Google AMP Kya Hai? Complete Information Iske Bare Me

Google AMP (Accelerated Mobile Pages) क्या है? हाँ, दोस्तों इस post में हम आपको Google AMP के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं. हालांकि, गूगल ने इसे 2016 में ही introduce किया था. परंतु अभी भी बहुत सारे नए ब्लॉगर इससे अनजान है तो इसलिए हम इस post में उनके लिए full information अच्छे से बताने की कोशिश करेंगे. अगर अभी तक आपको इसके बारे में पता नही चला है तो इस post को last तक ध्यान से पढ़िए।

amp complete guide

आप जानते होंगे कि 60% से अधिक online searches mobile devices से किये जाते हैं. पहले mobile में बहुत कम functions होते थे और computer/laptop में अधिक features होते थे तो इसलिए लोग अपना काम सिर्फ computer से ही कर पाते थे. लेकिन पिछले कुछ सालों में जब से Google Android और Apple जैसी companies ने इनमें काफी बदलाव लाये हैं. अभी के समय मे android phone में computer का 70% functionality मिल जाएगा.

अगर हम simple word में कहें तो इन जिस काम को करने के लिए पहले लोग computer का use करते थे, आज वो mobile से भी कर लेता है. पहले लोग computer/laptop लेकर office जाया करते थे लेकिन अभी ज्यादातर लोग सिर्फ अपना phone लेकर जाते हैं. तो ये बहुत सारे बदलाव आ गए हैं।

70% से भी अधिक internet user इंटरनेट का उपयोग करने के लिए mobile phone का ही use करते हैं. इन्ही को देखते हुए Google आज के date में computer users की तुलना में mobile user पर ज्यादा care कर रहा हैं. इसलिए Google पिछले कुछ सालों में गूगल mobile device के लिए बहुत से features launch कर रहे हैं।

कुछ समय पहले Google ने Mobile-First Index के बारे में introduce करवाया था और उसके बाद Google ने Febuary 2016 में Accelerated Mobile Pages (AMP) को launch किया है. यह एक ऐसा framwork है, जिसके through हम अपने web pages को quickly load कर सकते हैं।

आपको पता है कि गूगल mobile users को ज्यादा response दे रहा है. आप सभी को पता होगा कि हमारे देश मे अभी भी लोग slow internet connection से परेशान रहते हैं. गूगल के according अभी भी उनके 40% से अधिक user slow internet connection से परेशान है. इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए google और twitter मिल कर एक नया project बनाया है. इसके नाम से तो आप वाकिफ है ही.

गूगल ने यह बात बहुत पहले ही clear कर दिया है कि site loading speed गूगल के लिए बहुत अधिक मायने रखता है और यह google ranking factor का important part है. अगर किसी site की loading speed 3-4 second से भी अधिक है तो ज्यादा better नही है लेकिन यदि site या webpage load होने में 5 second या इससे अधिक time लेता है तो Google इसे like नही करता है।

See also  Google Plus Band Hone Se Pahle Sare Data Ko Download Kaise Kare

अगर आपके site की loading speed बहुत slow है तो में आपको highly recommend करूँगा की आप AMP use कीजिए. इससे आपके site की loading speed हो 85% तक ज्यादा faster बना सकता है. आपके site से unnecessary script और content को हटा करके content show करता है।

Google AMP (Accelerated Mobile Pages) क्या है?

AMP या accelerated mobile pages एक ऐसा framwork है जो किसी site या webpage को instantly load load करता है. हमारे अनुसंसाधनों के अनुसार AMP plugin को google और twitter दोनों मिल कर बनाया है।

AMP को बनाने के पीछे Google का सिर्फ ये ही मकसद था कि Mobile pages को quickly load करना। आप open source initiative platform पर visit करके इसके बारे में और भी ज्यादा deeply जान सकते हो।

जब किसी webpage में AMP enabled होते हैं तो वहाँ से unnecessary content और script remove कर दिया जाता है, जिससे webpage fastly load हो सके। इसके अलावा html, Javascript, CSS codes को minify कर दिया जाता है.

जब आप ब्लॉग में AMP enable करेंगे तो आपके ब्लॉग की real theme तो होगा ही और amp version के लिए अलग type का simple design theme होगा. इसको use कर करने से पहले ये भी जान लीजिए कि AMP में सिर्फ low quality के script use होते हैं ताकि वो fastly load हो. इसमे javascript का use न के बराबर होता है. इसमे आप किसी stylish javascript widget (e.g popup subscribe box widget) use नही कर सकते हो. इसके अलावा इसमे सिर्फ low quality के css ही use कर पाएंगे।

Accelerated Mobile Pages क्यों use करना चाहिए?

यदि आप ऊपर ठीक से पढ़ लिए हो और AMP क्या है? इसके बारे में ठीक से जान गए हो तो आपको खुद पता हो गया होगा है कि AMP किसके लिए है और इसे क्यों use करना चाहिए. अगर नही समझे तो चलिए details में जानते हैं।

हमने ऊपर ही बताया था के AMP को launch करने के पीछे google का सबसे बड़ा कारण ये था कि webpage को fastly load करके अपने users को instant result दिखा सके. इससे ये साफ साफ पता चलता है कि जिसके ब्लॉग की loading speed slow है उनके लिए AMP बेहद जरूरी है।

See also  Kisi Bhi Blogger ya Wordpress Blog Ka Theme/Template Kaise Check Kare

अगर आपका site 2 second के अंदर load हो जाता है तो आपके लिए amp बहुत जरूरी नही है. लेकिन आप फिर भी use करना चाहेंगे तो अच्छा होगा. अगर आपका site load होने में 2 second से अधिक time लेता है तो AMP use करना बहुत important है.

