Affiliate Program Ko Join Karne Se Pahle Kin Kin Bato ko Dhyan Me Rakhe

हम अपने ब्लॉग से बहुत से तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. लेकिन इनके बारे में सभी को पता नहीं होता है और इसी कारण से वो ये सोचते हैं की हम Blog से AdSense द्वारा ही पैसे कमा सकते हैं. अगर आपको भी अपना ब्लॉग है तो आप AdSense के साथ साथ Affiliate marketing से भी पैसे कमा सकते हो. आज हम इस Post में आपको ये बताने जा रहे है की Affiliate program join करने से पहले किन किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए।

Affiliate program ko join karne se pahle 5 baatr yaad rakhe

Affiliate एक बहुत अच्छा तरीका है ब्लॉग से extra income करने के लिए. यदि कोई इसमें success हो जाती है तो वो Adsense से ज्यादा पैसे एफिलिएट से कमा सकता है. इसमें कोई भी join कर सकता है लेकिन join करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना होता है. बहुत नए ब्लॉगर इन्हीं बातों को ध्यान में नहीं रखता है. जिससे वो Affiliate से ज्यादा पैसे कमाने में सफल नहीं हो पाता है.

Affiliate से अभी Indian blogger भी लाखों पैसे कमा रहे हैं. India में भी लाखों companies हैं जो अभी Online Advertising की तरफ बढ़ते जा रहे हैं. कुछ Online company भी हैं जो की Affiliate program offer करता है. Affiliate program के लिए आपके पास अपना Blog होना चाहिए और इसके अलावा आप referral से भी पैसे कमा सकते हो। इसको join करने के बाद आपको Link या Banner दिया जायेगा और जब आप उसको आपके ब्लॉग में add करोगे तो जब कोई उस पर click करके buy करेगा तो आपको Commission मिलेगा।

In this post, हम बात करने वाले है की Affliate क्या होता है? और इसको Join करनेवसे पहले किन किन बातों को ध्यान में रखना होता है. यदि Affiliate program join करते वक़्त इन सभी बातों को ध्यान में रखोगे तो जितना आप Adsense से कमाते हो उससे कई ज्यादा कमा सकते हो। तो चलिए हम निचे में अच्छे से इसके बारे में जानते हैं।

Affiliate program क्या होता है?

Affiliate online पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है. जिस तरह Adsense के Ads पर जब कोई click करता है तो हमारी income होती है. लेकिन इसमें जब कोई Ad/Banner पर Click करके कोई product खरीदता है तो उससे हमें commission मिलती है. Internet पर हजारों companies affiliate program offer करता है. जैसे की Flipkart एक बहुत बड़ी online shopping company है और ये affiliate program offer करता है. जब आप Flipkart की एफिलिएट में ज्वाइन हो जाओगे और आप इसकी Banner अपने Blog पर लगाओगे तो जब कोई आपके ब्लॉग की उस banner पर click करके flipkart से कोई product ख़रीदेगा तो आपको commission मिलेगा।
इसी तरह online जितने भी popular company है वो सभी Affiliate program ऑफर करता है। अपने ब्लॉग की niche के हिसाब से ही एफिलिएट को join कीजिए. इससे आप इससे लाखों रुपया कमा सकते हो।

See also  Blogging Niche Ke Blog Ke Liye Top 10 Affiliate Programs

Affiliate Program Join करने से पहले 5 जरुरी बाते जानिए।

किसी भी काम को करने से पहले हमें उसके बारे में अच्छी जनकारी प्राप्त करना बहुत जरुरी होता है. इसी तरह किसी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने से पहले कुछ जरुरी बाते जानना चाहिए. जब आप इन बातों को जान लेंगे तो आपको इस field में बहुत कम ही problems होंगी. हम इन्हीं बातो को निचे बता रहे है.

Affiliate is According to Niche

ब्लॉगर सबसे बड़ी गलती इसी में कर देते हैं जिससे की वो ज्यादा Sales नहीं कर पाते हैं. जिस तरह हम अपने ब्लॉग में Niche से हिसाब से posts डालते हैं. उसी तरह हमें niche के हिसाब से ही Affiliate program को join करना होगा. बहुत सारे company है लेकिन अलग अलग category के होते हैं.

जैसे की अगर हमारा ब्लॉग Blogging की Niche में है तो हमें Hosting की Affiliate join करना चाहिए. Hosting category में जैसे की Hostgator, BlueHost, Godaddy का Affiliate program को हमे Join करना होगा. इसी तरह अगर आपका ब्लॉग Fashion से related है तो Flipkart, Amazon जैसे companies का affiliate join कर सकते हो.

