छे है. एक एडसेंस सीपीसी हिंदी पे ज्यादा मिलती है या हिंगलिश भाषा पे.Reply