WordPress Me Without Plugin Post Ke Bich Me Ads Kaise Dikhaye

Adsense एक बहुत अच्छी advertising network है और लगभग सभी popular blog में आप Adsense के ads को देखते होंगे. अगर आपका भी Adsense approve हो चूका है और आपका blog wordpress में है तो चलिए आज में आपको Blog post के Middle में ads लगाने के बारे में बता रहा हूँ. जिससे आप अपने blog में बिना किसी plugin के blog में ads दिखा सकते हो।

Wordpress Me Post Ke Bich me Ads Kaise Dikhaye 3 Tarike How to insert ads between posts in WordPress without plugin 3methods

बहुत सारे लोग तो अभी blog इसलिए बनाते हैं जिससे वो पैसे कमा सके. Other किसी तरीके के बारे में जाने या नहीं मगर एडसेंस के बारे में तो जानता ही है. इसीलिए इसमें कोई भी शक नहीं है की हर Blogger को एडसेंस के बारे में पता होता है. कहा जाता है की इसकी सभी futures बहुत अच्छा है but एक future इसमें बहुत बुरा है वो ये की इससे जल्दी किसी को approve नहीं मिलता है और इसमें Account approve पाने के लिए बहुत से लोगों को बहुत पापड़ बेलनी पड़ती है लेकिन बहुत से लोगो को तो Easily approve मिल जाती है.

अगर आप starting में AdSense के बारे में नहीं सोचोगे और आपके Blog पर regularly posts update करते रहोगे तो जब आपके blog में अच्छी traffic आने लगेगी तो AdSense के लिए apply करोगे तो definitely आपका account approve हो जायेगा और हो लोग इसका उल्टा करते है तो आप जानते ही हो की उसका Account disapprove हो जाता है और अगर 5-6 बार apply करने के बावजूद approve नहीं होता है तो AdSense team उसको block भी कर देता है जिसके कारण वो अपने blog में फिर कभी AdSense ads नहीं लगा पाते हैं. इसीलिए में आप सबसे यही कहूँगा की अगर आप अपने ब्लॉग में रोजाना नया और useful post update करते रहते हो तो आज नहीं लेकिन एक न एक दिन तो आपका blog पुरे internet पर अलग होगा.

See also  Adsense Hosted Aur Non-Hosted Account Kya Hai?

In my case, जब मेने अपना first blog बनाया था तो वह Blogger में था और जब मेने 150 post लिखा था तब मेने एडसेंस के लिए अप्लाई किया था तो उस समय मेरा भी अकाउंट approve नहीं हुआ था. इसका कारण यह था की मेरे blog में quality content नहीं था और एक post में लगभग 300 से ज्यादा words नहीं था तो में तभी समझ गया की इससे मेरा online career नहीं बन पायेगा और कुछ time बाद मेने इस blog को launch किया जो अभी आप सब की प्रार्थना से अच्छा ही चल रहा है और में भी फ़िलहाल एडसेंस की ads अपने blog में use कर रहा हूँ.

In this post, में आपको यहाँ पर WordPress ब्लॉग में without plugin ads कैसे लगाते है इसके बारे में बता रहा हूँ. आप तो जानते ही होंगे की WordPress Blog को plugin से कोई भी आसानी से manage कर सकता है तो बहुत सारे लोग इसी कारण से Unlimited और फालतू plugins को install करके रखता है तो में ऐसे भाइयों से कहना चाहूँगा की क्या आपको पता है की useless plugin को install करने से आपके blog में क्या क्या नुकसान हो सकता है.!! में आपको अभी तो पूरी तरह से नहीं बता पाउँगा लेकिन short में बता दूँ की इससे आपके blog की personal data plugin के owner के पास जा सकता है और आपका blog बहुत slow हो सकता है. So में आपसे request करूँगा की plugin सिर्फ जरुरत के हिसाब से ही use करे.

See also  Adsense India Kis Kis Methods Se Paise Bhejte Hai

WordPress Blog में Adsense Ads कैसे दिखाए without any plugin.