AMP use करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि site loading speed fast होती है. इससे site पूरी तरह mobile friendly हो जाता है और Mobile-First Index के लिए optimized हो जाता है. Google SERP में amp वाले pages को अच्छी position मिल पाती है।

यदि आप google में regular search करते रहते हो तो आपने भी notice किया होगा कि amp वाले sites को search results pages में अच्छी position पर index किया जाता है. जिस site में amp होती है, google serp में उसके नीचे amp icon show होता है. जिससे इसपर click करने के chances भी बढ़ जाते हैं. Take a look here.

जिस तरह यूजर screenshot को देखकर आपको पता चल गया होगा कि amp users को google ज्यादा response दे रहा है. इसमे schema markup, meta tags और बहुत से seo optimization भी किये होते हैं. जिससे google आपके content को ठीक से समझ पाता है और google featured post में show होने की chances बढ़ जाती है।

Google AMP Work कैसे करता है?

Google AMP का use करके हम किसी webpage को fast कैसे बना सकते है? या AMP work कैसे करता है? इसका जवाब बहुत से लोग जानना चाहते होंगे. इसलिए आपको बता देते हैं कि AMP AMP HTML, the AMP JS library, और the Google AMP Cache के साथ work करता है।

The AMP JavaScript (JS) library में सभी best performance वाले tags, elements ही होते हैं. जो fast load होते हैं और इसके अलावा amp javascript में कुछ custom js भी use किया गया है. AMP HTML में थोड़ा different types के tag बनाये गए हैं. जैसे हम नीचे बता रहे हैं कि…
Normal tag:

<img>

AMP tag:

<amp-img>

Normal tag:

<anim>

AMP tag:

<amp-anim>

Normal Tag:

<video>

AMP Tag:

<amp-video>

जब किसी site में AMP enable होता है तो उसके webpages content Google AMP cache file में store हो जाता है. जब कोई आदमी website की amp version में visit करता है तो google amp cache में stored data दिखाया जाता है।

Google सिर्फ आपके site में content को लेता है बाकी उसमे अपने तरीके से design देकर use AMP में बदलता है. इससे जब भी visitor आपके site मर visit करेगा, google cache में stored data load होगा लेकिन traffic आपके site में ही आएगा।

See also  Guest Post Se Adhik Fayda Uthane Ke Liye 8 Tips

कैसे जाने की Site में AMP enable है?

जब किसी site में amp enable होता है तो उसको पता करना बहुत easy है. अगर आप नही जानते हो तो आपको एक simple trick बता रहा हूँ, जिससे आप किसी भी site का amp version देख सकते हो.

इसके लिए सबसे सरल तरीका है कि webpage या site के URL के last में /amp add करके visit करें. जैसे https://www.example.com/amp

क्या AMP एक Google Ranking Factor है?

नही!
इसका one word में उत्तर यही है कि नही amp search engine ranking factor का part नही है. गूगल के आदमी John Mueller ने कहा है कि amp google की ranking factor नही है. उन्होंने कहा कि amp use करने से mobile ranking signal को increase करने में मदद करेगा लेकिन यह search ranking factor का हिस्सा नही है।

कुछ लोगों का सवाल ये भी होगा कि जब mobile से search करते हैं तो amp वाले pages 1st page के सबसे top पर क्यों आते हैं? तो इसका उत्तर clear है कि amp use करने से mobile ranking signal increase होता है और इसके कारण mobile में top position पर index होता है।

WordPress User AMP कैसे enable कर सकता है?

अब finally, हम जान लेते हैं कि wordpress में amp कैसे enable कर सकते हैं? WordPress में amp use करना बहुत आसान है. इसके लिए आपको plugin का use करना होगा।

WordPress में manually amp enable नही कर सकते हो लेकिन plugin के द्वारा easily कर सकते हो. इसके लिए आप official AMP plugin page use कर सकते हो. इस plugin को setup करना भी बहुत easy है. यदि आप नही जानते हो तो थोड़ा wait कीजिए. हम बहुत जल्द ही इसके बारे में भी post लिखने वाले हैं।

Final Thoughts,
अब आपको AMP के बारे में complete information पता चल गया होगा. हम आपको आने वाले समय मे amp के बारे में और भी information देंगे. अगर आपने अभी तक हमारे ब्लॉग की newsletter से subscribe नही किया है तो अभी कर लीजिए. ताकि जब हम नए post publish करेंगे तो आपको पता चल जाएगा।


उम्मीद है आपको यह post पढ़ने के बाद अच्छा लगा होगा. इससे सम्बंधित सवाल पूछने के लिए comment कीजिए. अगर आपको post अच्छा लगा तो इसे दोस्तों के साथ share करके बताएं।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

2 thoughts on “Google AMP Kya Hai? Complete Information Iske Bare Me”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×