Apke Youtube Channel Se Kisne Subscribe Kiya Hai? Kaise Pata Kare

कैसे पता करें की आपके YouTube channel को किस किस ने Subscribe किया है? अगर आप एक Youtuber हो तो आप ये जरुर जानना चाहते होंगे की आपके channel को कितने लोगों ने subscribe किया है. तो हम इस post में आपको बताने वाले हैं की अपने Channel subscriber के बारे में कैसे जाने. वैसे तो किसी भी channel के subscriber की संख्या को कोई भी देख सकता है लेकिन हम आपको इस post में आपके Youtube subscriber के Google account के बारे में भी बताया जायेगा. यानि जिस ने आपके channel को subscribe किया है।

Youtube me apne channel ki subscriber kaise check kare get details about YouTube subscriber

सबको पता है की Youtube में video upload करके पैसे कमाया जा सकता है और बहुत से लोग अभी youtube से लाखों की income भी कर रहे हैं. इसमें आपको only video create करके डालना होता है और जब अच्छे views आते हैं तो monetization enable करके adsense से connect करना होता है. जिससे हमारी income होती है. अगर आप इसके बारे में details में जानना चाहते हो तो इसके लिए आप यह post पढ़िए।

अगर आप एक vlogger या youtuber हो तो आपको subscriber के बारे में पता होगा की subscriber सबसे अच्छा तरीका है अपने channel की popularity को बढ़ाने के लिए। जब आपके channel से subscribe करेगा तो जब आप अपने channel में new video डालोगे तो उसकी notification subscriber को मिल जायेगा. जब उसको notification प्राप्त होगा तो वो आपके video को watch करेगा. जब आपके channel में ज्यादा subscriber हो जायेंगे तो जब आप youtube में video डालोगे तो उसमे कम समय में ज्यादा views प्राप्त हो जायेगा।

See also  YouTube se Koi Bhi Video Direct Download Kaise Kare

हर youtuber जानना चाहता होगा की उसके channel को कितने लोगों ने subscribe किया है और किस किस ने subscribe किया है. इसीलिए हम निचे में आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं की Youtube channel से किसने subscribe किया कैसे पता करें। जिससे आप easily अपने channel subscribers की संख्या जान सकते हो।

How to check YouTube Channel Subscribers.

हम आपको निचे कुछ simple steps बता रहे हैं, जिससे आप अपने channel subscribers के बारे में जान सकते हो. अगर आपको समझ में नही आये तो comment करें।

Step 1: सबसे पहले YouTube में जाकर Login करें।

  1. Top right side में अपने profile picture पर click करें।
  2. अब Creator Studio पर click करें।
  3. अब View Channel पर Click करें।

Step 2: अब यहाँ पर आपके Channel Subscriber की संख्या show होगी. अगर आप विस्तार से जानना चाहते हो की किस किस ने आपके channel को subscribe किया है तो इस पर click करें।

Step 3: अब आप इस page में अपने subscriber का list देख सकते हो. यहाँ पर आपके channel से जिसने subscribe किया है, उसका profile भी देख सकते हो। किसी subscriber के बारे में information लेने के लिए उसके name पर click करें।

इस तरह से आप अपने channel के subscriber के बारे में जान सकते हो. इसके अलावा भी कुछ online tools है जो आपके channel को analysis करके उसके बारे में subscriber, viewers etc. की संख्या को बताता है लेकिन आप इस तरीके से अपने subscriber के बारे में information भी प्राप्त कर सकते हो।

See also  YouTube Channel Me Custom URL Kaise SetUp Kare [With Screenshots]

में उम्मीद करता हूँ की आपको यह post अच्छा लगा होगा और इस post की मदद से अपने youtube subscriber को जान गए होंगे। इस post या ब्लॉगिंग से सम्बंधित किसी भी सवाल के लिए comment करें. इस post को social media में share कीजिए।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

5 thoughts on “Apke Youtube Channel Se Kisne Subscribe Kiya Hai? Kaise Pata Kare”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×