अगर हमारा ब्लॉग Fashion से related है तो हम Hosting का Affiliate नहीं join कर सकते है. क्योकि जब हमारा ब्लॉग फैशन से सम्बंधित होगा तो हमारे ब्लॉग में visitor भी उसी प्रकार के आएंगे. उसमे कोई ऐसा visitor नहीं आएगा तो की Hosting खरीदना चाहता है. इसीलिए अपने Blog की Niche के हिसाब से ही Affiliate join करे।

Commission

Internet पर बहुत सारे companies है जो की Affiliate program का offer करता है. आप तो ये जानते ही होंगे की हिंदी ब्लॉग में ज्यादा Affiliate sales नहीं हो पाती है. इसीलिए अलग अलग company per sale का अलग अलग commission देती है. जब किसी product की कीमत 100 रुपया होती है और हमे उसके 20% commission मिलती है तो हमें 20 रुपया मिलेगा.
इसी तरह आप जितना ज्यादा price की product को sale करोगे तो आपको उतना ही ज्यादा income होगी. किसी Affiliate program को join करते time ये जरूर जान लेना चाहिए की वहाँ पर per sale के कितने commission मिलते हैं. कही पर 20% तो कही 25% इसी तरह की कमीशन मिलती है.

See also  Affiliate Link Cloaking Kya Hai. Bina Plugin Ke Affiliate Link Cloak Kaise Kare.

Payment Method

बहुत सारी एफिलिएट कंपनी ऐसी होती है जो की Sale commission तो ज्यादा देते हैं लेकिन वह PayOut का method बेकार रखता है. जिससे हम हमारा कमाया हुआ पैसे भी नहीं ले पाते हैं. तो इसीलिए आपको Payment लेने का method जान लेना चाहिए. इसमें साथ ये भी जानना जरुरी है की कितने रूपये होने पर Payout होगा. कोई कोई कंपनी बहुत पैसे होने पर payout करती है और कोई company 50$ में भी कर देती है.
अभी ज्यादा तर popular companies Direct Payment को offer कर है और इससे पैसे direct बैंक account में भेज देता है. जब कोई भी Affiliate program को join करते हो तो उसके privacy and policy की page को अच्छे से read कर लीजिए. इसमें लिखा होगा की Payment किस किस Methods से मिलेंगे।

Affiliate Tools and support

कोई भी काम में अगर हम नया होते हैं तो उसमे sometime परेशानी भी आती है. बहुत सारे परेशानियो को तो हम खुद ही solve कर कर लेते हैं. लेकिन बहुत बार कोई ऐसा परेशानी भी आ जाता है जो हमारे समझ से बाहर होता है तो इसके लिए किसी expert की जरुरत होती है. इसी तरह हमें affiliate program में भी परेशानी होती है. तो इसके लिए Tools and support का होना जरुरी होता है.
जब कोई company affiliate Tools को offer करता है तो manage करने में हमें बहुत आसानी हो जाती है. और जब कोई company में supporting की सुविधा offer करती है तो इससे जब भी हमें problem होती है तो हमे ज्यादा टेंशन नहीं लेना पड़ता है.
जब Affiliate join करते है तो इसको जरूर check कर लीजिए की वहां पर supporting के लिए Call, Email, Forum etc. का सुविधा उपलब्ध है या नहीं।

See also  Blogging Niche Ke Blog Ke Liye Top 10 Affiliate Programs

Banner Look and Design

Blog की design से ही उसकी professional का पता चल जाता है. ज्यादा तर Developer अपने ब्लॉग में simple design करते है. जिससे उसका ब्लॉग fastly loading हो. क्योकि जिस ब्लॉग की Loading time 5-6 second हो जाती है तो उसकी traffic 50% कम हो जाती है. इसीलिए हमेशा कोशिश ये कीजिए की अपने ब्लॉग को simple ही design करें और उसमे JavaScript का use तो बिल्कुल नहीं करे।
जब हम किसी ब्लॉग में visit करते है तो उसमे अच्छा image या banner होता है तो उसपर click करने को दिल करता है. जब हमारे Affiliate program की banner या link अच्छा से designed होता है तो उसपर ज्यादा clicks और sales होता है. जब किसी एफिलिएट को ज्वाइन करते हो तो वहाँ पर बैनर का design देख लीजिए. जब banner का design अच्छा नहीं होगा तो अपने से banner design करके उसको अपने ब्लॉग में upload करके referral link को HTML में insert करें. इससे आपको better result मिलेगा।


इन सभी बातों को हमें ध्यान में रखना बहुत जरुरी होता है जब हम affiliate program को join करते हैं. जब हमें इन सभी बातों के बारे में पता होगा तो हम बाद में परेशान नहीं हो सकते हैं.

में उम्मीद करता हूँ की आपको यह Article पसंद आया होगा. अगर आपको Blogging या Internet से related सवाल पूछना है तो हमें comment में बताइये. अगर यह पोस्ट अच्छा लगे तो इसको social media पर share जरूर करें।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×