Blogspot Blog me Error 404 Not Found Ko Custom Redirect Kaise Kare

जब कोई browser में हमारे site के post को open करता है तो उसमे अगर थोड़ी भी गलती होती है तो error 404 लिखा हुआ आता है.  इससे visitors को बहुत परेशानी होती है.  आज में आपको इस post में इसी के बारे में बता रहा हूँ की Blogger में error 404 को redirect कैसे करें

Blogger me error 404 not found ko custom redirect kaise kare 2 tarike how to set redirection for 404 page error not found in blogger

अक्सर ऐसा होता है की जब कोई अपने browser में हमारे post का url enter करता है तो कही अगर spelling miss हो जाता है तो Error 404 not found लिखा हुआ आता है. 

New इसके बारे में सही से नहीं जान पता है जिससे उसको इसके नुकसान भी नहीं पता होता है.

अगर आप भी एक new blogger हो तो में आपको ये बता देता हूँ की अगर आपने error 404 को redirect नहीं किया तो इससे आपके visitors को काफी तकलीफ होगी और आपके blog traffic low होती जायेगी.
अगर आप error 404 not found को redirect करते हो तो जब भी कोई visitor अपने browser में गलत post url enter करेगा तो वो redirect हो कर आपके blog के home page पर आ जायेगा।

Blogspot में Error 404 not found को redirect कैसे करें

अब में आपको error 404 को redirect करने के बारे में बता रहा हूँ.  यहाँ 2 तरीके दिए गए हैं. आपको जो अच्छा और आसान लगे उसको follow कर सकते हो।


Method 1:



Step 1: सबसे पहले Blogger में login करें और Blog dashboard में जाइये.

Step 2: 

  1. अब template पर click करें
  2. Edit HTML पर click कीजिए।
See also  Blogger Me Syntax Highlighter Add Karke Post Me Code Kaise Dikhaye

      Step 3: अब निचे दिया हुआ code copy कर लीजिए।

      <b:if cond=’data:blog.pageType == &quot;error_

      page&quot;’>

          Oops! Page does not exist. We are redirecting

      you to home page.

          <meta content=’5;URL=https://blogginghindi.com’

      http-equiv=’refresh’/>

          </b:if>

      • यहाँ blogginghindi.com की जगह में अपने blog का url add करें।

      Step 4: अब यहाँ keyboard में ctrl+f दबा कर <head> को search करें और <head> के निचे copy किया हुआ code past कर दीजिए।


      Method 2:

      Step 1: सबसे पहले निचे दिए गए code copy कर लीजिए।

      Sorry, the page you were looking for in this blog

      does not exist. You will be redirected to

      homepage shortly.

      <script type = “text/javascript”>

      //Blogger 404 Redirect v1.0

      BSPNF_redirect = setTimeout(function() {

      location.pathname= “https://blogginghindi.com/”

      }, 5000);

      </script>

      • Blogginghindi.com की जगह अपने blog का url replace कीजिए।

      Step 2: Blogger में login करें और Blog के dashboard में जाइये।

      1. अब sitting पर click कीजिए।
      2. Search and preferences पर click कीजिए।
      3. अब custom page not found के सामने Edit पर click करें।
      4. अब इस box में copy किये हुए code को paste कर दीजिए और finally save कर दीजिए।
      5. अब Save पर Click कीजिए।

        अब custom 404 redirecting success हो गया है. इसको check करने के लिए browser में अपने blog के किसी post को open करें और उसके url के last में 2-3 words को delete करके open कीजिए।

        I hope आपको ये post अच्छी लगी होगी. अगर आपको Custom 404 redirecting करने में कही दिक्कत आये तो हमें comment करें और इस post को share जरूर करें।

        Like the post?

        Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

        Sharing Is Caring...

        3 thoughts on “Blogspot Blog me Error 404 Not Found Ko Custom Redirect Kaise Kare”

        Leave a Comment

        This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

        ×