Feedburner Me “The Feed does not have Subscriptions by Email Enabled” Issue Ko Fix Kaise Kare

ब्लॉग के लिए Feedburner Account बनाने के बाद हमें Email Subscription को enable करना पड़ता है. जबहि कोई हमारे feedburner से subscribe कर पाते हैं. यदि आप अपना feedburner account बना लिए हो और उसमें “The Feed does not have Subscriptions by Email Enabled” error show कर रहा है तो इस post को अच्छे से पढ़ें. हम इस post में आपको इसे fix करने के बारे में बताने वाले हैं।
feedburner me email subscription service ko Enable kaise kare

ब्लॉग में Newsletter का use करना बहुत जरूरी है. यह हमारे पुराने ब्लॉग visitors को फिर से ब्लॉग पर लाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है. यदि आप इसका use करेंगे तो आपके visitors इससे subscribe कर लेंगे और जब आप ब्लॉग में new post publish करेंगे तो इसकी notification अपने आप subscribers की email में चला जायेगा।

Feedburner एक free newsletter service है जो कि गूगल के द्वारा बनाया गया है. इसमे बहुत सारे features हैं, जिससे आप एक pro blogger की तरह email newsletter का उपयोग कर सकते हो. आप इसपर गूगल से sign in करके ब्लॉग को add कर सकते हो और अभी से इसको use करना start कर सकते हो।

अगर आप already इसे use कर रहे हो और आपके feedburner में email subscription service enable नही है तो आपके visitors feedburner से subscribe नही कर पाएंगे. जब कोई आपके feedburner से subscribe करेंगे तो उन्हें “The Feed does not have Subscriptions by Email Enabled” या “The Publisher has deactivated subscription by email” का error show होने लगेगा. ज्यादा जानने के लिए तो नीचे screenshot को भी देख सकते हो।

See also  Blog Content Ki Better Develop Ke Liye Jaruri (Essential) Tips


या

In this post, हम आपको कुछ simple steps बताएंगे, जिससे आप feedburner में “The Feed does not have Subscriptions by Email Enabled” को आसानी से fix कर सकते हो. इसके लिए आपको सिर्फ Email Subscription को activate करना होगा। चलिए अब हम इसके बारे में step by step जानते हैं।

Feedburner में “The Feed does not have Subscriptions by Email Enabled” या ”The Publisher has deactivated subscription by email” issue को fix कैसे करें?

Step 1: सबसे पहले Feedburner में Sign in कीजिए और अपने ब्लॉग की feedburner section में जाएँ।

Step 2:

  1. Publicize पर Click कीजिए.
  2. अब उसके बाद Email Subscriptions पर click करें।
  3. अब नीचे Activate की बटन पर click करें।

अब आपके feedburner में email subscription enable हो चुका है. कोई भी visitor आपके ब्लॉग में feedburner से subscribe कर सकता है. इसमे किसी तरह का कोई error show नही होगा. यदि आपको फिर भी कोई परेशानी हो रही है तो नीचे comment करें. इस post को social में share जरूर करें।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

3 thoughts on “Feedburner Me “The Feed does not have Subscriptions by Email Enabled” Issue Ko Fix Kaise Kare”

  1. Bhai dekho me jo mene html code dala hay feed burner ka vo kaam kar raha hay. But jo dusra newsletter hay vo work nahi kar raha hay

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×