Blog me Guest Post Kyo kare Aur Accept kyo kare 5 karan

अगर आप मुझसे ये पूछोगे की “कोई ऐसा Way है जिससे Quickly Blog की Traffic बढ़ाया जा सके” तो मेरा उत्तर ये होगा की 

Guest Post”    !!!

जी हाँ दोस्तों मेरे ख्याल से Guest Posting जल्दी से Blog की Traffic बढ़ाने का No 1 Way में से एक है। अगर आपको Guest Post के बारे में जानना है तो हम आपको इस Post में इसी के बारे में बताएँगे।

Blog me Guest post Accept kyo kare aur kisi bhi Blog me Guest post kyo kare 5 reasons karan Blog me Guest post Publish karne se pahle 5 Points ko check kare

अभी हर कोई चाहता है की उसके Blog में ज्यादा Traffic हो तो वो इसकेलिए Guest Post दूसरे Blog में करते है और अगर कोई Blogger चाहे की उसके Blog में Free का यानि बिना मेहनत किये हुआ Post आये तो वो इसकेलिए Guest Post अपने Blog में Accept करते है तो अगर आपके मन में भी Guest Post करने का या Guest Post Accept करने का ख्याल आये है तो निचे में इसके बारे में पहले Read कर लीजिए फिर Guest Post करना या Accept करना।

Guest Post दूसरे Blog में क्यों करे और इसके फायदे

1_Guest Post Help to Increase Traffic

अगर आप किसी Popular Blog में Guest Post करते हो तो जाहिर है की उस Blog के Visitors आपके Blog की Link पर Click करके आपके Blog में आएंगे।

2_Free Do follow Backlink

Guest Post को दूसरे Blog में करने से आपको Dofollow Backlink भी मिल जाते है. लेकिन आपको Post लिखते Time अपने बारे में , ब्लॉग के बारे में और अपने Blog के Link को Post में Add करना होता है।

3_Free Advertisement of your Blog
See also  Blog Ke Liye Perfect Niche Select Karne Ke Liye 6 Steps

अगर आप किसी Popular Blog में अपने Blog की Advertising करोगे तो वो Minimum 100$ Per Month ले ही लेंगे। अगर आप Guest Post करोगे तो एक तरह से आपकी Blog की Free  Advertisement होगी।

4_Friendship with Other Bloggers

अगर आप किसी के Blog में Guest post करोगे तो Simple सी बात है की उसको आपसे अच्छी दोस्ती हो जायेगी. अगर आपको उसकी Help की जरुरत पड़े तो वो इसमें आपको मदद करने में पीछे नहीं होगा।

5_Increase Earning & PageRank

जैसे की मेने पहले बताया की Guest post आपके Blog की traffic increase करने में Help करेगा , जब आपके Blog की traffic ज्यादा होगी तो ज्यादा Ads Click मिलेंगे जब ज्यादा Ads Clicks मिलेंगे तो आपकी Earning ज्यादा होगी.  Guest post करने पर आपको Dofollow Backlink मिलते है जो की PageRank increase करने में Help करेंगी।

Guest Post Accept करने से क्या क्या फायदे हैं

Free Free Free –

I mean अगर आप Guest Accept करते हो तो आपको Free Article मिलेगी

It Saves Time –

Yes, इससे आपको Time काफी बचेंगे।

Increase Traffic –

इससे आपके Site की Traffic में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी होगी।

Increase Blog Popularity –

इससे आपके Blog की Popularity  दिन प्रतिदिन बढ़ती जायेगी।

Visitors love your Site –

Visitors आपके Site के Fan हो जायेंगे क्योकि उन्हें आपका Site अपने Site जैसा लगेगा।

कुछ Points जिन्हें Guest Post Publish करने से पहले Check करना चाहिए।

हर कोई आपके Blog से प्यार नहीं करते है बल्कि कई ऐसे आदमी ऐसे होते है जो की दूसरों की खुशहाली से जलते है. हर कोई आपको Original Article नहीं देंगे इसीलिए में निचे आपको कुछ Points बता रहा हूँ जिन्हें आपको Guest Post Publish करने से पहले Check करना चाहिए. 

See also  Apni Online Presence Build Karne Ke Liye 5 Bacis Tips
Remove Unnecessary Links –

आपके Blog में Guest Post करने वाले हो सकता है की वो post में 2 से अधिक Link Add कर दें. अगर फालतू Links Add किये हुआ है तो उसको Delete कर दें।

Check Plagiarism –

हो सकता है की Guest Post करने वाले ने Post को कही से Copy करके आपको दिया हो इसीलिए Copyright content को check करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Grammar & Spelling –

Guest Post को Publish करने से पहले Spelling और व्याकरण को अच्छी तरह से Check कर लीजिए।

Use of Words –

सबसे पहले तो में आपको ये कहूँगा की 200 से कम Words के Guest Post को Accept ही ना करे। 

Check the Topic of Post –

आप अपने Blog में जिस Topic के Post लिखते हो उस Topic का Post है या नहीं ये Check कर लें

I hope आपको ये Post अच्छा लगा होगा और इस Post से आपको Guest Post के बारे में Help मिली होगी. तो अगर आपको कही समझ में नहीं आये या दिक्कत हो तो हमें Comment में बताये।

Like the post?

Also read more related articles on BloggingHindi.com Sharing Is Caring.. ♥️

Sharing Is Caring...

2 thoughts on “Blog me Guest Post Kyo kare Aur Accept kyo kare 5 karan”

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

×