6 Tarike Jisse Blog me Without SEO Ke Traffic Increase kiya Ja Sakta Hai

इसमें कोई Doubt नहीं है की Blog की traffic बढ़ाने के लिए SEO यानि Search Engine Optimizing सबसे Better Way में से एक है। अगर आपका SEO कमजोर है तो आप दूसरे तरीके से भी अपने Blog पर High Traffic ला सकते हो। जी हाँ दोस्तों ये बिल्कुल संभव है!   कैसे संभव है ये Post पढ़ने के बाद जान जाओगे।

Blog me SEO ke bina traffic increase kaise kare 6 tarike. 6 ways to in blog traffic without SEO.
अभी बहुत से Blog ऐसे है जिनके SEO बहुत ज्यादा कमजोर है। ऐसे में अगर वो अपने Blog की traffic बढ़ाना चाहे तो वो Blog की Traffic को बढ़ा सकता हैं। आप अपने Blog की Traffic SEO के अलावा और भी बहुत सारे तरीके से बढ़ा सकते हो। अगर आप इन तरीकों से अपने Blog की traffic बढ़ाओगे तो आपको मेहनत भी इसमें ज्यादा नहीं लगेगा।
देखा जाए तो SEO में बहुत सारे Terms होते हैं जिनको बहुत से Blogger Follow नहीं कर पाता है। अगर आप अपने Blog को SEO Friendly बनाना चाहते हो तो इसमें आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरुरत होगी। So आप चाहे तो Quickly अपने Blog की Traffic कोई Other ways से Increase कर सकते हो।

अगर आप SEO के Rules को follow करते हो तो बहुत जल्दी से आपके Blog की Traffic Increase नहीं होगा।  आपके Blog की traffic धीरे धीरे Increase होगी। 

         In my case, SEO is Best way to Get Traffic But if you want increase your Blog’s traffic Quickly then You can choose the way that is given below.

How to increase Traffic of your Blog without SEO in Hindi

अब में आपको निचे में कुछ तरीका बता रहा हूँ जिनको Follow करके आप जल्दी ही अपने Blog की traffic increase कर सकते हो। अगर आपको निचे दिए गए तरीके पसंद आये तो Post को Share जरूर करें।

Social Media

मेरा ये मानना है की Blog की Traffic बढ़ने के लिए SEO के बाद Social Media एक बहुत ही बढ़िया way है। अभी आप सब में से लगभग हर किसी को Social Networks के बारे में जानते होंगे।

See also  Blog Post Me PDF Ya Other File Ko Kaise Embed Kare

           Social Media की मदद से आप अपने Business को आसानी से Promote कर सकते हो। अभी बहुत से लोग Social media की help से  अपने Blog में हर दिन लाखो Visitors लाते है। आप भी चाहो तो अपने Blog में इसकी help से बहुत ही कम समय में अपने Blog पर High traffic ला सकते हो।

            आपको अगर Social Media से ज्यादा traffic अपने Blog पर लाने हैं तो इसके लिए सबसे पहले Popular Social Networks जैसे की Facebook,Whatsapp,Twitter, Google Plus, Pinterest, Linked in  में अपना Account बनाये और वहां पर अपना एक अलग Valuable पहचान बनाये जिससे हर कोई आपको Follow करना चाहे और जब भी अपने Blog में Post Update करोगे तो उसको Social Media में Share करें इससे आपके Friends को Notification मिल जाएगा और वो आपके Blog में Visit करेगा। साथ ही साथ अपने Blog में एक बढ़िया और Simple Design का Social Share Button Add कर लीजिए और Post जब भी लिखो तो Last में अपने visitors को Share करने की अनुमति दीजिए।

Community

अगर आप एक Blogger हो तो आपको community के बारे में पता तो जरूर होगा।  Community में लोग सवाल जवाब करते है। अगर आपको कही पर Problem हो तो आप community में सवाल कर सकते हो और अगर आपको Community में किसी सवाल का जवाब पता है तो आप वहाँ पर जवाब दे सकते हो. अगर community में जो सवाल होगा आप उसके बारे में अपने Blog में Post लिखे हो तो आप Post का Link भी Add कर सकते हो। Internet पर पर बहुत सारे Community है. 

