WordPress.co vs wordpress.org: kya Difference hai 

Wordpress के बारे में जानते ही होंगे। WordPress आपको  Two types के softwares provide करता है wordpress.com और wordpress.org तो इस post में हम ये जानेंगे की दोनों में difference है। कौन बेहतर है आपके लिए।

WordPress.com vs WordPress.org self hosted kaun behtar hai apke liye how is best in Hindi
अभी ज्यादा तर लोग एक अच्छा website को बनाने के लिए wordpress का ही use करता है। ये और कोई Platform के मुकाबले इसको manage करना easy होता है।और ज्यादा तर लोग इसी बात से confusion में रहता है की wordpress.com and wordpress.org क्या है। इसको जानना बहुत ही जरुरी होता है।

मेने इनमे से दोनों को use किया है. इसके बारे में मुझे अच्छी तरह से मालूम है की कौन किसके लिए better है। अगर मुझे कोई पूछे की में दोनों में से कौन सा recommend करूँगा तो मेरा Answer WordPress.com यानि free wordpress recommend करूँगा क्योंकी new blogger जो wordpress को कभी use नहीं किया है वो पहले इसको use करके wordpress के कुछ futures के बारे में तो जान ही लेंगे जिससे उसको wordpress.org को manage करने में आसानी होगी।

WordPress.com क्या है? 

WordPress.com Automattic के द्वारा Provide किया गया है। इसमें आप अपना blog free में बना सकते हो। जब आप wordpress.com पर blog बनाओगे तो आपको free domain मिलेगा like   site.WordPress.com 

आपका blog wordpress server पे host किया जायेगा।
wordpress.com के futures क्या क्या हैं।

ये perfect platform है उनके लिए जो की अपनी Personal writing host करना चाहता है। लेकिन WordPress.com आपको limited futures देता है. निचे आपको मइ बता रहा हूँ।

  • Third party plug-ins install नहीं कर सकते है।
  • इसमें आपको limited themes मिलेगा. आप themes को upload नहीं कर सकते है.
  • इसमें आपके blog का कोई limit नहीं होगा. मतलब आपका ब्लॉग कभी भी Delete हो सकता है.
  • इसमें आप Adsense जैसे Ad network का Ads को नहीं लगा सकते है.
  • आपको इसमें बहुत ही कम Storage and bandwith मिलेगा।
See also  Website/Blog ka Page Rank Increase kaise kare

इसमे ये साड़ी बुराइयां होने के बावजूद एक बहुत अच्छा future है की wordpress.com में आपके blog को manage करती है, और उसका backup भी रखता है. जिससे अगर आप बाद में hosting लेके wordpres.org पर sift होना चाहोगे तो हो सकते हो।
wordpress.com किसके लिए सही है.

वैसे तो wordpress.com एक free blogging platform है लेकिन यह सबके लिए better नहीं है. तो अब हम आपको बताएँगे की ये किसके लिए perfect है।

  • ये Individuals के लिए अच्छा है जो की अपना personal blog बनाना चाहता है.
  • जो की blog से पैसे नहीं कामना चाहता हो।
  • वह अपनी pictures या personal post के लिए blog बनाना चाहता हो।
  • जो wordpress सीखना चाहता हो।

WordPress.com किसके लिए perfect नहीं है.

  • जो की blog से earnig करना चाहता हो।
  • जो की एक अच्छा design के blog बनाना चाहता हो।
  • कोई Company के लिए perfect नहीं होगा क्योंकी इसमें कोई limit नहीं है की site कब delete हो जायेगा
  • ऐसे लोग जो की fully control (FTP,Custom code,custom plug-ins, etc) करना चाहता हो।

ये details wordpress.com को थी अब में आपको wordpress.org “self hosted” के बारे में निचे details से बता रहा हु. जिससे आप आसानी से समझ सकते हो।

wordpress.org :self hosted 

wordpress.org एक perfect platform है उनके लिए जो की अपना एक small business करना चाहता हो और जो की website से Paise कमाना चाहता हो या फिर e-commerce site बनाना चाहता हो। wordpress.org को use करने के लिए किसी hosting provider से hosting लेना पड़ता है. उसके बाद wordpress की official site से इसकी copy download करना पड़ता है और इसे install करना पड़ता है but hostgator, bluehost, Goddady जैसे hosting provider wordpress one click installation का option देता है. मतलब अगर आप इन तीनो में से किसी भी भी hosting provider से hosting खरीदेंगे तो आपको form download करने की आवश्यकता नहीं होगी।   wordpress.org दुनिया के सबसे popular platform में से एक है. जो दुनिया की 19% websites को Sponsor करती है।

See also  Website Ki Responsiveness Check Karne Ke Liye 5 Online Responsibility Checker Tools

WordPress.org किसके लिए better है.

WordPress.org में website बनाने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे. wordpress.com जो futures Allow नहीं करता है just opposite wordpress.org उस futures को Allow करता है। इसीलिए हम आपको ये बताते है की wordpress.org किसके लिए बढ़िया है।

  • जो की अपने site से paise कमाना चाहता हो।
  • जो की e-commerce site बनाना चाहता हो।
  • जिसे coding नहीं आती है but वह एक अच्छा design का blog बनाना चाहता हो।
  • कोई company के लिए।

WordPress.org  में क्या क्या futures हैं।

wordpress.com में आपको limited futures मिलती है but wordpress.org में आपको बहुत सारे futures मिलते है। इसमें आपका fully control रहता है जिससे आप अपने हिसाब से manage कर सकते हो।में निचे आपको इनके futures के बारे में बता रहा हूँ।

  • आप इसमें themes custom करके आसानी से upload कर सकते हो।
  • इसमें plugins की help से आप blog को बहुत ही आसानी से Manage कर सकते हो।
  • इससे पैसे कमाने के लिए कोई भी Ad, Affiliate Marketing etc. की help से पैसे कमा सकते हो।
  • इसमें आप website को fully control आसानी से कर सकते हो।

I hope आप इस post को पढ़के एक अच्छा website बना सकते हो। किसी भी प्रश्न के लिए comment करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ share करे।
Recommend for you:

  • Adsense account kaise banaye-,Step by step
  • WordPress vs Blogger: Apke liye perfect kaun hai
  • Adsense Invalid click Activity kya hai aur Rokne ke liye 10 Tips
  • Revenue hits kya hai Account kaise banaye
  • white hat vs black hat SEO: kya hai
See also  Kisi Domain Ka Whois Data Check Karke Personal Information Kaise Jaane

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×