Alexa rank kaise badhaye 9 important tarike

Alexa Rank के बारे में अब तक काफी पोस्ट कर चूका हूँ। क्योकि ये बहुत Important होता है।और इस पोस्ट में आपको ये बताऊंगा की Alexa Rank कैसे improve करे।

image

Alexa Rank webmaster के लिए क्यों जरुरी है?
बहुत से आदमी तो ये सोचता है की आखिर Alexa Rank Website या Webmaster के लिए क्यों जरुरी है तो इस सवाल का जवाब ये है की Example इंसान की खूबी, उसकी अच्छाई उसकी Emotion उसके बोलने का तरीका से ही पता चलता है न इसी तरह Alexa Rank Website की popularity को बताता है की आपके site कितने Popular है,आपके site में कितने Traffic किस देश से आते है,Visitor Mobile, Laptop, या ios use कर रहे है,आपके site के कितने backlinks है , Global Rank इत्यादि (etc) . इसी हिसाब से आपके site को Rank दिया जाता है।

Alexa Rank Increase कैसे करे।
तो अब हम आपको कुछ मत्वपूर्ण tips बता रहे है जिसको follow करके आप easily Alexa Rank बढ़ा सकते हो।

1)Add Alexa Widget in your website.
हमें Alexa में site को verify करने के बाद Alexa Widget अपने ब्लॉग में add कर लेना चाहिए।इससे हमारे site में जो visitor आते है वो आसानी से widget पर click करके जान सकता है की हमारी site क्यों popular है और भी बहुत कुछ।

2)Add Alexa toolbar in Your browser & ask your visitors to add Alexa toolbar.
आप जो internet use करते हो तो कोई न कोई browser में use करते हो examply -Internet Explorer,Chrome, Mozilla Firefox etc तो इसके लिए Alexa toolbar अत है इसे अपने browser में install कर ले और अपने visitors को भी इसे install करने की सलाह दीजिए क्योकि Alexa सिर्फ उस visitor को count करता है जिसके ब्राउज़र में Alexa toolbar होता है।

3)Commenting & Backlink
दोस्तों backlink के लिए Commenting better है। Alexa rank increase करने के लिए आपको backlink की जरुरत होगी।

4)Post Always Original & Quality.
आपके ब्लॉग में सभी Post Original होना चाहिए और सभी Quality post होना चाहिए। पोस्ट में कम से कम 800 words use कीजिए।

5)It depending on your blogs Traffic.
यह आपके ब्लॉग की traffic पर ज्यादा निर्भर रहता है इसीलिए traffic आपके ब्लॉग में ज्यादा से ज्यादा होना चाहिए ।

6)Publish Post Regular
हमारा ब्लॉग जिस topic पर होता है हम उसी टॉपिक के post करना पड़ता है। तो कही से भी हमें daily post को update करना होता है तभी कोई भी visitor या कोई और regular हमारे ब्लॉग में आते रहेगा।

7)Make your blog fast loading
बहुत से ब्लॉग ऐसे भी है जिसमे post तो बहुत अच्छे है but visitor ज्यादा नहीं आते है why??? क्योकि इसका ब्लॉग का Loading speed fast नहीं है। बहुत ही simple है कोई भी visitor उस site में जाना पसंद नहीं करेगा क्योकि वो बोर हो जाता है। इसीलिए अपने ब्लॉग में कोई simple template use कीजिए।

8)Fix All Broken Links to Improve Alexa Rank
हमारे site में अगर कोई broken link होता है तो Alexa rank में Problem अति है इसी लिए अपने साईट की broken links को fix कर लीजिए। broken link check करने के लिए www.brokenlinkcheck.com/  में जाएँ।

9)Share Content on Social Networks
internet पर बहुत से social sites है।आप कोई popular social sites जैसे facebook,Google+,Twitter etc पर अपने post को शेयर करके भी Rank बढ़ा सकते हो।

मुझे उम्मीद है की मेरी ये Post आपको अच्छा लगा होगा। आपको कही पर Problem हो तो मुझे comment में बताये और इस post को अपने दोस्तों तक social media में share कीजिए।

ये भी पढ़े:-
Adsense Revenue increase kaise kare.
Website ki traffic kaise badhaye Tips and Tricks
○Blog blog ko Alexa me verify kaise kare.
Apne blog me Alexa ki widget kaise add kare
Backlink pane ke liye 20 best tarike
Image ko SEO friendly kaise banaye 10 Tips

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

5 thoughts on “Alexa rank kaise badhaye 9 important tarike”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×