आप तो Google Search engine के बारे में जानते ही होंगे. अभी लगभग हर Internet User Google को अच्छी तरह से जानता है। आप भी Google में Search करते होंगे। क्या आपको पता है की आप Google Custom Search engine अपने Blog में Add कर सकते हो और आप Adsense से Connect करके पैसे भी कमा सकते हो। इस Post में हम आपको Google custom Search engine को Blog में Add करने के बारे बताने जा रहे हैं।
अभी तो हर Internet user को Google की जरुरत होती है। ऐसे में अगर आप अपने Blog में Google Custom Search Engine Add कर लोगे तो आपके visitors को बहुत आसानी होगी और अगर आप Adsense से connect कर लोगे तो आप पैसे भी कमा सकते हो।
Google Custom Search Engine Blog में क्यों Add करें
मेने आपको ऊपर में कुछ फायदे इसके बताये है तो आप उससे समझ ही गए होंगे। में आपको निचे में Point से बता रहा हूँ की इसको Blog में Add करने के फायदे बता रहा हूँ।
इससे आपके visitor को आसानी होगी
- आपके Blog की Design भी अच्छी होगी
- आप Adsense से Connect कर के पैसे भी कमा सकते हो।
- आपके Adsense Earning Increase होगी।
- कोई search करेगा तो वहाँ Ads show होंगे अगर उसपर Click करेगा तो आपको Income होगी।
Google custom search engine Blog में कैसे Add करें
तो अब में आपको निचे में Step by step बताने जा रहा हूँ। जिससे आप आसानी से अपने Blog में Search engine Add कर सकते हो। अगर आपको कही परेशानी हो तो हमें comment में बताएं।
Step 1: सबसे पहले Google Search Engine की Site में जाइये।
- अपने Blog का URL Address लिखें
- यहाँ आप चाहें तो दूसरे Blog का भी URL Address Add कर सकते हो।
- यहाँ पर भाषा Select करें
- Search engine का कोई भी नाम लिखें
- अब Create बटन पर Click करें।
Step 2: अब एक New Page Open होगी।
- अब Control panel पर Click करें
Step 3:
- Look and feel पर Click कीजिए।
- अब यहाँ Search engine Style चुने।
- अब Save and Get code पर click करें।
Step 4: अब आप इस Code को copy कर लीजिए
Step 5: अब Blogger में Login करे और Blog के Dashboard में जाइये।
- अब Layout पर Click करें
- अब जहा Add करना चाहते हो वहाँ Add a Gadget पर Click करें
- अब Javascript/HTML पर Click करें ।
Step 6:
- यहाँ Title लिखें
- अब copy किया हुआ Code यहाँ past करें
- अब Save कर दीजिए।
Deepesh says
Sir kya ham railway enquiry ka search box Apne blog me lagaa sakte hai
Md Arshad Noor says
Nahi
rajendar singh says
मेरी साईट सर्च मे नही आ रह हे
Md Arshad Noor says
Site ko Search engine webmaster tool me verify karo.