See also  Google Rank Brain Kya Hai? [All FAQ About Rank Brain]
Guest Posting

Guest Posting बहुत ही अच्छा तरीका है free में और जल्दी से Blog की traffic बढ़ाने के लिए। आप अपने Blog में भी Guest Posting Accept करना Start कर सकते हो और दूसरे Blog में Guest Posting कर सकते हो।

       Guest Post केवल Popular और अपने Blog से Related Niche के Blog में करना चाहिए। अभी internet पर बहुत से High traffic वाले Blogs है। आप इनमे जब भी Post करोगे तो अपने बारे में और Blog के Blog के बारे में जरूर लिखें। इससे अगर आपका Guest Post Readers को पसंद आएगा तो वो आपके Site में visit जरूर करेगा।

Commenting

जी हाँ दोस्तों Commenting भी बहुत अच्छा तरीका में से एक है। लोग  आपके Comment को देख कर भी आपको अच्छे से जान जायेंगे। 

        Comment करने के लिए आप किसी Popular और अपने Site से Related जानकारी share करने वाले Blog में ही करें।  

        अगर आप commenting से अपने Blog की traffic बढ़ाना चाहते हो तो इसके लिए सबसे पहले Gravatar में अपना एक अच्छा फ़ोटो Upload करे और Comment में पूरी तरह से clear और effective words का Use करें जिससे किसी को भी नजर पड़ने पर वो आपके बारे में और ज्यादा जानना चाहेगा।

       

Online Advertising

ये तरीका अपने Online business को जल्दी से Promote करने के लिए No 1 है। हालाँकि आपको Online Advertising के लिए कुछ पैसे खर्च करने पढ़ेंगे। लेकिन इससे आपको 100% better मिलेगा। 

ज्यादा तर online companies अपने Business को Promote करने के लिए Online Advertising का ही सहारा लेते है। 

          आप भी इसकी Help से अपने Blog को Promote कर सकते हो।  अगर आप Online Advertising Use करना चाहते हो तो Google Adword और Facebook जैसे Companies में ही Advertising करे। अगर आप Adsense Publisher हो तो आपके लिए Facebook Advertising अच्छा रहेगा. क्योकि Adsense सिर्फ Facebook Advertising को ही Allow करता है इसके अलावा आप Other Advertising company का Use करोगे तो आप Adsense Use नहीं कर पाओगे। 

See also  Off Page SEO Optimization Karke Blog ki Traffic High Kare 10+ Tips

         अगर आप Advertising के लिए Google Adword use करोगे तो Google में जब कोई आपके site से related keyword Search करेगा तो search result में आपका site Top पर Show होगा और आप आप ज्यादा पैसे खर्च करोगे तो आपका site विभिन्न websites जो की Google Adsense Use करता है वहां भी Show होगा।

Email Marketing

Email Marketing के बारे में आप जानते होंगे। ये भी आपके Blog की Traffic को बढ़ाने में बहुत ज्यादा help करेगा। में आपको Suggest करूँगा की आप अपने Blog में Feedburner का इस्तेमाल कीजिए. क्योकि ये free है और इसमें Futures भी बहुत सारे है। अपने visitors को Feedburner से Subscribe करने को कहिये। इससे जितना ज्यादा Visitors आपके feedburner से subscribe करेंगे आपको Results भी उतने ही better मिलेंगे।

इससे जब भी आप अपने Blog में नया Post Update करोगे तो आपके Subscribers को Automatic Email द्वारा Notification मिल जायेंगे। इससे वो आपके site में post पढ़ने के लिए Visit करेंगे। ये बहुत ही अच्छा तरीका।

Final :»

इनमे से आपको जो तरीका अच्छा लगे आप उसे follow करो और पूरी मेहनत से follow करो। पहले ही घबराना नहीं है इसका Result हो सकता है कुछ time बाद मिले।  आप इन तरीकों से आसानी से SEO के बिना अपने Blog की traffic को बढ़ा सकते हो और वो भी बहुत ही कम समय में।

अगर मेरी ये मेहनत आपको पसंद आयी है तो please!!! आप एक मिनट का समय देकर इसे Social Media में share करें।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

1 thought on “6 Tarike Jisse Blog me Without SEO Ke Traffic Increase kiya Ja Sakta Hai”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×