बिना प्लगइन के Ads code लगाना बहुत आसान है but इसके थोड़ी risk है. क्योकि coding में अगर थोड़ी सी भी mistake हो जाती है तो blog work करना stop कर देता है. इसीलिए में आपको इससे पहले Blog की Backup लेने को कहूँगा या फिर आप जिस file को edit करने वाले हो उसके codes को copy करके अपने notepad में save कर लीजिए. ताकि बाद में कोई परेशानी होगी तो आप FTP द्वारा file edit करके अपने फिर से reopen कर सकते हो।

यहाँ पर में आपको 2 Methods बता रहा हूँ. दोनों methods में आपको adsense ads code की जरुरत होगी. इसीलिए ads code बना लीजिए. अगर आप नहीं जानते हो तो निचे दिए गए post पढ़िए.

Method 1:

  1. अपने Blog में Login करें और Dashboard ->Appearance ->Editor ->function.php में जाएँ.
  2. अब निचे दिए गए code को copy करके functions.php में paste कर दीजिए.
add_filter( 'the_content', 'qot' );
function qot( $content ) {
if( !is_singular() )
return $content;

$paragraphAfter = 5;
$content = explode ( "</p>", $content );
$new_content = '';
for ( $i = 0; $i < count ( $content ); $i ++ ) {
if ( $i == $paragraphAfter ) {
$new_content .= '<div class="middle-ads">';
$new_content .= 'ADSENSE CODE';
$new_content .= '</div>';
}
$new_content .= $content[$i] . "</p>";
}
return $new_content;
}
  • यहाँ पर ADSENSE CODE की जगह में अपना code paste कीजिए. और ध्यान रहें की space नहीं रखें।
  • यहाँ .middle-ads {margin: 10px 0;} है. आप margin और padding की size change कर सकते हो।

Method 2:

  1. अपने Blog में Login कीजिए और Dashboard ->Appearance ->single.php या index.php में जाएँ.
  2. अब यहाँ CTRL+F को दबा कर < ?php the_content(); ?> को search करें और निचे दिए code को के निचे paste करें.
&lt; ?php
$content = apply_filters('the_content', $post-&gt;post_content);
$content = explode (' ', $content);
$halfway_mark = ceil(count($content) / 2);
$first_half_content = implode(' ', array_slice($content, 0, $halfway_mark));
$second_half_content = implode(' ', array_slice($content, $halfway_mark));
echo $first_half_content.'...'; echo 'ADSENSE CODE';
      echo $second_half_content;
?&gt;
  • ADSENSE CODE की जगह में अपने Ads code replace कर दीजिए.
  • अब Save Changes कीजिए और Blog में visit कीजिए.
See also  Bank Branch Ka SWIFT Code Kaise Pata Kare? (Nahi Hone Par Kya Kare?)

Method 3:

  1. अपने Blog में Login करें और Dashboard ->Appearance ->Editor ->function.php में जाएँ।
  2. अब निचे दिए code को copy करके functions.php में paste कीजिए।
function inject_ad_text_after_n_chars($content) {
  // only do this if post is longer than 1000 characters
  $enable_length = 1000;
  // insert after the first  after 500 characters
  $after_character = 500;
  if (is_single() &amp;&amp; strlen($content) &gt; $enable_length) {
    $before_content = substr($content, 0, $after_character);
    $after_content = substr($content, $after_character);
    $after_content = explode('', $after_content);
    $text = 'ADSENSE CODE';
    array_splice($after_content, 1, 0, $text);
    $after_content = implode('', $after_content);
    return $before_content . $after_content;
  }
  else {
    return $content;
  }
}
add_filter('the_content', 'inject_ad_text_after_n_chars');
  • ADSENSE CODE की जगह में अपने Ads code replace कर दीजिए.
  • अब save changes करके अपने blog में visit करके देखें.

यहाँ पर मेने आपको 3 methods से ads code लगाने के बारे में बताया है. आपको जो method अच्छा लगे उसको try करके देखें. इसमें सभी methods working है और मेने इसको try करके देखा है. इन methods से हम अपने blog में बिना किसी plugin के अपने blog में ads दिखा सकते हो।

में उम्मीद करता हूँ की आपको मेरा यह post पसंद आया होगा. आपको इस post से कैसा लगा हमें जरूर बताये ताकि आने वाले time में हम आपके लिए और भी ज्यादा अच्छा guiding कर सकें। अगर आपको इस post से सम्बंधित कोई सावल है तो comment कीजिए। आप इस post के बारे में अपने दोस्तों और रिलेशन को बताये और इसे social media में share कीजिए।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

2 thoughts on “WordPress Me Without Plugin Post Ke Bich Me Ads Kaise Dikhaye”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×